तिरुवनंतपुरम : केरल की एक जेल में प्रसिद्ध गीत 'कन्नुम कन्नुम थम्मिल थम्मिल' (पुराना मलयालम फिल्म गीत) बजाया गया. ये गीत जज के आदेश पर बजाया गया.
दरअसल एक कैदी ने तिरुवनंतपुरम जिला जज से इस संबंध में अनुरोध किया था कि वह जेल में रहते हुए फिल्मी गीत सुनने को तरस गया है. जिला जज ने उसकी अपील स्वीकार कर ली. जेल में गीत बजाया गया. हां ये बात और है कि जब ये गीत बजाया गया तो कैदी सजा काटकर रिहा हो चुका था.
पूजापुरा सेंट्रल जेल (Poojappura jail ) का कैदी गाना सुनना चाहता था और उसने इस संबंध में एक पत्र लिखा. उसने पत्र को जेल अधिकारियों के लिए बने बॉक्स में डालने के बजाय, उस बॉक्स में डाल दिया जिसे जिला न्यायाधीश के पास शिकायत प्रस्तुत करने के लिए लगाया गया था. लेटरबॉक्स हर महीने की सात तारीख को अदालत में लाया जाता है.
पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट: जमानत पर रिहा कैदियों को कोरोना वैक्सीन देने की मांग
अदालत ने उसके अनुरोध को पढ़ने के बाद कैदी का नोट जेल अधिकारियों को सौंप दिया और उन्हें जेल रेडियो पर गाना बजाने के लिए कहा. यह गीत जेल के रेडियो स्टेशन फ्रीडम सिम्फनी में बजाया गया.