तिरुवनंतपुरम : केरल की जिस महिला को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उसका परिवार घटना की विस्तृत जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री और राज्य के पुलिस महानिदेशक से संपर्क कर रहा है.
इससे पहले, आरोपी महिला के रिश्तेदारों ने एटिंगल पुलिस में शिकायत दर्ज की थी.हालांकि, कथित रिश्तेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
परिवार ने आरोप लगाया कि यह मामला पति की दूसरी पत्नी द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा है.
बता दें कि 37 वर्षीय महिला को एक तेरह वर्षीय बच्चे की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था.
पढ़ें - तमिलनाडु में छात्र-छात्राओं के लिए फ्री डेटा कार्ड
वर्तमान में महिला को अट्टाकुलंगरा महिला जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में महिला का समर्थन करने के लिए एक कार्रवाई परिषद भी बनाई गई है, जिसे उसके पति द्वारा कथित रूप से फंसाया गया है.