ETV Bharat / bharat

कर्नाटक सरकार ने जिला स्टेडियमों में बड़ी स्क्रीन लगाने का सर्कुलर जारी किया, टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं - सभी जिला स्टेडियमों में बड़ी स्क्रीन

कर्नाटक सरकार की युवा अधिकारिता एवं खेल विभाग की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है. जिसमें सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि जिला स्टेडियमों में क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच के सीधे प्रसारण के लिए बड़े स्क्रीन की व्यवस्था की जाये. World Cup final, India vs Australia World Cup Final, Big Screen In All District Stadiums, Watch World Cup Final

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 19, 2023, 9:43 AM IST

Updated : Nov 19, 2023, 10:14 AM IST

बेंगलुरु: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. युवा अधिकारिता एवं खेल विभाग ने राज्य के सभी जिला स्टेडियमों में जनता को मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन प्रणाली उपलब्ध कराने के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि सभी जिलों के जिला स्टेडियमों में मैच के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जाए ताकि जनता और खिलाड़ी इसे बड़ी स्क्रीन पर देख सकें.

इस संबंध में आवश्यक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए तथा यह सुनिश्चित करने के उपाय किये जाने चाहिए कि बड़ी संख्या में जनता मैच देख सके. समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने की भी जानकारी दी गयी है. सीएम सिद्धारमैया ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं. भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा. विराट कोहली ने भी उनके लंबे समय तक खेलने की उम्मीद जताई. हर किसी की तरह मैं भी भारतीयों की जीत का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं. हम गेंदबाजी, बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण सभी विभागों में एक आदर्श टीम हैं. उन्होंने कहा कि ये तय है कि इस बार वर्ल्ड कप भारत आएगा.

डीसीएम डीके शिवकुमार ने भरोसा जताया कि भारतीय टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और विश्व कप जीतने को लेकर आश्वस्त हैं. इससे पहले भी टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था. ये इतिहास खुद को दोहराएगा. उन्होंने कहा कि मैं राज्य सरकार की ओर से शुभकामनाएं देता हूं. युवा अधिकारिता एवं खेल मंत्री बी नागेंद्र ने कहा कि भारतीय क्रिकेटरों ने क्रिकेट विश्व कप में पूरी दुनिया को हमारे देश की ओर गौरवान्वित महसूस कराया है.

ये भी पढ़ें

बेंगलुरु: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. युवा अधिकारिता एवं खेल विभाग ने राज्य के सभी जिला स्टेडियमों में जनता को मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन प्रणाली उपलब्ध कराने के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि सभी जिलों के जिला स्टेडियमों में मैच के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जाए ताकि जनता और खिलाड़ी इसे बड़ी स्क्रीन पर देख सकें.

इस संबंध में आवश्यक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए तथा यह सुनिश्चित करने के उपाय किये जाने चाहिए कि बड़ी संख्या में जनता मैच देख सके. समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने की भी जानकारी दी गयी है. सीएम सिद्धारमैया ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं. भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा. विराट कोहली ने भी उनके लंबे समय तक खेलने की उम्मीद जताई. हर किसी की तरह मैं भी भारतीयों की जीत का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं. हम गेंदबाजी, बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण सभी विभागों में एक आदर्श टीम हैं. उन्होंने कहा कि ये तय है कि इस बार वर्ल्ड कप भारत आएगा.

डीसीएम डीके शिवकुमार ने भरोसा जताया कि भारतीय टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और विश्व कप जीतने को लेकर आश्वस्त हैं. इससे पहले भी टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था. ये इतिहास खुद को दोहराएगा. उन्होंने कहा कि मैं राज्य सरकार की ओर से शुभकामनाएं देता हूं. युवा अधिकारिता एवं खेल मंत्री बी नागेंद्र ने कहा कि भारतीय क्रिकेटरों ने क्रिकेट विश्व कप में पूरी दुनिया को हमारे देश की ओर गौरवान्वित महसूस कराया है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Nov 19, 2023, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.