ETV Bharat / bharat

Udaan Bhawan Inauguration: विमानन नियामकों के लिए एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन, ई-वॉलेट सुविधा भी शुरू - Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia

राजधानी दिल्ली में अब से विमानन नियामक- डीजीसीए, बीसीएए, एईआरए, एएआईबी और एएआई एक छत के नीचे काम करेंगे. सोमवार को नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विभिन्न नियामकों के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 6:36 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 10:44 AM IST

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली : नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में विमानन क्षेत्र के विभिन्न नियामकों के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया. राष्ट्रीय राजधानी स्थित एकीकृत कार्यालय परिसर ‘उड़ान भवन’ में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस), हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (एईआरए), विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के कार्यालय हैं.

सिंधिया ने नागर विमानन मंत्रालय के लिए भारतकोश एडवांस डिपॉजिट (ई-वॉलेट) सुविधा भी शुरू की है. एकीकृत कार्यालय परिसर 374.98 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इस दौरान केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री वी के सिंह और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. मंत्री सिंधिया ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा, "आज एकीकृत कार्यालय परिसर के उद्घाटन के साथ-साथ ई-वॉलेट सुविधा का भी शुभारंभ किया गया. यह हमारे नागरिक उड्डयन मंत्रालय प्रणाली के माध्यम से अधिक सुरक्षित पेमेंट प्रणाली को तुरंत सक्षम करेगा." उन्होंने आगे कहा, "हमने दो नए विमानों को भी लॉन्च किया, जिन्हें भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण द्वारा खरीदा गया है.

मीडिया को बातचीत के दौरान सिंधिया ने कहा, "आज भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. हमारे क्षेत्र के तेजी से विस्तार के साथ-साथ एक आनुपातिक विकास भी हो रहा है." उन्होंने कहा, "सरकारी बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाते हुए हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि अपने क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने में हम सक्षम हैं. एकीकृत कार्यालय परिसर हमारे क्षेत्र में सहयोग, एक साथ काम करने और नई गति के एक नए युग की शुरुआत करेगा. नागरिक उड्डयन की सभी पांच एजेंसियां विभाग एक छत के नीचे एक साथ काम करेंगे."

पढ़ें : Flight Fare: केंद्र ने केरल के लिए अधिक हवाई किराए के मुद्दे पर दखल देने से किया इनकार

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली : नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में विमानन क्षेत्र के विभिन्न नियामकों के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया. राष्ट्रीय राजधानी स्थित एकीकृत कार्यालय परिसर ‘उड़ान भवन’ में नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस), हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (एईआरए), विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के कार्यालय हैं.

सिंधिया ने नागर विमानन मंत्रालय के लिए भारतकोश एडवांस डिपॉजिट (ई-वॉलेट) सुविधा भी शुरू की है. एकीकृत कार्यालय परिसर 374.98 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इस दौरान केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री वी के सिंह और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. मंत्री सिंधिया ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा, "आज एकीकृत कार्यालय परिसर के उद्घाटन के साथ-साथ ई-वॉलेट सुविधा का भी शुभारंभ किया गया. यह हमारे नागरिक उड्डयन मंत्रालय प्रणाली के माध्यम से अधिक सुरक्षित पेमेंट प्रणाली को तुरंत सक्षम करेगा." उन्होंने आगे कहा, "हमने दो नए विमानों को भी लॉन्च किया, जिन्हें भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण द्वारा खरीदा गया है.

मीडिया को बातचीत के दौरान सिंधिया ने कहा, "आज भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. हमारे क्षेत्र के तेजी से विस्तार के साथ-साथ एक आनुपातिक विकास भी हो रहा है." उन्होंने कहा, "सरकारी बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाते हुए हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि अपने क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने में हम सक्षम हैं. एकीकृत कार्यालय परिसर हमारे क्षेत्र में सहयोग, एक साथ काम करने और नई गति के एक नए युग की शुरुआत करेगा. नागरिक उड्डयन की सभी पांच एजेंसियां विभाग एक छत के नीचे एक साथ काम करेंगे."

पढ़ें : Flight Fare: केंद्र ने केरल के लिए अधिक हवाई किराए के मुद्दे पर दखल देने से किया इनकार

Last Updated : Sep 19, 2023, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.