ETV Bharat / bharat

हैदराबाद: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 2-3 जुलाई को, नड्डा के नेतृत्व में निकलेगी रैली

author img

By

Published : Jun 25, 2022, 12:22 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 3:18 PM IST

बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP Working committee meetings) 2 और 3 जुलाई को हैदराबाद में होगी. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP national president JP Nadda) एक जुलाई को यहां पहुंच जाएंगे. फलस्वरूप में उनके नेतृत्व में कार्यकर्ता एयरपोर्ट से नोवोटेल होटल तक रैली निकालेंगे.

BJP national president JP Nadda
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP Working committee meetings) 2 और 3 जुलाई को हैदराबाद में होगी. बैठक के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP national president JP Nadda) एक जुलाई को ही यहां पहुंंच जाएंगे. इस दौरान एयरपोर्ट पर नड्डा के स्वागत के बाद हजारों कार्यकर्ता एयरपोर्ट से नोवोटेल होटल (Novotel hotel) तक विशाल रैली निकालेंगे.

इस बारे में हैदराबाद और रंगारेड्डी जिलों के अध्यक्षों की शुक्रवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया. वहीं पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) दो जुलाई को हैदराबाद पहुंचेंगे और चार जुलाई तक हैदराबाद में ही रहेंगे. प्रधानमंत्री 4 जुलाई को हैदराबाद से आंध्र प्रदेश के लिए रवाना होंगे और भीमावरम में अल्लूरी सीतारामराज जयंती समारोह में भाग लेंगे.

बताया जाता है कि पार्टी की योजना अन्य राज्यों के भाजपा प्रमुखों को तेलंगाना राज्य के 119 विधानसभा क्षेत्रों में भेजने की है. इसका मकसद 3 जुलाई को होने वाली पीएम मोदी की जनसभा के लिए संबंधित क्षेत्रों के लोगों की अधिक भीड़ जुटाने के साथ ही इसका मकसद पार्टी को मजबूत करने के लिए अपनी भूमिका निभाना भी है. बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय मंत्री, पूर्व सीएम, राष्ट्रीय पदाधिकारी और कार्यसमिति के सदस्य भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें - मिशन दक्षिण भारत : हैदराबाद में होगी BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, पीएम की जनसभा 3 जुलाई को

हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (BJP Working committee meetings) 2 और 3 जुलाई को हैदराबाद में होगी. बैठक के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP national president JP Nadda) एक जुलाई को ही यहां पहुंंच जाएंगे. इस दौरान एयरपोर्ट पर नड्डा के स्वागत के बाद हजारों कार्यकर्ता एयरपोर्ट से नोवोटेल होटल (Novotel hotel) तक विशाल रैली निकालेंगे.

इस बारे में हैदराबाद और रंगारेड्डी जिलों के अध्यक्षों की शुक्रवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया. वहीं पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) दो जुलाई को हैदराबाद पहुंचेंगे और चार जुलाई तक हैदराबाद में ही रहेंगे. प्रधानमंत्री 4 जुलाई को हैदराबाद से आंध्र प्रदेश के लिए रवाना होंगे और भीमावरम में अल्लूरी सीतारामराज जयंती समारोह में भाग लेंगे.

बताया जाता है कि पार्टी की योजना अन्य राज्यों के भाजपा प्रमुखों को तेलंगाना राज्य के 119 विधानसभा क्षेत्रों में भेजने की है. इसका मकसद 3 जुलाई को होने वाली पीएम मोदी की जनसभा के लिए संबंधित क्षेत्रों के लोगों की अधिक भीड़ जुटाने के साथ ही इसका मकसद पार्टी को मजबूत करने के लिए अपनी भूमिका निभाना भी है. बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय मंत्री, पूर्व सीएम, राष्ट्रीय पदाधिकारी और कार्यसमिति के सदस्य भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें - मिशन दक्षिण भारत : हैदराबाद में होगी BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, पीएम की जनसभा 3 जुलाई को

Last Updated : Jun 25, 2022, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.