ETV Bharat / bharat

ममता बनर्जी पर बरसे JP नड्डा, बोले: देशद्रोहियों को दी ताकत, बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या को प्रमाण पत्र देकर दिया लाभ - JP Nadda In Himachal

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर देश विरोधी ताकतों को बढ़ावा देने के गंभीर आरोप लगाए. जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल में मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए ओबीसी समाज के लोगों के हकों का हनन किया जा रहा है. (JP Nadda on Himachal Visit) (JP Nadda on Government of West Bengal).

JP Nadda on Himachal Visit
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 8:08 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 8:22 PM IST

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बिलासपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तीन दिवसीय हिमाचल के दौरे पर हैं. अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर जेपी नड्डा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. जेपी नड्डा 14 जून तक हिमाचल में ही रहेंगे. वहीं, आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर जिले में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान और पंजाब में OBC समाज के संवैधानिक अधिकार, रिजर्वेशन का खुलेआम हनन कर रही है. ओबीसी समाज के लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है. नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान और पंजाब में जो विपक्षी दल पिछड़े वर्ग की हितैषी और जातिगत जनगणना के पक्षधर बनते हैं, वही लोग ओबीसी समाज के लोगों के हितों का खुलेआम हनन कर रहे हैं. ओबीसी के कोटा में जो आरक्षण मिल रहा है, उसमें इन सभी प्रदेशों ने सेंध लगाने का काम किया है.

नड्डा का विपक्ष पर तंज: जेपी नड्डा ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि इन विपक्षी दलों के, हाथी के दांत हैं, जो दिखाने के अलग और खाने के अलग होते हैं. यह पूर्ण रूप से एक बहुत बड़ा षड्यंत्र है. नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ओबीसी के कोटे और उनके आरक्षण को ममता बनर्जी सरकार खुलेआम मुस्लिम तुष्टिकरण के भेंट चढ़ाया रही है और पिछड़े वर्ग के लोगों को उनके जायज हक से वंचित रख रही है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में 91.5% आरक्षण का लाभ मुस्लिम ओबीसी के लोगों को दिया गया है और अन्य लोगों को उनका हक अभी तक नहीं दिया गया है.

'बांगलादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या को दिया जा रहा लाभ': जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में ओबीसी की 179 जातियों को आयोग द्वारा दर्ज किया गया है और इसमें से 118 मुस्लिम समुदाय की जातियों को शामिल कर दिया गया है. इस तरीके से बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या को प्रमाण पत्र देकर जातिगत आरक्षण का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है. यह घुसपैठियों को सीधा-सीधा लाभ देने का गंभीर षड्यंत्र है. जेपी नड्डा ने कहा कि 2011 की बात करें तो बंगाल में इससे पहले ओबीसी की 108 जातियां शामिल थीं, जिसमें से 53 मुस्लिम और 55 हिंदुओं की जातियां थी. 71 नई जातियों को इस सूची में जोड़ा गया. इसमें 65 मुस्लिम और केवल 6 हिंदू जातियां थी. पश्चिम बंगाल की जनसंख्या में 70.5% हिंदू है और 27% मुस्लिम, लेकिन मुस्लिमों को ओबीसी आरक्षण के अंतर्गत 91.5% का लाभ प्रदान किया जा रहा है.

नड्डा ने लगाया ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप: जेपी नड्डा ने विपक्षी दल टीएमसी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने देशद्रोही ताकतों को बढ़ावा और ताकत देने का काम किया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण और अति निंदनीय है. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार के आरक्षण की स्थिति राजस्थान, पंजाब और बिहार में भी है. बिहार में ओबीसी समाज के लोगों को प्रमाण पत्र तक नहीं दिए जा रहे हैं, ओबीसी के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात हो रहा है और उनके अधिकारों का गला घोटा जा रहा है. पंजाब में 25% ओबीसी का आरक्षण है और लाभ केवल 12% ओबीसी लोगों को मिल रहा है, 13% लोग अपने अधिकारों से वंचित है और आज भी इंतजार कर रहे हैं. नड्डा ने कहा कि राजस्थान में 7 जिले ट्राइबल घोषित किए गए हैं और इन्हीं जिलों के लोगों को ओबीसी के फायदों से वंचित रखा जा रहा है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और देश में यह विपक्षी दल बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं. उन्होंने कहा ओबीसी आयोग को इन सभी तथ्यों की उचित जांच करनी चाहिए, जिससे अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को न्याय मिल सके. इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं: बिलासपुर के झंडूता विस क्षेत्र में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ की टिफिन बैठक, दिया एकजुटता का संदेश

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बिलासपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा तीन दिवसीय हिमाचल के दौरे पर हैं. अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर जेपी नड्डा कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. जेपी नड्डा 14 जून तक हिमाचल में ही रहेंगे. वहीं, आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर जिले में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान और पंजाब में OBC समाज के संवैधानिक अधिकार, रिजर्वेशन का खुलेआम हनन कर रही है. ओबीसी समाज के लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है. नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान और पंजाब में जो विपक्षी दल पिछड़े वर्ग की हितैषी और जातिगत जनगणना के पक्षधर बनते हैं, वही लोग ओबीसी समाज के लोगों के हितों का खुलेआम हनन कर रहे हैं. ओबीसी के कोटा में जो आरक्षण मिल रहा है, उसमें इन सभी प्रदेशों ने सेंध लगाने का काम किया है.

नड्डा का विपक्ष पर तंज: जेपी नड्डा ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि इन विपक्षी दलों के, हाथी के दांत हैं, जो दिखाने के अलग और खाने के अलग होते हैं. यह पूर्ण रूप से एक बहुत बड़ा षड्यंत्र है. नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ओबीसी के कोटे और उनके आरक्षण को ममता बनर्जी सरकार खुलेआम मुस्लिम तुष्टिकरण के भेंट चढ़ाया रही है और पिछड़े वर्ग के लोगों को उनके जायज हक से वंचित रख रही है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में 91.5% आरक्षण का लाभ मुस्लिम ओबीसी के लोगों को दिया गया है और अन्य लोगों को उनका हक अभी तक नहीं दिया गया है.

'बांगलादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या को दिया जा रहा लाभ': जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में ओबीसी की 179 जातियों को आयोग द्वारा दर्ज किया गया है और इसमें से 118 मुस्लिम समुदाय की जातियों को शामिल कर दिया गया है. इस तरीके से बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या को प्रमाण पत्र देकर जातिगत आरक्षण का लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है. यह घुसपैठियों को सीधा-सीधा लाभ देने का गंभीर षड्यंत्र है. जेपी नड्डा ने कहा कि 2011 की बात करें तो बंगाल में इससे पहले ओबीसी की 108 जातियां शामिल थीं, जिसमें से 53 मुस्लिम और 55 हिंदुओं की जातियां थी. 71 नई जातियों को इस सूची में जोड़ा गया. इसमें 65 मुस्लिम और केवल 6 हिंदू जातियां थी. पश्चिम बंगाल की जनसंख्या में 70.5% हिंदू है और 27% मुस्लिम, लेकिन मुस्लिमों को ओबीसी आरक्षण के अंतर्गत 91.5% का लाभ प्रदान किया जा रहा है.

नड्डा ने लगाया ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप: जेपी नड्डा ने विपक्षी दल टीएमसी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने देशद्रोही ताकतों को बढ़ावा और ताकत देने का काम किया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण और अति निंदनीय है. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार के आरक्षण की स्थिति राजस्थान, पंजाब और बिहार में भी है. बिहार में ओबीसी समाज के लोगों को प्रमाण पत्र तक नहीं दिए जा रहे हैं, ओबीसी के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात हो रहा है और उनके अधिकारों का गला घोटा जा रहा है. पंजाब में 25% ओबीसी का आरक्षण है और लाभ केवल 12% ओबीसी लोगों को मिल रहा है, 13% लोग अपने अधिकारों से वंचित है और आज भी इंतजार कर रहे हैं. नड्डा ने कहा कि राजस्थान में 7 जिले ट्राइबल घोषित किए गए हैं और इन्हीं जिलों के लोगों को ओबीसी के फायदों से वंचित रखा जा रहा है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और देश में यह विपक्षी दल बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं. उन्होंने कहा ओबीसी आयोग को इन सभी तथ्यों की उचित जांच करनी चाहिए, जिससे अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को न्याय मिल सके. इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं: बिलासपुर के झंडूता विस क्षेत्र में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ की टिफिन बैठक, दिया एकजुटता का संदेश

Last Updated : Jun 13, 2023, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.