ETV Bharat / bharat

सावधान: गलती से भी आज कर लिया चन्द्रमा का दर्शन तो हो सकती है बड़ी मुश्किल, जानिए बचने का उपाय

कलंक चौथ : Ganesh Chaturthi 2023 : यदि गणेश चतुर्थी के दिन गलती से भी चन्द्रदर्शन हो जाए तो पूरे साल झूठे आरोप-प्रत्यारोप, कलंक और समाज में अपमान की सम्भावना रहती है. आईए जानते हैं कलंक चौथ से जुड़ी कथा व बचने का उपाय ...

ganesh chaturthi 2023 Vinayak chaturthi 2023 kalank chauth remedies after sighting moon
कलंक चौथ
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 2:11 PM IST

कलंक चौथ : प्रथम पूज्य देव भगवान गणेश की महिमा अनन्त है, भगवान श्री गणेश जी के जन्मोत्सव का महापर्व गणेश चतुर्थी, भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मानाया जाता है. इसी दिन श्रीगणेश का प्राकट्य माता पार्वती के देह के मैल से हुआ था. Ganesh Chaturthi को कलंक चौथ या 'पत्थर चौथ' या 'डेला चौथ' के नाम से भी जाना जाता है. इस वर्ष Ganesh Chaturthi 2023 , 19 सितंबर 2023 को है. ऐसी मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन चन्द्रमा का दर्शन नहीं किया जाता है. यदि गलती से भी चन्द्रदर्शन हो जाए तो पूरे साल तक झूठे कलंक, आरोप-प्रत्यारोप और समाज में अपमानित होने की सम्भावना रहती है. आईए जानते हैं Kalank Chauth से जुड़ी कथा...

ganesh chaturthi 2023 Vinayak chaturthi 2023 kalank chauth remedies after sighting moon
कलंक चौथ गणेश चतुर्थी

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, एक बार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश आसन पर विराजमान थे,तभी चंद्रदेव वहां से गुजरते हुए गणेश जी की सूंड़ व पेट का मजाक उड़ाया. चंद्रदेव के इस व्यवहार से क्रोधित होकर गणेशजी ने उन्हें श्राप दे दिया. गणेशजी ने कहा कि 'चंद्रदेव तुम्हें अपने रुप पर बहुत घमंड है इसलिए आज से तुम अपना सुंदर-रूप खो दोगे, साथ ही तुम्हारी कलाएं भी नष्ट हो जाएंगी. गणेशजी के श्राप के कारण ही गणेश चतुर्थी के दिन गलती से भी चन्द्रमा का दर्शन नहीं किया जाता है.

ganesh chaturthi 2023 Vinayak chaturthi 2023 kalank chauth remedies after sighting moon
गणेश चतुर्थी कलंक चौथ

ये भी पढ़ें

Watch Video : अभी करें 'लालबाग राजा' के दर्शन, जानिए मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त व पूजा-विधि

Weekly Horoscope : कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह, जानने के लिए पढ़ें 17 से 23 सितंबर तक का साप्ताहिक राशिफल

ganesh chaturthi 2023 Vinayak chaturthi 2023 kalank chauth remedies after sighting moon
गणेश चतुर्थी कलंक चौथ

भगवान श्रीकृष्ण पर लगा झूठा आरोप
पौराणिक कथा के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन चन्द्रदर्शन के कारण स्वयं भगवान श्रीकृष्ण को भी स्यमन्तक मणि की चोरी के झूठे आरोप का सामना करना पड़ा था. गणेश चतुर्थी के दिन चन्द्रदर्शन के दोष से मुक्ति के लिए श्रीमद्भागवत महापुराण के दशम स्कन्ध के 57वें अध्याय में दिए गए स्यमन्तकहरण के प्रसंग का पढ़ना व सुनना चाहिए अथवा 'ये श्रुण्वन्ति आख्यानम् स्यमन्तक मनियकम्. चन्द्रस्य चरितं सर्वं तेषां दोषो ना जायते.' मन्त्र का ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाप करना चाहिए. Ganesh Chaturthi 2023 .

कलंक चौथ : प्रथम पूज्य देव भगवान गणेश की महिमा अनन्त है, भगवान श्री गणेश जी के जन्मोत्सव का महापर्व गणेश चतुर्थी, भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मानाया जाता है. इसी दिन श्रीगणेश का प्राकट्य माता पार्वती के देह के मैल से हुआ था. Ganesh Chaturthi को कलंक चौथ या 'पत्थर चौथ' या 'डेला चौथ' के नाम से भी जाना जाता है. इस वर्ष Ganesh Chaturthi 2023 , 19 सितंबर 2023 को है. ऐसी मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन चन्द्रमा का दर्शन नहीं किया जाता है. यदि गलती से भी चन्द्रदर्शन हो जाए तो पूरे साल तक झूठे कलंक, आरोप-प्रत्यारोप और समाज में अपमानित होने की सम्भावना रहती है. आईए जानते हैं Kalank Chauth से जुड़ी कथा...

ganesh chaturthi 2023 Vinayak chaturthi 2023 kalank chauth remedies after sighting moon
कलंक चौथ गणेश चतुर्थी

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, एक बार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश आसन पर विराजमान थे,तभी चंद्रदेव वहां से गुजरते हुए गणेश जी की सूंड़ व पेट का मजाक उड़ाया. चंद्रदेव के इस व्यवहार से क्रोधित होकर गणेशजी ने उन्हें श्राप दे दिया. गणेशजी ने कहा कि 'चंद्रदेव तुम्हें अपने रुप पर बहुत घमंड है इसलिए आज से तुम अपना सुंदर-रूप खो दोगे, साथ ही तुम्हारी कलाएं भी नष्ट हो जाएंगी. गणेशजी के श्राप के कारण ही गणेश चतुर्थी के दिन गलती से भी चन्द्रमा का दर्शन नहीं किया जाता है.

ganesh chaturthi 2023 Vinayak chaturthi 2023 kalank chauth remedies after sighting moon
गणेश चतुर्थी कलंक चौथ

ये भी पढ़ें

Watch Video : अभी करें 'लालबाग राजा' के दर्शन, जानिए मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त व पूजा-विधि

Weekly Horoscope : कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह, जानने के लिए पढ़ें 17 से 23 सितंबर तक का साप्ताहिक राशिफल

ganesh chaturthi 2023 Vinayak chaturthi 2023 kalank chauth remedies after sighting moon
गणेश चतुर्थी कलंक चौथ

भगवान श्रीकृष्ण पर लगा झूठा आरोप
पौराणिक कथा के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन चन्द्रदर्शन के कारण स्वयं भगवान श्रीकृष्ण को भी स्यमन्तक मणि की चोरी के झूठे आरोप का सामना करना पड़ा था. गणेश चतुर्थी के दिन चन्द्रदर्शन के दोष से मुक्ति के लिए श्रीमद्भागवत महापुराण के दशम स्कन्ध के 57वें अध्याय में दिए गए स्यमन्तकहरण के प्रसंग का पढ़ना व सुनना चाहिए अथवा 'ये श्रुण्वन्ति आख्यानम् स्यमन्तक मनियकम्. चन्द्रस्य चरितं सर्वं तेषां दोषो ना जायते.' मन्त्र का ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाप करना चाहिए. Ganesh Chaturthi 2023 .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.