खानापुर (कर्नाटक) : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने रविवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है, तो बड़े आंगनवाड़ी केंद्रों की महिला कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रतिमाह, जबकि लघु-आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया जाएगा. वाड्रा ने कहा कि पार्टी मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा) का मानदेय बढ़ाकर 8,000 रुपये प्रतिमाह और मध्याह्न भोजन कार्यक्रम के लिए काम करने वाली महिलाओं का मानदेय बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रतिमाह करेगी.
-
आंगनबाड़ी, आशा और मिड डे मील में काम करने वाली बहनों का संघर्ष मैंने देखा है। आज कर्नाटक की उन बहनों के लिए कांग्रेस पार्टी की विशेष गारंटी की घोषणा की।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🔹आंगनबाड़ी का मानदेय 15 हजार रु.
🔹मिनी आंगनबाड़ी का मानदेय 10 हजार रु.
🔹आशा बहनों का मानदेय 8 हजार रु.
🔹मिड-डे मील में काम… pic.twitter.com/p37alnhC01
">आंगनबाड़ी, आशा और मिड डे मील में काम करने वाली बहनों का संघर्ष मैंने देखा है। आज कर्नाटक की उन बहनों के लिए कांग्रेस पार्टी की विशेष गारंटी की घोषणा की।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 30, 2023
🔹आंगनबाड़ी का मानदेय 15 हजार रु.
🔹मिनी आंगनबाड़ी का मानदेय 10 हजार रु.
🔹आशा बहनों का मानदेय 8 हजार रु.
🔹मिड-डे मील में काम… pic.twitter.com/p37alnhC01आंगनबाड़ी, आशा और मिड डे मील में काम करने वाली बहनों का संघर्ष मैंने देखा है। आज कर्नाटक की उन बहनों के लिए कांग्रेस पार्टी की विशेष गारंटी की घोषणा की।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 30, 2023
🔹आंगनबाड़ी का मानदेय 15 हजार रु.
🔹मिनी आंगनबाड़ी का मानदेय 10 हजार रु.
🔹आशा बहनों का मानदेय 8 हजार रु.
🔹मिड-डे मील में काम… pic.twitter.com/p37alnhC01
महाराष्ट्र की सीमा से सटे बेलगावी जिले में यहां एक जनसभा में कांग्रेस नेता ने कहा, 'हमारी पार्टी ने मुख्य आंगनवाड़ियों में मेरी बहनों के लिए मानदेय 15,000 रुपये प्रतिमाह और लघु आंगनवाड़ियों में महिलाओं के लिए मानदेय बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रतिमाह करने का फैसला किया है. आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर 8,000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा और मध्याह्न भोजन के लिए काम करने वालों को 5,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.'
वाड्रा ने मुख्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उनकी सेवानिवृत्ति पर या दुर्घटना के कारण मृत्यु होने की स्थिति में उनके नामित को तीन लाख रुपये और लघु आंगनवाड़ियों में काम करने वालों को दो लाख रुपये देने का वादा भी किया. उन्होंने भाजपा सरकार पर उसके 'झूठ और धोखे' के लिए निशाना साधते हुए कहा, 'इसने राज्य में इतना खराब शासन किया कि इसे 40 प्रतिशत कमीशन सरकार का तमगा मिल गया.' कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा, जिसके नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे. फिलहाल कर्नाटक में इन दिनों चुनावी प्रचार जोरों पर है.
मोदी की टिप्पणी पर प्रियंका ने कहा- मेरे भाई राहुल से सीख लें जो देश के लिए गोली खाने को तैयार है
वहीं बागलकोट जिले में एक जनसभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गालियों के संबंध में टिप्पणी पर कहा कि सार्वजनिक जीवन में इस तरह की बातों को झेलने का साहस दिखाना चाहिए. प्रियंका ने प्रधानमंत्री को अपने भाई राहुल गांधी से सीख लेने की भी सलाह दी जो 'देश की खातिर गोली खाने को तैयार हैं.' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने शनिवार को कहा कि अब तक पार्टी और उसके नेताओं ने उन्हें 91 बार तरह-तरह की गालियां दी हैं.
प्रियंका ने प्रधानमंत्री के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'कम से कम वे (91 गालियां) एक चीज में फिट बैठ रहे हैं, अगर आप उनके द्वारा मेरे परिवार को दी गई गालियों को देखें और अगर हम सूची तैयार करना शुरू कर दें तो हम एक के बाद कई किताबें प्रकाशित करा सकते हैं.' उन्होंने कहा, 'पिछले दो-तीन दिनों से जो कुछ मैं देख रही हूं, वह अजीब है. मैं कई प्रधानमंत्रियों को देख चुकी हूं. इंदिरा जी (इंदिरा गांधी), उन्होंने इस देश के लिए गोलियां खाईं. राजीव गांधी, जिन्होंने इस देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. मैंने पी वी नरसिंह राव और मनमोहन सिंह को इस देश के लिए कड़ी मेहनत करते देखा है.'
प्रियंका ने कहा, 'लेकिन वह (मोदी) पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो आपके सामने आते हैं और रोते हैं कि उन्हें गालियां दी जा रही हैं. वह आपका दुख सुनने के बजाय यहां आकर अपने बारे में बताते हैं.' मोदी पर कटाक्ष करते हुए प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यालय में किसी ने लोगों की समस्याओं के बारे में नहीं बल्कि उन लोगों के बारे में एक सूची बनाई है जिन्होंने प्रधानमंत्री को कई बार गाली दी थी. कांग्रेस नेता ने कहा, 'हिम्मत रखिए मोदी जी. मेरे भाई राहुल गांधी से सीखिए. मेरा भाई कहता है कि वह इस देश के लिए गाली ही नहीं बल्कि गोली खाने को भी तैयार है. मेरा भाई कहता है कि वह सच के लिए खड़ा रहेगा, चाहे गाली दो, गोली मारो या चाकू मारो.'
प्रियंका ने कहा, 'मोदी जी डरिए मत. ये सार्वजनिक जीवन है और ऐसी बातें झेलनी पड़ती हैं. साहस दिखाने और आगे बढ़ने की जरूरत है.' कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'अब जब मैं आपसे बात कर रही हूं, तो मैं आपको बता दूं, अगर आप एक और बात सीखते हैं तो यह अच्छा होगा. लोगों की आवाज सुनें.'
ये भी पढ़ें - karnataka election 2023: कर्नाटक के दावणगेरे दक्षिण सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला
(पीटीआई-भाषा)