नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (National president J.P Nadda ) आज यानी मंगलवार को पार्टी के किसान मोर्चा के नवनियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों की पहली बैठक को संबोधित करेंगे.
भाजपा किसान मोर्चा के प्रवक्ता मनोज यादव ने एक बयान में कहा, बैठक के दौरान केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों (Three New Farm law) को लेकर कुछ किसान संगठनों और विपक्षी दलों द्वारा फैलायी जा रही गलत सूचना का जवाब देने पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले कई महीने से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.
पढ़ें- दिल्ली HC ने ईडी को वेबसाइट के संस्थापक पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने के निर्देश दिए
यादव ने कहा कि यह कानून किसानों को बिचौलियों से निजात दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा करेंगे.
(पीटीआई- भाषा)