बेलगावी (कर्नाटक) :कर्नाटक के बेलगावी जिले के मुडलगी कस्बे में शुक्रवार को एक नाले में सात भ्रूण उतराते पाए गए. पुलिस के मुताबिक भ्रूण को पांच प्लास्टिक के डिब्बों में रखकर बहते नाले में फेंक दिया गया. घटना का पता तब चला जब राहगीरों ने मूडलगी बस स्टैंड के पास नाले में डिब्बे उतराते देखे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) महेश कोनी ने घटना की पुष्टि की है. प्रथम दृष्टया यह लिंग पहचान और भ्रूण हत्या का मामला प्रतीत होता है. कोनी ने कहा कि सभी भ्रूण पांच माह के हैं और इस संबंध में ग्राम पंचायत के माध्यम से स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा. भ्रूण को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. कोनी ने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद भ्रूण को परीक्षण के लिए बेलगावी फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए जिला आयुक्त के संज्ञान में लाकर विशेष टीम गठित की जाएगी.