बेंगलुरु: कर्नाटक के अपने दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को गन्ना किसानों एवं युवाओं से बातचीत करेंगे और बाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दोपहर दो बजे बेलगावी जिले के रामदुर्ग में गन्ना किसानों से बातचीत करेंगे. बाद में वह गडग में 'युवा संवाद' में हिस्सा लेंगे. गांधी इसके बाद शाम को हावेरी जिले के हंगल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हंगल के पड़ोसी शिग्गांव क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस नेता इसके बाद हुब्बल्लि जाएंगे, जहां से वह दिल्ली जाने वाले विमान में सवार होंगे. राहुल ने रविवार सुबह कुदाल संगम से कर्नाटक के अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की, जहां उन्होंने बसवेश्वर की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बसवान्ना के नाम से भी जाने जाने वाले बसवेश्वर लिंगायत संप्रदाय के संस्थापक थे. वहीं, कुदाल संगम कर्नाटक के प्रभावशाली समुदायों में से एक लिंगायत संप्रदाय का महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है.
राहुल के कर्नाटक दौरे को राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लिंगायत समुदाय के लोगों के बीच पार्टी की पहुंच बढ़ाने की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है. इसके बाद वह विजयपुरा गए, जहां उन्होंने रोडशो किया और जनसभा को संबोधित किया.
-
Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra to campaign in poll-bound Karnataka on April 25-26
— ANI (@ANI) April 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(file photo) pic.twitter.com/P4wBOmpfi7
">Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra to campaign in poll-bound Karnataka on April 25-26
— ANI (@ANI) April 24, 2023
(file photo) pic.twitter.com/P4wBOmpfi7Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra to campaign in poll-bound Karnataka on April 25-26
— ANI (@ANI) April 24, 2023
(file photo) pic.twitter.com/P4wBOmpfi7
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में प्रचार करेंगी. बता दें, प्रियंका 25 और 26 अप्रैल को प्रचार करेंगी. राज्य में 10 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और शनिवार 13 को मतगणना होगी. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगी हुई हैं. सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से राज्य की सत्ता पर काबिज होना चाहती है. इसके लिए सभी दिग्गज नेता राज्य का दौरा कर रहे हैं.