ETV Bharat / bharat

कानपुर में पिता बना हैवान, डेढ़ साल की बेटी को मार डाला, बोला- पत्नी मुझे मार देती इसलिए बेटी की हत्या की - कानपुर में पिता बना हैवान

दिल दहला देने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में हुई. पति-पत्नी के झगड़े में मासूम बच्ची की जान चली गई. पिता ने पत्नी के गुस्से को बेटी पर उतार और पहले उसे डंडे से पीटा, फिर गला दबाकर हत्या कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 4:37 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 6:06 PM IST

कानपुर में बच्ची की हत्या के बारे में बताती उसकी मां

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पिता हैवान बन गया और उसने अपनी डेढ़ साल की बेटी की हत्या कर दी. घटना गुरुवार की देर रात की बताई जा रही है. सुबह घर में शोर-शराबा और रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो उन्होंने आरोपी पिता को पकड़कर पीट दिया और पुलिस के आने तक पेड़ से बांधकर रखा. जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली, तो आनन-फानन में थाना प्रभारी पवन कुमार मौके पर पहुंचे और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. पिता का कहना है कि उसकी पत्नी उसे जान से मार देना चाह रही थी, इसीलिए मैंने बच्ची को मार दिया.

बच्ची को डंडे से भी पीटाः मामला कानपुर शहर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के तुलसियापुर गांव का है. यहां के रहने वाले राजीव राजपूत का अपनी पत्नी नेहा से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार की रात भी दोनों में झगड़ा हुआ. जिसके गुस्से में राजीव ने पहले अपनी बेटी को डंडे से मारा, फिर उसका गला दबा दिया. इसके बाद राजीव घर से भाग गया. सुबह घर से आवाजें आने पर लोग पहुंचे तो उनको मामले की जानकारी हुई. इस पर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी और आरोपी पिता राजीव को ढूंढ़ निकाला. इसके बाद उसे पेड़ से बांधकर पीटा.

डेढ़ साल की बेटी की हत्या का आरोपी पिता राजीव राजपूत
डेढ़ साल की बेटी की हत्या का आरोपी पिता राजीव राजपूत

घटना के पहले पति-पत्नी में हुआ था झगड़ाः एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि, घटना गुरुवार रात करीब 2 से 3 बजे की है. प्रथम द्रष्टया ये मामला गृह कलेश का लग रहा है. गुरुवार की रात में भी आरोपी का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसकी वजह से उसने आवेश में आकर अपनी बच्ची का गला घोट दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

मां बोलती रही, अभी बेटी उठकर बैठेगीः घटना के बाद जहां बेटी की मां गुमसुम होकर बेटी को गोद में लेकर घंटों बैठी रही और सबसे यही कहती रही कि अभी मेरी बेटी उठकर बैठ जाएगी. वहीं दूसरी ओर बेखौफ होकर आरोपी पिता सबसे कह रहा था कि मेरी पत्नी मुझे मार डालती, इसलिए मैंने अपनी बेटी को मार डाला. इतना सुनने के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पिता को सिरफिरा बताया. पुलिस ने मां के बयान भी दर्ज कर लिए हैं.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में मॉल से दोस्त के साथ लौट रही युवती के साथ गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार

कानपुर में बच्ची की हत्या के बारे में बताती उसकी मां

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पिता हैवान बन गया और उसने अपनी डेढ़ साल की बेटी की हत्या कर दी. घटना गुरुवार की देर रात की बताई जा रही है. सुबह घर में शोर-शराबा और रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो उन्होंने आरोपी पिता को पकड़कर पीट दिया और पुलिस के आने तक पेड़ से बांधकर रखा. जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली, तो आनन-फानन में थाना प्रभारी पवन कुमार मौके पर पहुंचे और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. पिता का कहना है कि उसकी पत्नी उसे जान से मार देना चाह रही थी, इसीलिए मैंने बच्ची को मार दिया.

बच्ची को डंडे से भी पीटाः मामला कानपुर शहर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के तुलसियापुर गांव का है. यहां के रहने वाले राजीव राजपूत का अपनी पत्नी नेहा से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार की रात भी दोनों में झगड़ा हुआ. जिसके गुस्से में राजीव ने पहले अपनी बेटी को डंडे से मारा, फिर उसका गला दबा दिया. इसके बाद राजीव घर से भाग गया. सुबह घर से आवाजें आने पर लोग पहुंचे तो उनको मामले की जानकारी हुई. इस पर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी और आरोपी पिता राजीव को ढूंढ़ निकाला. इसके बाद उसे पेड़ से बांधकर पीटा.

डेढ़ साल की बेटी की हत्या का आरोपी पिता राजीव राजपूत
डेढ़ साल की बेटी की हत्या का आरोपी पिता राजीव राजपूत

घटना के पहले पति-पत्नी में हुआ था झगड़ाः एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि, घटना गुरुवार रात करीब 2 से 3 बजे की है. प्रथम द्रष्टया ये मामला गृह कलेश का लग रहा है. गुरुवार की रात में भी आरोपी का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसकी वजह से उसने आवेश में आकर अपनी बच्ची का गला घोट दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से मां का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

मां बोलती रही, अभी बेटी उठकर बैठेगीः घटना के बाद जहां बेटी की मां गुमसुम होकर बेटी को गोद में लेकर घंटों बैठी रही और सबसे यही कहती रही कि अभी मेरी बेटी उठकर बैठ जाएगी. वहीं दूसरी ओर बेखौफ होकर आरोपी पिता सबसे कह रहा था कि मेरी पत्नी मुझे मार डालती, इसलिए मैंने अपनी बेटी को मार डाला. इतना सुनने के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पिता को सिरफिरा बताया. पुलिस ने मां के बयान भी दर्ज कर लिए हैं.

ये भी पढ़ेंः कानपुर में मॉल से दोस्त के साथ लौट रही युवती के साथ गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Sep 22, 2023, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.