जयपुर. मुंबई हाईकोर्ट के सीनियर जज रहे जस्टिस एसएस शिंदे ने मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ (Justice SS Shinde takes oath as Chief Justice of Rajasthan High Court) ली. राजभवन में हुए कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्रा ने शिंदे को शपथ दिलाई. जस्टिस शिंदे का राजस्थान हाईकोर्ट मुख्य जज के रूप में कार्यकाल आगामी 1 अगस्त तक रहेगा.
जस्टिस अकील कुरैशी के रिटायरमेंट के बाद से जस्टिस एमएम श्रीवास्तव कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे हैं. राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, मंत्री शांति धारीवाल, डॉ बीडी कल्ला, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और मुख्य सचिव उषा शर्मा के साथ ही कई पुलिस और प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें: New Chief Justice : जस्टिस एसएस शिंदे राजस्थान हाइकोर्ट के नए CJ, 1 अगस्त को होंगे सेवानिवृत
जस्टिस शिंदे का सफरनामा: 2 अगस्त, 1960 को जन्मे जस्टिस शिंदे ने औरंगाबाद के मराठवाडा विश्वविद्यालय जिसे अब डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय कहा जाता है, से एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के बाद नवंबर 1989 से बतौर अधिवक्ता बॉम्बे हाईकोर्ट में वकालत शुरू की. बाद में उन्हें महाराष्ट्र सरकार ने अतिरिक्त लोक अभियोजक के तौर पर नियुक्त किया. इसके बाद सरकार ने 29 अक्टूबर, 1997 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए एडिशनल गवर्नमेंट एडवोकेट नियुक्त किया. 16 मई, 2002 को उन्हें प्रभारी गवर्नमेंट एडवोकेट नियुक्त करते हुए सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखने के लिए अधिकृत किया गया. इसके बाद उन्हें 17 मार्च, 2008 को बॉम्बे हाईकोर्ट का एडिशनल जज नियुक्त किया गया और बाद में स्थाई कर दिया गया.