विजयपुरा: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को डाले जा रहे हैं. वैसे तो राज्य के ज्यादातर जिलों में मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है, लेकिन कुछ जगहों से छुट-पुट हिंसा की खबरें सामने आई हैं. विजयपुरा जिले के बागेवाड़ी तालुक के मसाबिनाला गांव में गुस्साए ग्रामीणों ने वोटिंग मशीनों और वीवीपैट मशीनों को कुचल दिया. ईवीएम मशीन में खराबी थी और मतदान प्रक्रिया स्थगित कर अधिकारी ईवीएम और वीवीपैट को वापस ले जा रहे थे.
जब ग्रामीणों ने देखा कि आरक्षित मशीनें भी ले जाई जा रही हैं, तो उन्होंने इसके बारे में पूछा. लेकिन कर्मचारियों ने इसका ठीक से जवाब नहीं दिया. जानकारी के अनुसार उन्होंने गुस्से में आकर वोटिंग मशीनों को तोड़ दिया और अपना आक्रोश जताया. इसके अलावा ग्रामीणों ने अधिकारियों की गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और स्टाफ के साथ मारपीट करने का भी आरोप है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को काबू में किया.
बल्लारी के मतदान केंद्र पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म: बल्लारी जिले में एक मतदान केंद्र पर 23 वर्षीय महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महिला विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए बल्लारी के कुर्लागिंडी गांव में मतदान केंद्र पर पहुंची थी. आयोग ने बताया कि प्रसव में महिला अधिकारियों व महिला मतदाताओं ने सहयोग किया.
कोलार में एक व्यक्ति घायल: कोलार तालुक के कुटेरी गांव में महिला पीएसआई द्वारा मतदान केंद्र के पास बैठे लोगों को जाने के लिए कहने पर हंगामा मच गया. पुलिस की बात न मानने पर एक युवक को हिरासत में लिया गया और उसे जीप में चढ़ाने के दौरान उसके सिर में चोट लग गई. पुलिस के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस जीप का घेराव कर दिया. जानकारी के अनुसार पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य श्रीकृष्णप्पा के सिर में चोट आई है.
पुलिस ने इस मामले में बताया कि एक व्यक्ति को मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर बैठने का निर्देश दिया गया था. पुलिस की बात नहीं मानने वाले उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया और जीप में चढ़ाने के दौरान उसके सिर में चोट लग गई. घायल युवक को कोलार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि यह घटना कोलार ग्रामीण थाना क्षेत्र की है.
बेंगलुरु के पद्मनाभनगर में भी झड़प: इसके अलावा बेंगलुरु के पद्मनाभनगर विधानसभा क्षेत्र के पपीता गार्डन 28, 29 बूथ के पास मतदान केंद्र के सामने मारपीट की घटना सामने आई. बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठियों से हमला किया गया. बताया जा रहा है कि नशे के आदी करीब 30 युवकों ने इन कार्यकर्ताओं पर हमला किया.
अचानक भीड़ ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और महिलाओं पर भी हमला कर दिया. पूर्व पार्षद के पति पर लड़कों को बुलाकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. मीनाम्मा और चन्नप्पा, जिन पर हमला किया गया, उन्होंने सीके अचुकट्टू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस शिकायतों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प: बेल्लारी ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई. संजीवरायणकोट गांव में दो पार्टियों के कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गई और स्थानीय कांग्रेस नेता उमेश गौड़ा के सिर में चोट लग गई. हाल ही में उमेश गौड़ा बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. मतदान के लिए जाते समय मामूली बात को लेकर हंगामा शुरू हो गया. बेल्लारी ग्रामीण थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति स्पष्ट की.
हासन: हासन विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 21, 22 बूथ में एक घटना हुई, जहां कुछ कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम महिलाओं से बुर्का हटाकर वोट करने की मांग की. बूथ का दौरा करने वाली भाजपा प्रत्याशी सीमेंट मंजू के कार्यक्रम स्थल से जाने के बाद मुसलमानों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. कथित उपद्रवी, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले की योजना बना रहे थे. घटनास्थल पर तनावपूर्ण माहौल रहा और मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में लाने की कोशिश की.
गदग: गजेंद्रगढ़ शहर के राजकीय वरिष्ठ प्राथमिक विद्यालय संख्या 3 के मतदान केंद्र संख्या 87 में बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे. मतदाताओं को काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू करने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान काफी धक्का-मुक्की हुई. आरोप है कि गडग जिले के मुंदरगी तालुक के शिरानहल्ली मतदान केंद्र संख्या 216 में मतदान करने आई एक महिला को डंडे से पीटा गया.
पढ़ें: Karnataka Assembly Election 2023 : इन प्रमुख उम्मीदवारों और सीटों पर रहेगी नजर
ऐसा आरोप था कि हुलागम्मा के हाथ पर डंडे से प्रहार किया गया और स्थानीय लोगों ने उन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिन्होंने उन्हें डंडे से मारा, मतदान रोका और चुनाव अधिकारियों के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त किया. पुलिस अधिकारी की स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई की है. वोट देने के लिए जब ज्यादा लोग जमा हुए तो पोलिंग बूथ में ही कहासुनी, मारपीट और धक्का-मुक्की होने लगी. तहसीलदार श्रुति मल्लप्पा गौड़ा ने मौके पर जाकर महिला से जानकारी ली. तहसीलदार ने महिला को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.