ग्वालियर: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका तेज हो गई है. यही वजह है कि जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग राज्य के अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर ध्यान दे रहे हैं. वहीं, ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही (gwalior Health department negligence) सामने आई है.
चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल समूह में बने कमलाराजा अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल के बेड पर कुत्ता सोया हुआ (dog sleeping on patient bed in gwalior) नजर आ रहा है. वहीं, अस्पताल के बाहर मरीज ठंड में ठिठुर रहे हैं. वायरल वीडियो में साफ देख सकते हैं कि किस तरह मरीज गैलरी में ठंड से ठिठुर रहे हैं और आवारा कुत्ते मरीज के बेड पर आराम फरमा रहे हैं.
गौरतलब है कि कमला राजा हॉस्पिटल ग्वालियर में महिलाओं का सबसे बड़ा अस्पताल है. इस अस्पताल में नवजात बच्चे भी अधिक संख्या में भर्ती हैं. इसके साथ ही अस्पताल के जगह-जगह सुरक्षा गार्ड तैनात हैं. इसके बावजूद अस्पताल के भीतर कुत्तों ने डेरा जमा रखा है. यहां तक कि वार्ड में जहां मरीज को लेटना चाहिए, वहां कुत्ते आराम फरमा रहे हैं.
इस बारे में जब जयारोग्य समूह के अधीक्षक डॉ. आर.के.एस. धाकड़ से बात की गई तो उनका कहना है कि वह इस तरह की किसी घटना से रूबरू नहीं हैं. इस बारे में जानकारी मिलने के बाद वह जवाब दे पाएंगे.