बेंगलुरू : कर्नाटक में लगातार बेमौसम बरसात के कारण 10 लोगों की मौत और 2 लाख हेक्टेयर में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण कर्नाटक में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा नुकसान चिकमगलूर, बेलगावी, कोप्पल और रायचूर जिले में हुआ है. बारिश के कारण इन जिलों में 2,05,218 हेक्टेयर भूमि में खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है.
ये पढ़ें: कर्नाटक : बेंगलुरु के आर्चबिशप ने प्रस्तावित धर्मांतरण रोधी बिल का किया विरोध
बेमौसम बारिश के कारण 28,326 हेक्टेयर की बगवानी को भी नुकसान पहुंचा है. सरकार द्वारा जारी आंकड़ें में बारिश के कारण 474 किमी सड़कें बह गई हैं. साथ-साथ स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और बिजली सप्लाई को भी बारिश के कारण नुकसान उठाना पड़ा है.