गडग : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एक बार फिल पाकिस्तान की एंट्री हो गई है. कुछ ही दिनों पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को विषकन्या कहने वाले भाजपा नेता बसंगौड़ा पाटिल यतनाल एक बार फिर अपने चुनावी भाषण में पाकिस्तान का जिक्र लेते आये. मंगलवार को गडग में एक चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस को वोट देना पाकिस्तान को वोट देने के बराबर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश विरोधी पार्टी है.
बसंगौड़ा ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि वह चुनाव जीत कर आई तो बजरंग दल पर प्रतिबंध लगायेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई आधार नहीं है. वह कभी चुनाव नहीं जीतेगी. जहां तक बजरंग दल का सवाल है तो यह संगठन हिन्दू धर्म, संस्कृति और सभ्यता को बचाने का काम कर रहा है. भाजपा नेता बसंगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा कि कांग्रेस तो क्या दुनिया की कोई भी ताकत बजरंग दल पर बैन नहीं लगा सकती है.
भाजपा नेता बसंगौड़ा ने नाम लेकर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि आप में दम है तो बजरंगदल पर बैन लगा कर दिखाये. उन्होंने कहा कि सरकार में आने पर आ ऐसा कर सकते हैं. जनता आपको सरकार में आने ही नहीं देगी. उन्होंने कहा कि इस चुनाव सभी हिंदू एक होकर कांग्रेस पर प्रतिबंध लगा देंगे. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मुस्लिम वोटों को पाने के लिए ऐसा कर रही है. कांग्रेस को हिंदू वोट नहीं चाहिए.
बसंगौड़ा ने कहा कि हिंदुओं का सावधान हो जाना चाहिए. वे अगर कांग्रेस को वोट देंगे तो कांग्रेस भभूत और भगवा पर प्रतिबंध लगा देगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी डुप्लीकेट गांधी हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सीएम बसवराज बोम्मई ने महादई की यात्रा की और महादायी विवाद सुलझा लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि डीके शिवकुमार कहते हैं कि वह मेरी जीभ काट देंगे.