ETV Bharat / bharat

MP में चुनावों की बीच उत्तराखंड पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में किए दर्शन - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

Kailash Vijayvargiya visit Kedarnath and Badrinath Dham मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद अब विधानसभा चुनावों के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 सीट से बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय आज मंगलवार 24 अक्टूबर को उत्तराखंड पहुंचे, जहां उन्होंने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में दर्शन किए.

कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2023, 7:27 PM IST

चमोली: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उत्तराखंड दौरे पर है. मंगलवार 24 अक्टूबर को उन्होंने बदरी विशाल और बाबा केदार के दर्शन किया. दोनों धाम के दर्शन करने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड की और लिखा कि विजयादशमी के मौके पर ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

  • आज विजयादशमी के पावन अवसर पर ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।#विजयादशमी #दशहरा pic.twitter.com/Y3S28DKgWo

    — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए थे उत्तराखंड: बता दें कि हाल ही में कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उत्तराखंड के दौरे पर आए थे. यहां उन्होंने ऋषिकेश में विशेष पूजा-अर्चना भी की थी. इसके अलावा हरिद्वार में भी उन्होंने साधु-संतों का आशिर्वाद लिया था. वहीं अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विजयादशमी के मौके पर बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए.
पढ़ें- बदरी-केदार के कपाट बंद होने की तारीखों का ऐलान, मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट भी इस दिन होंगे बंद

हाल ही में हल्द्वानी आए थे कैलाश विजयवर्गीय: गौरतलब हो कि अक्टूबर महीने में ही बीते दिनों कैलाश विजयवर्गीय उत्तराखंड के हल्द्वानी में आए थे. यहां उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को कुछ दिशा निर्देश भी दिए थे. हालांकि इन दिनों कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में व्यस्त है.

कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी ने इंदौर से दिया टिकट: बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 सीट से 25 सितंबर को उम्मीदवार घोषित किया था, हालांकि मंगलवार 24 अक्टूबर को बीजेपी ने उम्मीदवारों की जो पांचवी लिस्ट जारी की है, उसमें पार्टी ने कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकास विजयवर्गीय का टिकट काट दिया है.

चमोली: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उत्तराखंड दौरे पर है. मंगलवार 24 अक्टूबर को उन्होंने बदरी विशाल और बाबा केदार के दर्शन किया. दोनों धाम के दर्शन करने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड की और लिखा कि विजयादशमी के मौके पर ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

  • आज विजयादशमी के पावन अवसर पर ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।#विजयादशमी #दशहरा pic.twitter.com/Y3S28DKgWo

    — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) October 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आए थे उत्तराखंड: बता दें कि हाल ही में कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उत्तराखंड के दौरे पर आए थे. यहां उन्होंने ऋषिकेश में विशेष पूजा-अर्चना भी की थी. इसके अलावा हरिद्वार में भी उन्होंने साधु-संतों का आशिर्वाद लिया था. वहीं अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विजयादशमी के मौके पर बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए.
पढ़ें- बदरी-केदार के कपाट बंद होने की तारीखों का ऐलान, मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट भी इस दिन होंगे बंद

हाल ही में हल्द्वानी आए थे कैलाश विजयवर्गीय: गौरतलब हो कि अक्टूबर महीने में ही बीते दिनों कैलाश विजयवर्गीय उत्तराखंड के हल्द्वानी में आए थे. यहां उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को कुछ दिशा निर्देश भी दिए थे. हालांकि इन दिनों कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में व्यस्त है.

कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी ने इंदौर से दिया टिकट: बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 सीट से 25 सितंबर को उम्मीदवार घोषित किया था, हालांकि मंगलवार 24 अक्टूबर को बीजेपी ने उम्मीदवारों की जो पांचवी लिस्ट जारी की है, उसमें पार्टी ने कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकास विजयवर्गीय का टिकट काट दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.