ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी के काशी विश्वनाथ मंदिर में जेपी नड्डा ने टेका मत्था, राहुल गांधी के हिंदू कार्ड पर बोला हमला

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तरकाशी में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के हिंदू कार्ड पर निशाना भी साधा.

JP Nadda offered prayers at Kashi Vishwanath temple
काशी विश्वनाथ मंदिर में जेपी नड्डा ने टेका मत्था
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 5:15 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 5:31 PM IST

उत्तरकाशी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी प्रचार को धार देने के लिए उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उत्तरकाशी में उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किए. रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के नेता आजकल गंगा-यमुना की आरती कर रहे हैं. यह वही लोग हैं, जो राम मंदिर निर्माण कार्य को लटकाने का काम करते थे. हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और होते हैं.

जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस के नेताओं को मंदिर जाना सिखा दिया है. आज इन्हें देखकर उन्हें खुशी हो रही है कि इसी बहाने भारतीय संस्कृति को तो जाना. देश का विकास करने वाली केवल भाजपा ही है. वहीं, जनसभा में उन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद करते हुए कहा कि वे ममता की प्रतीक थीं.

जेपी नड्डा की चुनावी जनसभा.

देवभूमि को वीर भूमि बताया: वहीं, अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने उत्तराखंड को वीर भूमि बताया. उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना से सालाना पांच लाख रुपये का इलाज किया जा रहा है. ये दुनिया की सबसे बड़ा हेल्थ योजना है. सैन्य धाम उत्तराखंड में बन रहा है. पर्वतमाला योजना के तहत हिमाचल और उत्तराखंड को बड़ा लाभ होगा. रोपवे का काम चल रहा है. रोपवे योजना पर्यटन, तीर्थाटन और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. ऑलवेदर रोड विकास का रास्ता है.

राहुल गांधी का हिंदू कार्ड: दरअसल, उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है और बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर सियासी हमले कर रहे हैं. वहीं राज्य में कांग्रेस मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर बैकफुट पर है. लेकिन, शनिवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने के लिए हिंदू कार्ड खेला है.

राहुल गांधी की आलोचना: हिंदुत्व को खत्म करने के बयान के बाद राहुल गांधी की हिंदू संगठनों ने आलोचना की थी. वहीं हरिद्वार में राहुल गांधी हर हर गंगे के उद्घोष के साथ ही गंगा जल का आचमन किया और हर की पैड़ी में विधि-विधान से मां गंगा की पूजा और आरती की. राहुल गांधी ने हर की पैड़ी की गंगा आरती के जरिए मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोपों को नकारने की कोशिश की है.

उत्तराखंड को विकास के रास्त पर लाएंगे: चुनावी दौरे पर उत्तरकाशी में जेपी नड्डा ने केंद्र और राज्य के विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा लोगों को राजनीति को बारीकी से समझने की जरूरत है. विधानसभा का यह चुनाव उत्तराखंड को अगले दौर में सही विकास के रास्ते पर ले जाने का होगा. यह काम केवल भाजपा ही कर सकती है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अब तक जो कार्य हुआ, वह भाजपा ने किया है और आगे भी भाजपा ही करेगी.

ये भी पढ़ें - UP Election 2022: कांग्रेस ने घोषित किए तीसरे चरण के स्टार प्रचारक, कमलनाथ की एंट्री और कन्हैया बाहर

प्रत्याशियों का रिपोर्ट कार्ड: इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान, केदार सिंह रावत और दुर्गेश लाल के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा सभा में जुटी भीड़ से उन्हें पूरा विश्वास है कि गंगोत्री सीट से भाजपा प्रतयाशी सुरेश चौहान के साथ ही यमुनोत्री और पुरोला से भाजपा प्रत्याशियों की जीत तय है. प्रत्याशियों की रिपोर्ट कार्ड की जो प्रथा है, उसे भाजपा प्रत्याशी ही जारी रख सकता है. कांग्रेस का कोई भी नेता अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष नहीं रख सकता है.

भाजपा पीएम मोदी की संस्कृति की पार्टी: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी की संस्कृति है. भाजपा जो कहती है, उसे अवश्य पूरा करती है. भाजपा गरीब, वंचित, शोषित समाज के अंतिम पायादान पर रहने वाले व्यक्ति की चिंता करने वाली पार्टी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जब जनधन खाते खुलवाए तो कांग्रेस ने इसका मजाक उड़ाया, लेकिन आज जनता को इसका सीधा फायदा हो रहा है. इस दौरान उन्होंने केंद्र की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.

उत्तरकाशी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी प्रचार को धार देने के लिए उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उत्तरकाशी में उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किए. रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के नेता आजकल गंगा-यमुना की आरती कर रहे हैं. यह वही लोग हैं, जो राम मंदिर निर्माण कार्य को लटकाने का काम करते थे. हाथी के दांत दिखाने के कुछ और खाने के कुछ और होते हैं.

जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस के नेताओं को मंदिर जाना सिखा दिया है. आज इन्हें देखकर उन्हें खुशी हो रही है कि इसी बहाने भारतीय संस्कृति को तो जाना. देश का विकास करने वाली केवल भाजपा ही है. वहीं, जनसभा में उन्होंने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद करते हुए कहा कि वे ममता की प्रतीक थीं.

जेपी नड्डा की चुनावी जनसभा.

देवभूमि को वीर भूमि बताया: वहीं, अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने उत्तराखंड को वीर भूमि बताया. उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना से सालाना पांच लाख रुपये का इलाज किया जा रहा है. ये दुनिया की सबसे बड़ा हेल्थ योजना है. सैन्य धाम उत्तराखंड में बन रहा है. पर्वतमाला योजना के तहत हिमाचल और उत्तराखंड को बड़ा लाभ होगा. रोपवे का काम चल रहा है. रोपवे योजना पर्यटन, तीर्थाटन और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. ऑलवेदर रोड विकास का रास्ता है.

राहुल गांधी का हिंदू कार्ड: दरअसल, उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है और बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर सियासी हमले कर रहे हैं. वहीं राज्य में कांग्रेस मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर बैकफुट पर है. लेकिन, शनिवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने के लिए हिंदू कार्ड खेला है.

राहुल गांधी की आलोचना: हिंदुत्व को खत्म करने के बयान के बाद राहुल गांधी की हिंदू संगठनों ने आलोचना की थी. वहीं हरिद्वार में राहुल गांधी हर हर गंगे के उद्घोष के साथ ही गंगा जल का आचमन किया और हर की पैड़ी में विधि-विधान से मां गंगा की पूजा और आरती की. राहुल गांधी ने हर की पैड़ी की गंगा आरती के जरिए मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोपों को नकारने की कोशिश की है.

उत्तराखंड को विकास के रास्त पर लाएंगे: चुनावी दौरे पर उत्तरकाशी में जेपी नड्डा ने केंद्र और राज्य के विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा लोगों को राजनीति को बारीकी से समझने की जरूरत है. विधानसभा का यह चुनाव उत्तराखंड को अगले दौर में सही विकास के रास्ते पर ले जाने का होगा. यह काम केवल भाजपा ही कर सकती है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अब तक जो कार्य हुआ, वह भाजपा ने किया है और आगे भी भाजपा ही करेगी.

ये भी पढ़ें - UP Election 2022: कांग्रेस ने घोषित किए तीसरे चरण के स्टार प्रचारक, कमलनाथ की एंट्री और कन्हैया बाहर

प्रत्याशियों का रिपोर्ट कार्ड: इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान, केदार सिंह रावत और दुर्गेश लाल के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा सभा में जुटी भीड़ से उन्हें पूरा विश्वास है कि गंगोत्री सीट से भाजपा प्रतयाशी सुरेश चौहान के साथ ही यमुनोत्री और पुरोला से भाजपा प्रत्याशियों की जीत तय है. प्रत्याशियों की रिपोर्ट कार्ड की जो प्रथा है, उसे भाजपा प्रत्याशी ही जारी रख सकता है. कांग्रेस का कोई भी नेता अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष नहीं रख सकता है.

भाजपा पीएम मोदी की संस्कृति की पार्टी: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी की संस्कृति है. भाजपा जो कहती है, उसे अवश्य पूरा करती है. भाजपा गरीब, वंचित, शोषित समाज के अंतिम पायादान पर रहने वाले व्यक्ति की चिंता करने वाली पार्टी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जब जनधन खाते खुलवाए तो कांग्रेस ने इसका मजाक उड़ाया, लेकिन आज जनता को इसका सीधा फायदा हो रहा है. इस दौरान उन्होंने केंद्र की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी.

Last Updated : Feb 6, 2022, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.