वैशाली: उत्तरप्रदेश की ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या की चर्चा हर किसी के जुबान पर है. उसके पति ने उसे पढ़ा कर एसडीएम बनाया. जब ज्योति एसडीएम बन गई तो उसने अपने पति को धोखा देकर दूसरे शख्स से शादी रचा ली. ठीक इसी तरह का मामला बिहार के वैशाली से सामने आया है, जहां पति ने कड़ी मेहनत से पत्नी को पढ़ाया और जब वह टीचर बन गई तो पति को धोखा देकर प्रेमी संग घर से भाग निकली. पत्नी की बेवफाई से आहत पति न्याय के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहा है.
पढ़ें- Bihar News: प्रयागराज की ज्योति मौर्या की घटना से आहत पति ने पत्नी को पढ़ाने से किया इनकार
बिहार में 'ज्योति मौर्या' जैसा मामला: मामला जंदाहा थाना क्षेत्र के महीपुरा गांव का है. चंदन कुमार ने बताया कि 13 साल पहले यानी 2010 में उसने प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद पत्नी को आगे बढ़ने का मौका दिया. उसे पढ़ने की पूरी छूट दी और जब वह फरवरी 2022 में सरकारी शिक्षक बन गई तो लगभग डेढ़ साल बाद विद्यालय के प्रिंसिपल के साथ ही फरार हो गई.
न्याय के लिए भटक रहा चंदन: पत्नी के घर से भागने की बात पर पहले तो चंदन को यकीन नहीं हुआ कि जिसके लिए इतना सबकुछ किया उसने ही साथ छोड़ दिया लेकिन फिर धीरे-धीरे उसे समझ में आया कि अब उसकी बच्चों की मां लौटने वाली नहीं है. पीड़ित पति ने जंदाहा थाने में 7 जुलाई को पत्नी और विद्यालय के प्रिंसिपल राहुल कुमार पर केस दर्ज कराते हुए पत्नी को वापस लाने की गुहार पुलिस से लगाई है.
"मेरी बहन के ससुराल में उससे मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनो में प्रेम हो गया और फिर 13 साल पहले दोनों ने शादी कर ली. उस समय पत्नी ने 10 वीं पास की थी लेकिन वो आगे पढ़ना चाहती थी. पत्नी को आगे पढ़ाने और कामयाब बनाने में हर सम्भव मदद भी की. खेत बेचकर मैंने उसे पढ़ाया और टीचर बनने लायक किया."- चंदन कुमार, पीड़ित पति
प्रिंसिपल के चक्कर में पति से धोखा: चंदन को एक 12 वर्षीय बेटी और 7 साल का बेटा भी है. चंदन ने बताया कि 2017 में पत्नी ने टीईटी परीक्षा पास की और 25 फरवरी 2022 में समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी में स्थित प्राथमिक विद्यालय नोनफर जोड़पुर में बतौर शिक्षक नियुक्त हुई. इसी बीच हलई ओपी क्षेत्र के मरीचा गांव निवासी विद्यालय के प्रिंसिपल राहुल कुमार से सरिता की नजदीकियां बढ़ गई और दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया.
"मम्मी की याद नहीं आ रही है वो गंदी है. कहां गई है नहीं पता है. बोलकर नहीं गई है. पापा मुझे देखते हैं. मैं पापा के साथ ही रहना चाहता हूं. मुझे मम्मी के साथ नहीं रहना है."- चंदन का बेटा
'मैंने उसे पढ़ाने के लिए क्या-क्या नहीं किया': वहीं पुलिस ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय के प्रिंसिपल पर महिला को बहल फुसलाकर भगाने का केस दर्ज हुआ है. पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है. वहीं चंदन का कहना है कि शिक्षिका में मैंने पत्नी को नियुक्ति दिलवाया था. 23 फरवरी 2022 को उसने ज्वाइन किया था.
नौकरी मिलने के बाद से अलग रह रही थी पत्नी: चंदन ने अपनी दास्तां बताते हुए आगे कहा कि नौकरी लगते ही पत्नी ने अलग से रूम ले लिया. दो-तीन महीने तो बच्चों को रखी, फिर बच्चे को भी रखने से इंकार कर दिया. हम भी रूम पर जाते थे तो रहने नहीं देती थी. बाद में पता चला कि हेड मास्टर के साथ प्रेम प्रसंग है.
"दुर्गा पूजा से वह लापता है ना अपने रूम पर है ना अपने मायके में है. कहीं भी पता नहीं चल रहा है. मैंने कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीएम सभी जगह पत्राचार किया. स्पष्टीकरण पंचायत सचिव के द्वारा मांगा गया लेकिन कोई जवाब नहीं दिया. 1 जुलाई को घर पर लोग आकर जान से मारने की धमकी देने लगे."- चंदन कुमार, पीड़ित पति
जान से मारने की धमकी: चंदन ने पत्नी के प्रेमी प्रिंसिपल राहुल कुमार पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है. उसने बताया कि घर पर आकर उसने धमकी दी थी. 3 लोगों के साथ आया था. पिस्तौल लिए हुए था. फिर मैंने थाना प्रभारी को आवेदन दिया.
बक्सर में आहत पति ने उठाया था ये कदम: यूपी की ज्योति मौर्या की घटना के बाद बक्सर में एक पति ने अपनी पत्नी को पढ़ाने से इनकार कर दिया था. 3 जुलाई को ये मामला सामने आया था, जिसके बाद महिला थाने पहुंच गई. यूपी में आईएएस अधिकारी बनने के बाद पति को धोखा देने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है. वहीं वैशाली में टीचर बनते ही पति को छोड़ देने के मामले से एक बार फिर से पतियों के माथे पर चिंता की लकीरें देखने को मिल रही हैं. जाहिर है इसका असर भी होगा क्योंकि शादी के बाद भी कई महिलाएं अपने पति के सपोर्ट से आगे पढ़ती हैं.