ETV Bharat / bharat

कारगिल विजय दिवस : राष्ट्रपति ने डैगर युद्ध स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि - Dagger War Memorial Baramulla

कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में डैगर युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया.

कारगिल विजय दिवस
कारगिल विजय दिवस
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 12:00 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 2:34 PM IST

श्रीनगर : कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में डैगर युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति कोविंद ने यहां देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को नमन किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, 'कारगिल विजय दिवस पर, राष्ट्रपति कोविंद ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए जम्मू-कश्मीर के बारामूला स्थित डैगर युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.'

कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को याद करते हुए राष्ट्रपति ने कहा. 'राष्ट्र 19वीं इन्फैंट्री डिवीजन के सैनिकों और अधिकारियों को सलाम करता है, जो हमारे अग्रिम पंक्ति के सैनिकों के रूप में प्रतिकूल मौसम की स्थिति में सबसे प्रतिकूल इलाकों में हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने अदम्य साहस, बहादुरी और बलिदान की असाधारण कहानियां लिखी हैं.'

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर द्रास जाने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण वह द्रास दौरा नहीं कर सके. यह तीन साल में दूसरी बार है, जब राष्ट्रपति खराब मौसम के कारण कारगिल विजय दिवस समारोह के लिए द्रास नहीं जा सके.

इससे पहले, कोविंद 2019 में खराब मौसम के कारण द्रास नहीं जा सके थे और उन्होंने इसके बजाय यहां बादामीबाग में सेना के 15 कोर मुख्यालय में एक युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. इसके बाद, 2020 में महामारी के कारण समारोह आयोजित नहीं किया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि कोविंद का विमान खराब मौसम के कारण द्रास के लिए उड़ान नहीं भर सका. उन्होंने बताया कि (द्रास जाने की) पहली योजना रद्द हो जाने के बाद दूसरी योजना पर काम किया गया और राष्ट्रपति शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर कश्मीर स्थित बारामूला युद्ध स्मारक गए.

श्रीनगर : कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में डैगर युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति कोविंद ने यहां देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को नमन किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, 'कारगिल विजय दिवस पर, राष्ट्रपति कोविंद ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए जम्मू-कश्मीर के बारामूला स्थित डैगर युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.'

कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को याद करते हुए राष्ट्रपति ने कहा. 'राष्ट्र 19वीं इन्फैंट्री डिवीजन के सैनिकों और अधिकारियों को सलाम करता है, जो हमारे अग्रिम पंक्ति के सैनिकों के रूप में प्रतिकूल मौसम की स्थिति में सबसे प्रतिकूल इलाकों में हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने अदम्य साहस, बहादुरी और बलिदान की असाधारण कहानियां लिखी हैं.'

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर द्रास जाने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण वह द्रास दौरा नहीं कर सके. यह तीन साल में दूसरी बार है, जब राष्ट्रपति खराब मौसम के कारण कारगिल विजय दिवस समारोह के लिए द्रास नहीं जा सके.

इससे पहले, कोविंद 2019 में खराब मौसम के कारण द्रास नहीं जा सके थे और उन्होंने इसके बजाय यहां बादामीबाग में सेना के 15 कोर मुख्यालय में एक युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. इसके बाद, 2020 में महामारी के कारण समारोह आयोजित नहीं किया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि कोविंद का विमान खराब मौसम के कारण द्रास के लिए उड़ान नहीं भर सका. उन्होंने बताया कि (द्रास जाने की) पहली योजना रद्द हो जाने के बाद दूसरी योजना पर काम किया गया और राष्ट्रपति शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए उत्तर कश्मीर स्थित बारामूला युद्ध स्मारक गए.

Last Updated : Jul 26, 2021, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.