ETV Bharat / bharat

राहुल की गैर-मौजूदगी में कपिल की डिनर पार्टी, जानिए कौन-कौन हुए शामिल - दिल्ली में एक डिनर पार्टी

सूत्र की मानें तो कपिल सिब्बल की डिनर पार्टी उनकी ताकत दिखाने और कांग्रेस को स्पष्ट संदेश देने की एक कोशिश है कि उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाए. हालांकि, कपिल सिब्बल के कार्यालय ने दावा किया था कि यह एक निजी डिनर पार्टी है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.

कपिल की डिनर पार्टी
कपिल की डिनर पार्टी
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 2:28 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा को 2024 के आम चुनावों में हराने के उद्देश्य से जहां विपक्ष संयुक्त मोर्चे पर विचार कर रहा है, वहीं, कांग्रेस अपनी आंतरिक लड़ाई लड़ रहा है. राहुल गांधी कश्मीर में अपने दो दिवसीय यात्रा पर हैं. ऐसे वक्त में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने दिल्ली में एक डिनर पार्टी का आयोजन किया.

सूत्रों के मुताबिक, डिनर पार्टी में राकांपा सुप्रीमो शरद पवार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और कई अन्य शामिल हैं. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि अकाली दल, बीजद, वाईएसआरसीपी और तेदेपा के नेता भी इस पार्टी में शामिल हो गए, जो संसद के मानसून सत्र के दौरान संयुक्त विपक्षी मोर्चे से दूर रहे.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस मिले : राहुल गांधी

बता दें कि कपिल सिब्बल अपने पार्टी के उन 23 नेताओं में से हैं, जिन्हें जी-23 कहा जाता है. कांग्रेस पार्टी के जिन्हें जी-23 ग्रुप के गुलाम नबी आजाद, शशि थरूर, मनीष तिवारी भी डिनर पार्टी में शामिल होने पहुंचे, लेकिन गांधी परिवार से इस डिनर पार्टी में कोई भी शरीक नहीं हुआ.

सूत्र की मानें तो कपिल सिब्बल की डिनर पार्टी उनकी ताकत दिखाने और कांग्रेस को स्पष्ट संदेश देने की एक कोशिश है कि उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाए. हालांकि, कपिल सिब्बल के कार्यालय ने दावा किया था कि यह एक निजी डिनर पार्टी है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.

दूसरी ओर, कांग्रेस सभी प्रमुख विपक्षी दलों को बुलाने और उन्हें एकजुट करने का प्रयास करने के उनके कदम से काफी नाराज है.

नई दिल्ली : भाजपा को 2024 के आम चुनावों में हराने के उद्देश्य से जहां विपक्ष संयुक्त मोर्चे पर विचार कर रहा है, वहीं, कांग्रेस अपनी आंतरिक लड़ाई लड़ रहा है. राहुल गांधी कश्मीर में अपने दो दिवसीय यात्रा पर हैं. ऐसे वक्त में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने दिल्ली में एक डिनर पार्टी का आयोजन किया.

सूत्रों के मुताबिक, डिनर पार्टी में राकांपा सुप्रीमो शरद पवार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और कई अन्य शामिल हैं. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि अकाली दल, बीजद, वाईएसआरसीपी और तेदेपा के नेता भी इस पार्टी में शामिल हो गए, जो संसद के मानसून सत्र के दौरान संयुक्त विपक्षी मोर्चे से दूर रहे.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस मिले : राहुल गांधी

बता दें कि कपिल सिब्बल अपने पार्टी के उन 23 नेताओं में से हैं, जिन्हें जी-23 कहा जाता है. कांग्रेस पार्टी के जिन्हें जी-23 ग्रुप के गुलाम नबी आजाद, शशि थरूर, मनीष तिवारी भी डिनर पार्टी में शामिल होने पहुंचे, लेकिन गांधी परिवार से इस डिनर पार्टी में कोई भी शरीक नहीं हुआ.

सूत्र की मानें तो कपिल सिब्बल की डिनर पार्टी उनकी ताकत दिखाने और कांग्रेस को स्पष्ट संदेश देने की एक कोशिश है कि उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाए. हालांकि, कपिल सिब्बल के कार्यालय ने दावा किया था कि यह एक निजी डिनर पार्टी है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.

दूसरी ओर, कांग्रेस सभी प्रमुख विपक्षी दलों को बुलाने और उन्हें एकजुट करने का प्रयास करने के उनके कदम से काफी नाराज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.