ETV Bharat / bharat

Shettar joins Congress: बीजेपी को झटका, पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार कांग्रेस में हुए शामिल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 से पहले राज्य में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

Etv BharatFormer CM Jagadish Shettar reached Congress office, will join the party
Etv Bharatर्व सीएम जगदीश शेट्टार पहुंचे कांग्रेस कार्यालय, पार्टी में होंगे शामिल
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 9:09 AM IST

Updated : Apr 17, 2023, 10:02 AM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. पिछले कुछ दिनों से टिकट को लेकर नाराज चल रहे राज्य के दिग्गज बीजेपी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. बता दें, एक दिन पहले ही उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दिया था. बेंगलुरु में पार्टी कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई.

इस मौके पर एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, राज्य कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और अन्य नेता उपस्थित थे. विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी से टिकट न मिलने पर शेट्टार ने नाराजगी जताई थी. इसी के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. उनका इस्तीफा राजनेताओं के बीच चर्चा का विषय बन गया है. बताया जा रहा है कि टिकट को लेकर कांग्रेस के भी कई नेता नाराज हैं.

  • #WATCH | Former Karnataka CM Jagadish Shettar joins Congress, in the presence of party president Mallikarjun Kharge, KPCC president DK Shivakumar & Congress leaders Randeep Surjewala, Siddaramaiah at the party office in Bengaluru.

    Jagadish Shettar resigned from BJP yesterday. pic.twitter.com/vxqVuKKPs1

    — ANI (@ANI) April 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डीके शिवकुमार के बयान: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए केपीसीसी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि आज का दिन राज्य में बदलाव लेकर आया है. केपीसीसी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. एआईसीसी अध्यक्ष पहली बार केपीसीसी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे.

सबसे सज्जन राजनेता और छह बार के विधायक जगदीश शेट्टार ने राज्य और देश के कांग्रेसियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. एक ऐसा व्यक्ति जो 40-45 साल से बिना किसी कलंक के राजनीति में है. उन्होंने कई स्तरों पर पार्टी संगठन के लिए कड़ी मेहनत की है. आज एक बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इस पर सभी कांग्रेसियों को गर्व है. हमें उनका पार्टी में गर्व से स्वागत करना चाहिए. आज उनके साथ सांसद रहे अमर सिंह पाटिल भी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं और हम भी उनका स्वागत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Yediyurappa on Jagdish Shettar : जगदीश शेट्टार पर बोले येदियुरप्पा, उन्हें एक्सपोज करेंगे

बता दें कि शेट्टार ने टिकट को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं से भी बातचीत की थी. उन्हें टिकट को लेकर आश्वासन दिया गया था. शेट्टार टिकट को लेकर अड़े हुए थे. इस सिलसिले में उन्होंने कई बार बड़े कदम उठाने की चेतावनी भी दी थी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को शेट्टार को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी थी. उन्होंने कहा था कि शेट्टार प्रमुख नेता हैं. उनके नेतृत्व में पार्टी ने कई मौकों पर अहम फैसले लिए हैं. उन्होंने शेट्टार के पार्टी छोड़ने पर नुकसान की बात कही थी. उन्होंने शेट्टार को रोकने के लिए रणनीति बनाने की बात भी कही. उन्होंने कहा था कि येदियुरप्पा एक आदर्श हैं. उन्होंने कहा कि शेट्टार से कहा गया था कि उन्हें बड़ा पद दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि जगदीश शेट्टार छह बार विधायक रह चुके हैं.

बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. पिछले कुछ दिनों से टिकट को लेकर नाराज चल रहे राज्य के दिग्गज बीजेपी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. बता दें, एक दिन पहले ही उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दिया था. बेंगलुरु में पार्टी कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई.

इस मौके पर एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, राज्य कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और अन्य नेता उपस्थित थे. विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी से टिकट न मिलने पर शेट्टार ने नाराजगी जताई थी. इसी के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. उनका इस्तीफा राजनेताओं के बीच चर्चा का विषय बन गया है. बताया जा रहा है कि टिकट को लेकर कांग्रेस के भी कई नेता नाराज हैं.

  • #WATCH | Former Karnataka CM Jagadish Shettar joins Congress, in the presence of party president Mallikarjun Kharge, KPCC president DK Shivakumar & Congress leaders Randeep Surjewala, Siddaramaiah at the party office in Bengaluru.

    Jagadish Shettar resigned from BJP yesterday. pic.twitter.com/vxqVuKKPs1

    — ANI (@ANI) April 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डीके शिवकुमार के बयान: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए केपीसीसी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि आज का दिन राज्य में बदलाव लेकर आया है. केपीसीसी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. एआईसीसी अध्यक्ष पहली बार केपीसीसी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे.

सबसे सज्जन राजनेता और छह बार के विधायक जगदीश शेट्टार ने राज्य और देश के कांग्रेसियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. एक ऐसा व्यक्ति जो 40-45 साल से बिना किसी कलंक के राजनीति में है. उन्होंने कई स्तरों पर पार्टी संगठन के लिए कड़ी मेहनत की है. आज एक बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इस पर सभी कांग्रेसियों को गर्व है. हमें उनका पार्टी में गर्व से स्वागत करना चाहिए. आज उनके साथ सांसद रहे अमर सिंह पाटिल भी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं और हम भी उनका स्वागत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Yediyurappa on Jagdish Shettar : जगदीश शेट्टार पर बोले येदियुरप्पा, उन्हें एक्सपोज करेंगे

बता दें कि शेट्टार ने टिकट को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं से भी बातचीत की थी. उन्हें टिकट को लेकर आश्वासन दिया गया था. शेट्टार टिकट को लेकर अड़े हुए थे. इस सिलसिले में उन्होंने कई बार बड़े कदम उठाने की चेतावनी भी दी थी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को शेट्टार को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी थी. उन्होंने कहा था कि शेट्टार प्रमुख नेता हैं. उनके नेतृत्व में पार्टी ने कई मौकों पर अहम फैसले लिए हैं. उन्होंने शेट्टार के पार्टी छोड़ने पर नुकसान की बात कही थी. उन्होंने शेट्टार को रोकने के लिए रणनीति बनाने की बात भी कही. उन्होंने कहा था कि येदियुरप्पा एक आदर्श हैं. उन्होंने कहा कि शेट्टार से कहा गया था कि उन्हें बड़ा पद दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि जगदीश शेट्टार छह बार विधायक रह चुके हैं.

Last Updated : Apr 17, 2023, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.