ETV Bharat / bharat

Vijayvargiye on Congress: इंदौर में बोले कैलाश विजयवर्गीय, कांग्रेस को वोट देना मतलब पाक का समर्थन करना, सनातन पर कही ये बात - कांग्रेस को वोट देना मतलब पाक का समर्थन करना

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व इंदौर-1 से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय कांग्रेस पर बयान देने से पीछे नहीं रहते. एमपी के इंदौर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पहले तो विजयवर्गीय सोनिया गांधी पर बरसे. उसके बाद कहा कि कांग्रेस को वोट देना मतलब पाकिस्तान का समर्थन करना है.

Vijayvargiye on Congress
कैलाश विजयवर्गीय
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 10:18 PM IST

कांग्रेस पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान

इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ समय बाकी है. वहीं बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों को भी मैदान में उतारा दिया है. वहीं बीजेपी ने इंदौर-1 से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है. जब से टिकट की घोषणा हुई है, उसके बाद से ही विजयवर्गीय लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. वह विभिन्न जगहों पर बैठक भी ले रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने वार्ड क्रमांक 4 के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस को वोट दिया तो पाकिस्तान का समर्थन किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.

सोनिया गांधी ने तो राम को लेकर एफिडेविट दिया था: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय लगातार क्षेत्र क्रमांक 1 के विभिन्न वार्डों की बैठक ले रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आज बाबाश्री गार्डन में वार्ड क्रमांक 4 के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि कांग्रेस की सोनिया गांधी ने तो कोर्ट में एफिडेविट दिया था, राम नाम का तो कोई व्यक्ति नहीं था, यह तो काल्पनिक है. राम मानस उपन्यास है. वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर कहा उन्होंने कहा कि अभी घमंडियों ने एक गठबंधन बनाया है. उनके एक पार्टनर ने जो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे व मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को समाप्त कर देने की बात कही. हमने सोचा था कांग्रेस इसका विरोध करे, लेकिन कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे ने उनका समर्थन कर दिया."

सोनिया गांधी और सनातन पर बोले विजयवर्गीय

कांग्रेसी सनातनी होने का करते हैं नाटक: विजयवर्गीय ने कहा "बिहार के शिक्षा मंत्री ने भी स्टालिन का समर्थन कर दिया. इस प्रकार राम रामचरितमानस का कांग्रेस में हमेशा अपमान किया है. इसलिए हमें सोचना है कांग्रेस क्या कर रही है. इस देश से कोई सनातन धर्म को खत्म कर सकता है, किसी का मां ने दूध पिलाया है. हमारी माताओं ने हरतालिका तीज का त्योहार मनाया. राजबाड़े में पूरी सड़क भरी हुई थी. हमारी माताएं भूखी-प्यासी अपने पति की दीर्घायु के लिए उपवास रखती हैं. यह सनातन परंपरा है. कोई इस परंपरा को समाप्त कर सकता है. कांग्रेस सनातन को समाप्त करने की बात करती है. मुझे मालूम है, कांग्रेस के उम्मीदवार हैं वे नाटक करते हैं, साड़ी भेजते हैं और कथा करवाते हैं, नाटक तो नाटक ही होता है, जबकि वास्तविकता वास्तविकता होती है. जो बहरूपिया बनकर आता है, उसे जनता सबक सिखाएगी."

ये भी पढ़ें...

कांग्रेस को वोट देना मतलब पाकिस्तान का समर्थन करना: वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय यह नहीं रुके उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "हम खुश किस्मत है की हम मंदिर बनते हुए देख रहे हैं. भारत की अस्मिता को आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है. हम सब कार्यकर्ता घर-घर जाकर काम करें. कांग्रेस को वोट देना मतलब पाकिस्तान का समर्थन करना है, क्योंकि यह लोग वोट की राजनीति और तुष्टिकरण की नीति के लिए वर्ग विशेष के लोगों का समर्थन करते है. हमारे साथ खड़े होकर राम-राम बोलेंगे. हम लोग तो राम राम बोलकर पैदा हुए हैं और मरेंगे तो भी राम राम बोलेंगे. हमारा तो प्रारंभ भी राम है और अंत भी राम है. हम नौटंकी बाज नहीं हैं. कभी यह वोट के लिए जनेऊ पहन लेंगे, तो कभी टोपी पहन लेंगे. बीजेपी का कार्यकर्ता ईमानदार कार्यकर्ता है.

कांग्रेस पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान

इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ समय बाकी है. वहीं बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों को भी मैदान में उतारा दिया है. वहीं बीजेपी ने इंदौर-1 से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है. जब से टिकट की घोषणा हुई है, उसके बाद से ही विजयवर्गीय लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं. वह विभिन्न जगहों पर बैठक भी ले रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने वार्ड क्रमांक 4 के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस को वोट दिया तो पाकिस्तान का समर्थन किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.

सोनिया गांधी ने तो राम को लेकर एफिडेविट दिया था: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय लगातार क्षेत्र क्रमांक 1 के विभिन्न वार्डों की बैठक ले रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने आज बाबाश्री गार्डन में वार्ड क्रमांक 4 के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि कांग्रेस की सोनिया गांधी ने तो कोर्ट में एफिडेविट दिया था, राम नाम का तो कोई व्यक्ति नहीं था, यह तो काल्पनिक है. राम मानस उपन्यास है. वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर कहा उन्होंने कहा कि अभी घमंडियों ने एक गठबंधन बनाया है. उनके एक पार्टनर ने जो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे व मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को समाप्त कर देने की बात कही. हमने सोचा था कांग्रेस इसका विरोध करे, लेकिन कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे ने उनका समर्थन कर दिया."

सोनिया गांधी और सनातन पर बोले विजयवर्गीय

कांग्रेसी सनातनी होने का करते हैं नाटक: विजयवर्गीय ने कहा "बिहार के शिक्षा मंत्री ने भी स्टालिन का समर्थन कर दिया. इस प्रकार राम रामचरितमानस का कांग्रेस में हमेशा अपमान किया है. इसलिए हमें सोचना है कांग्रेस क्या कर रही है. इस देश से कोई सनातन धर्म को खत्म कर सकता है, किसी का मां ने दूध पिलाया है. हमारी माताओं ने हरतालिका तीज का त्योहार मनाया. राजबाड़े में पूरी सड़क भरी हुई थी. हमारी माताएं भूखी-प्यासी अपने पति की दीर्घायु के लिए उपवास रखती हैं. यह सनातन परंपरा है. कोई इस परंपरा को समाप्त कर सकता है. कांग्रेस सनातन को समाप्त करने की बात करती है. मुझे मालूम है, कांग्रेस के उम्मीदवार हैं वे नाटक करते हैं, साड़ी भेजते हैं और कथा करवाते हैं, नाटक तो नाटक ही होता है, जबकि वास्तविकता वास्तविकता होती है. जो बहरूपिया बनकर आता है, उसे जनता सबक सिखाएगी."

ये भी पढ़ें...

कांग्रेस को वोट देना मतलब पाकिस्तान का समर्थन करना: वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय यह नहीं रुके उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "हम खुश किस्मत है की हम मंदिर बनते हुए देख रहे हैं. भारत की अस्मिता को आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है. हम सब कार्यकर्ता घर-घर जाकर काम करें. कांग्रेस को वोट देना मतलब पाकिस्तान का समर्थन करना है, क्योंकि यह लोग वोट की राजनीति और तुष्टिकरण की नीति के लिए वर्ग विशेष के लोगों का समर्थन करते है. हमारे साथ खड़े होकर राम-राम बोलेंगे. हम लोग तो राम राम बोलकर पैदा हुए हैं और मरेंगे तो भी राम राम बोलेंगे. हमारा तो प्रारंभ भी राम है और अंत भी राम है. हम नौटंकी बाज नहीं हैं. कभी यह वोट के लिए जनेऊ पहन लेंगे, तो कभी टोपी पहन लेंगे. बीजेपी का कार्यकर्ता ईमानदार कार्यकर्ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.