ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : मांड्या में सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

कर्नाटक के मांड्या जिले में ऑटो रिक्शा और टिपर की आमने-सामने की टक्कर में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी.

कर्नाटक
कर्नाटक
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 11:40 AM IST

मांड्या (कर्नाटक) : कर्नाटक के मांड्या जिले में ऑटो रिक्शा और टिपर की आमने-सामने की टक्कर में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी.

मांड्या के मालवल्ली तालुक के नेलमकानाहाली के पास हुए हादसे में मृतकों की पहचान बंडुरा ग्राम पंचायत के अध्यक्ष मुत्तम्मा (45 वर्ष) के अलावा उनकी बेटी बासम्मन्नी (30 वर्ष), बेटा वेंकटेश (22 वर्ष) और बासम्मन्नी के बच्चे चामुंडेश्वरी (8 वर्ष) और एक दो साल का बेटे के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें - चमत्कार को नमस्कार : मौत को मात देकर जिंदा हुआ श्रीकेश, सात घंटे बाद चलने लगी सांसें

हादसा ऑटो और टिपर के बीच आमने-सामने की टक्कर से हुआ. इसमें टिपर मालवल्ली से मद्दुरू की ओर जा रहा था जबकि ऑटो विपरीत दिशा से आ रहा था. हादसे के कारण ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं मालवल्ली ग्रामीण पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मांड्या (कर्नाटक) : कर्नाटक के मांड्या जिले में ऑटो रिक्शा और टिपर की आमने-सामने की टक्कर में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी.

मांड्या के मालवल्ली तालुक के नेलमकानाहाली के पास हुए हादसे में मृतकों की पहचान बंडुरा ग्राम पंचायत के अध्यक्ष मुत्तम्मा (45 वर्ष) के अलावा उनकी बेटी बासम्मन्नी (30 वर्ष), बेटा वेंकटेश (22 वर्ष) और बासम्मन्नी के बच्चे चामुंडेश्वरी (8 वर्ष) और एक दो साल का बेटे के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें - चमत्कार को नमस्कार : मौत को मात देकर जिंदा हुआ श्रीकेश, सात घंटे बाद चलने लगी सांसें

हादसा ऑटो और टिपर के बीच आमने-सामने की टक्कर से हुआ. इसमें टिपर मालवल्ली से मद्दुरू की ओर जा रहा था जबकि ऑटो विपरीत दिशा से आ रहा था. हादसे के कारण ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं मालवल्ली ग्रामीण पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.