ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election: बागी नेताओं को सबक सिखाने की योजना बना रही भारतीय जनता पार्टी, शुरू हुआ 'मिशन बागी' - मिशन बागी

भारतीय जनता पार्टी जहां एक ओर कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य में बागी नेताओं को सबक सिखाने और आगे के चुनावों में पार्टी के नेताओं को सख्त संदेश देने की योजना पर भी काम कर रही है, जिसे लेकर पार्टी ने मिशन बागी की शुरुआत की है. इस योजना को लेकर पढ़ें ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

Bharatiya Janata Party
भारतीय जनता पार्टी
author img

By

Published : May 1, 2023, 8:28 PM IST

नई दिल्ली: कर्नाटक में टिकट को लेकर उठे बवाल और बागियों को देखते हुए, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में आने वाले चुनाव को लेकर देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने इस बात की योजना बनाई है कि मामले फिर से न दोहराए जाएं, इसलिए पार्टी कर्नाटक में 'मिशन बागी' चला रही है. बता दें इसी साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी चुनाव होने वाले हैं.

इसे देखते हुए पार्टी कर्नाटक से ये संदेश देने की कोशिश कर रही है कि यदि पार्टी के नेता बगावत करते हैं तो नेताओं का राजनीतिक करियर पूरी तरह से खत्म हो सकता है और इसे देखते हुए ही पार्टी ने कर्नाटक के जरिए चुनाव वाले सभी राज्यों के अपने नेताओं खासकर पुराने और दिग्गज नेताओं को यह राजनीतिक संदेश दे दिया है कि आनेवाले चुनाव में यदि किसी ने बगावत की तो पार्टी उनके भविष्य पर सवाल खड़े कर सकती है.

भविष्य में पार्टी उन्हें बेदखल भी कर सकती है. पार्टी यह साफ संदेश देना चाहती कि यदि संगठन और विचारधारा से अलग हुए तो राजनीतिक भविष्य खतरे में पड़ सकता है. बीजेपी ने राज्य में बगावत करने वाले अपने पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी समेत अपने लगभग 10 बागी नेताओं को हराने की पूरी योजना तैयार की है. सूत्रों की माने तो, पार्टी ने इस काम में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी को लगाया है यही नहीं इस मिशन का ध्यान खुद अमित शाह रख रहे हैं.

बीजेपी के बड़े लिंगायत नेता माने जाने वाले पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार इस बार कांग्रेस के टिकट पर हुबली धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी बीजेपी से बगावत करके बेलगावी की अथनी सीट से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वीरभद्रप्पा हलहरवी, अरुण कुमार पुथिला, मदल मल्लिकार्जुन और विश्वनाथ पाटिल समेत दूसरे बागी अन्य दलों के टिकट पर या निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

जिनमें से लगभग 10 उम्मीदवारों ने इन सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं, इसलिए पार्टी उन्हें हर हाल में हराना चाहती है और इसके तहत पार्टी के राज्य स्तर दिग्गज नेता विशेष रणनीति पर कार्य भी कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इन बागी उम्मीदवारों की सीटों पर अपने आधिकारिक पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार में जी जान से जुटी हुई है और पूरी ताकत झोंक रही है.

हाल ही में अमित शाह ने अपने कर्नाटक दौरे के दौरान ही इस योजना के तहत अपनी पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं की बैठक में उन्हें यह टास्क सौंपा है. इसके लिए नेताओं की एक स्पेशल टीम बनाई गई है. अमित शाह के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएस येदियुरप्पा, प्रल्हाद जोशी और सीएम बोम्मई सहित पार्टी के नेता और मंत्री लगातार इन विधानसभाओं में जाकर रोड शो और रैलियां कर रहे हैं और लोगों से बागियों को हराने की अपील कर रहे हैं.

सबसे खास बात यह है कि बीजेपी ने बागियों के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी उतारने की योजना बनाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इन इलाकों में रैलियां और रोड शो कर बागियों को हराने और बीजेपी उम्मीदवारों को जीताने की अपील करते नजर आएंगे. बीजेपी लगातार छह बार चुनाव जीतने वाले शेट्टार को हराने की रणनीति पर काम कर रही है. इसकी जिम्मेदारी येदियुरप्पा को दी गई है, जबकि एक समय शेट्टार भी येदुरप्पा के काफी करीबी माने जाते थे.

येदियुरप्पा लगातार इन क्षेत्रों में लिंगायत समुदाय के लोगों के बीच जा रहे और समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि शेट्टार ने पार्टी को धोखा दिया है, जबकि पार्टी ने उन्हें विधायक, मंत्री, विधानसभा स्पीकर, विपक्ष का नेता और मुख्यमंत्री तक बनाया था. अमित शाह ने स्वयं हुबली जाकर भी जगदीश शेट्टार के चुनाव हारने तक की भविष्यवाणी की थी. बीजेपी ऐसा इसलिए भी कर रही कि पार्टी इस ट्रेंड को आगे भी जारी रखना चाहती है.

पढ़ें: Karnataka Polls : शाह ने कर्नाटक में किया रोड शो, कहा-भाजपा सरकार ने चार प्रतिशत मुस्लिम कोटा खत्म कर दिया

ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल के अंत और अगले साल भी लोकसभा चुनाव है और इससे पार्टी बगावत करने वालों को यह संदेश दे सके कि यदि वे पार्टी से बगावत करते हैं, तो उनका राजनीतिक भविष्य भी खतरे में पड़ सकता है, हालांकि पार्टी के नेता दबी जुबान में मिशन बागी पर हामी तो भर रहे, मगर खुलकर बात करने से कतरा रहे हैं. नेताओं का कहना है कि जो पार्टी को धोखा देकर गए, उन्हें जनता सबक सिखाएगी.

नई दिल्ली: कर्नाटक में टिकट को लेकर उठे बवाल और बागियों को देखते हुए, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में आने वाले चुनाव को लेकर देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ने इस बात की योजना बनाई है कि मामले फिर से न दोहराए जाएं, इसलिए पार्टी कर्नाटक में 'मिशन बागी' चला रही है. बता दें इसी साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी चुनाव होने वाले हैं.

इसे देखते हुए पार्टी कर्नाटक से ये संदेश देने की कोशिश कर रही है कि यदि पार्टी के नेता बगावत करते हैं तो नेताओं का राजनीतिक करियर पूरी तरह से खत्म हो सकता है और इसे देखते हुए ही पार्टी ने कर्नाटक के जरिए चुनाव वाले सभी राज्यों के अपने नेताओं खासकर पुराने और दिग्गज नेताओं को यह राजनीतिक संदेश दे दिया है कि आनेवाले चुनाव में यदि किसी ने बगावत की तो पार्टी उनके भविष्य पर सवाल खड़े कर सकती है.

भविष्य में पार्टी उन्हें बेदखल भी कर सकती है. पार्टी यह साफ संदेश देना चाहती कि यदि संगठन और विचारधारा से अलग हुए तो राजनीतिक भविष्य खतरे में पड़ सकता है. बीजेपी ने राज्य में बगावत करने वाले अपने पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी समेत अपने लगभग 10 बागी नेताओं को हराने की पूरी योजना तैयार की है. सूत्रों की माने तो, पार्टी ने इस काम में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी को लगाया है यही नहीं इस मिशन का ध्यान खुद अमित शाह रख रहे हैं.

बीजेपी के बड़े लिंगायत नेता माने जाने वाले पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार इस बार कांग्रेस के टिकट पर हुबली धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी बीजेपी से बगावत करके बेलगावी की अथनी सीट से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वीरभद्रप्पा हलहरवी, अरुण कुमार पुथिला, मदल मल्लिकार्जुन और विश्वनाथ पाटिल समेत दूसरे बागी अन्य दलों के टिकट पर या निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

जिनमें से लगभग 10 उम्मीदवारों ने इन सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं, इसलिए पार्टी उन्हें हर हाल में हराना चाहती है और इसके तहत पार्टी के राज्य स्तर दिग्गज नेता विशेष रणनीति पर कार्य भी कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इन बागी उम्मीदवारों की सीटों पर अपने आधिकारिक पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार में जी जान से जुटी हुई है और पूरी ताकत झोंक रही है.

हाल ही में अमित शाह ने अपने कर्नाटक दौरे के दौरान ही इस योजना के तहत अपनी पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं की बैठक में उन्हें यह टास्क सौंपा है. इसके लिए नेताओं की एक स्पेशल टीम बनाई गई है. अमित शाह के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएस येदियुरप्पा, प्रल्हाद जोशी और सीएम बोम्मई सहित पार्टी के नेता और मंत्री लगातार इन विधानसभाओं में जाकर रोड शो और रैलियां कर रहे हैं और लोगों से बागियों को हराने की अपील कर रहे हैं.

सबसे खास बात यह है कि बीजेपी ने बागियों के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी उतारने की योजना बनाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इन इलाकों में रैलियां और रोड शो कर बागियों को हराने और बीजेपी उम्मीदवारों को जीताने की अपील करते नजर आएंगे. बीजेपी लगातार छह बार चुनाव जीतने वाले शेट्टार को हराने की रणनीति पर काम कर रही है. इसकी जिम्मेदारी येदियुरप्पा को दी गई है, जबकि एक समय शेट्टार भी येदुरप्पा के काफी करीबी माने जाते थे.

येदियुरप्पा लगातार इन क्षेत्रों में लिंगायत समुदाय के लोगों के बीच जा रहे और समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि शेट्टार ने पार्टी को धोखा दिया है, जबकि पार्टी ने उन्हें विधायक, मंत्री, विधानसभा स्पीकर, विपक्ष का नेता और मुख्यमंत्री तक बनाया था. अमित शाह ने स्वयं हुबली जाकर भी जगदीश शेट्टार के चुनाव हारने तक की भविष्यवाणी की थी. बीजेपी ऐसा इसलिए भी कर रही कि पार्टी इस ट्रेंड को आगे भी जारी रखना चाहती है.

पढ़ें: Karnataka Polls : शाह ने कर्नाटक में किया रोड शो, कहा-भाजपा सरकार ने चार प्रतिशत मुस्लिम कोटा खत्म कर दिया

ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल के अंत और अगले साल भी लोकसभा चुनाव है और इससे पार्टी बगावत करने वालों को यह संदेश दे सके कि यदि वे पार्टी से बगावत करते हैं, तो उनका राजनीतिक भविष्य भी खतरे में पड़ सकता है, हालांकि पार्टी के नेता दबी जुबान में मिशन बागी पर हामी तो भर रहे, मगर खुलकर बात करने से कतरा रहे हैं. नेताओं का कहना है कि जो पार्टी को धोखा देकर गए, उन्हें जनता सबक सिखाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.