कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में पुलिस का एक अजब कारनामा सामने आया है. यहां की पुलिस का मानना है कि एक 100 साल की बुजुर्ग महिला जो न ठीक से चल पाती है और ना ही देख पाती है, उसने एक जमीन के मामले में शख्स से रंगदारी मांगी है. इसी के चलते पुलिस ने बुजुर्ग महिला के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा भी दर्ज कर लिया. रंगदारी मांगने को लेकर कल्याणपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके सभी को चौंका दिया है.
जब इस मामले का संज्ञान खुद संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने लिया, तो उन्होंने बुजुर्ग महिला का नाम कटवा दिया और जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि, हैरान करने वाली बात यह इसलिए भी है क्योंकि, गुरुवार को ही शहर आए डीजीपी डॉ. आरके विश्वकर्मा ने अपनी वार्ता के दौरान कहा था कि महिलाओं के साथ पुलिस बेहतर व्यवहार करे. लेकिन, कल्याणपुर पुलिस ने डीजीपी की बात को भी अनसुना कर दिया.
क्या है मामलाः कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिर्जापुर की नई बस्ती निवासी चंद्रकली की उम्र लगभग 100 वर्ष है. उन्होंने बताया कि उनका मिर्जापुर में एक प्लॉट है, जिस पर कुछ लोग जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं. इसी प्रकरण पर उन्होंने मेरे व परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. माधुरी नाम की महिला द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है. माधुरी ने तहरीर के जरिए पुलिस को बताया है कि छह मार्च 2012 को तहसील में एक रिपोर्ट लगी थी, जिसमें मिर्जापुर का जो प्लॉट है वह हमारे नाम पर दर्ज है.
माधुरी का आरोप है कि बुजुर्ग महिला चंद्रकली व उसके परिवार वालों ने इसके फर्जी दस्तावेज बना लिए हैं. कल्याणपुर थाना पुलिस का यह कहना है, कि मामला बेहद उलझाऊ है. हालांकि, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी, जब आला अफसरों को हुई तो उन्होंने दोबारा जांच के आदेश दे दिए हैं.
सोशल मीडिया पर बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल: मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खुद बुजुर्ग महिला ने पूरी आपबीती पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड को भी बताई है. वायरल वीडियो में एफआईआर की प्रति भी दिखाई जा रही है. जबकि संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने इस मामले पर कल्याणपुर थाना प्रभारी की लापरवाही को देखते हुए, जमकर फटकार लगाई है.