जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में चल रहे बीजेपी के महामंथन की शुरुआत से पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश की राजधानी पहुंचते ही गहलोत सरकार के खिलाफ हुंकार भर दी है. जयपुर आए नड्डा ने कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा है की प्रदेश की जनता ने आने वाले समय में सरकार को भाजपा की सरकार लाने का मन बना लिया है. नड्डा ने आमेर में स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही.
जेपी नड्डा ने कहा कि गहलोत सरकार में राजस्थान के लोगों की उपेक्षा हुई और जनता की जो अपेक्षाएं थी उसका निरादर हुआ है. उसके बाद राजस्थान की जनता ने मन बना लिया है कि वो भाजपा की सरकार बनाएगी. नड्डा ने इस दौरान प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा जगह-जगह समाज में अशांति फैलाई जा रही है. करौली की घटना इस बात को बताती है कि यहां पर प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है. जिसके चलते आम आदमी आज आतंकित है. नड्डा ने कहा इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि केंद्र में मोदी सरकार को जो आशीर्वाद मिल रहा है उसे यहां की धरती पर उतारकर कमल का फूल खिलाना है.
पढ़ें. भाजपा का महामंथन : जयपुर एयरपोर्ट पर नेताओं के आने का सिलसिला शुरू...
राजे और पूनिया की मौजूदगी में दिया संदेश: जेपी नड्डा ने आम कार्यकर्ताओं को आमेर विधानसभा में संबोधित किया जो पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया का विधानसभा क्षेत्र है. जेपी नड्डा बकायदा कार से उतरे और मंच तक गए और यहां वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया ने उनका स्वागत भी किया. इस दौरान ही नड्डा ने आम कार्यकर्ताओं को मिशन 2023 को लेकर अपना संदेश दे डाला.
भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी सम्मेलन (BJP National Office Bearers Conference) में शामिल होने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार शाम को जयपुर (JP nadda reached Jaipur) पहुंच गए. जेपी नड्डा के आगमन के साथ ही अलग-अलग घरों में बैठे प्रदेश भाजपा के नेताओं को एकजुटता के साथ रहने का संदेश भी दे दिया गया. इसका नजारा जयपुर एयरपोर्ट पर नड्डा के पहुंचने के साथ ही देखने को मिला. जयपुर पहुंचे नड्डा के साथ कार के पीछे की सीट पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे व नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया एक साथ बैठकर रवाना हुए.
एक गाड़ी में एक दूसरे के विरोधी माने जाने वाले वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया का एक साथ पास में बैठकर जाना अपने आप में कई सियासी संदेश देता है. यह संदेश है कि पार्टी आलाकमान की नजरों में इन तीनों ही नेताओं को पूरी तवज्जो और सम्मान है. यही कारण है कि स्वागत के इस कार्यक्रम के दौरान कोई जेपी नड्डा ने अपने साथ प्रदेश के इन तीनों दिग्गज नेताओं को साथ में रखा.
वसुंधरा और पूनिया कार में करते रहे चर्चा चेहरे पर दिखी मुस्कुराहटः कार में जेपी नड्डा आगे की सीट पर बैठे रहे. जबकि पीछे की सीट पर कटारिया, वसुंधरा और पूनिया साथ साथ बैठे रहे. इस दौरान पूनिया और वसुंधरा राजे के बीच आपस में चर्चा होती भी देखी गई और दोनों के चेहरों पर मुस्कुराहट भी नजर आई. सियासी गलियारों में यह चर्चा का विषय भी बना रहा.
एयरपोर्ट पर नड्डा का राजे -पूनिया ने किया स्वागतः दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश से जुड़े तमाम प्रमुख नेताओं ने नड्डा का स्वागत किया. खास बात यह रही कि एयरपोर्ट से बाहर भी जेपी नड्डा के साथ-साथ राजे व पूनिया ही बाहर आए. एक ही गाड़ी में बैठ कर तीनों कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुए. इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट पर पार्टी से जुड़े तमाम बड़े और छोटे कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर जेपी नड्डा का वेलकम किया.