बिलासपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर में बीजेपी की बड़ी रैली को संबोधित किया. बिलासपुर रेलवे फुटबॉल मैदान में जेपी नड्डा ने सभा की और कांग्रेस पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ हमले किए. जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के बारे में कहा कि वह पढ़ते लिखते नहीं है. जबकि कांग्रेस के बघेल सरकार को घोटालों की सरकार बता दिया. छत्तीसगढ़ में चावल घोटाला, शराब घोटाला हुआ है जिसका कोई लेखा जोखा नहीं है.
"राहुल गांधी पढ़ते लिखते नहीं": जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि" कोरोना महामारी काल के बाद भी मोदी सरकार ने भारत की इकोनॉमी को मजबूत बनाने का काम किया. आज भारत की अर्थव्यवस्था की पहचान पूरे विश्व में है. लेकिन राहुल गांधी पढ़ते लिखते नहीं है. उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है. भारत ने अभी 470 एयरबस और बोइंग विमान का ऑर्डर दिया है. आर्डर कौन देता है. वही ऑर्डर करता है. जिस देश के पॉकेट में पैसा होता है. छत्तीसगढ़ से कई टन चावल गायब हो गया. शराब घोटाला हुआ. नकली शराब मिल रही है. इन घोटालों का कोई लेखा जोखा नहीं है. इन्होंने गौमाता को भी नहीं छोड़ा है.तो किसको छोड़ेंगे"
"भारत की अर्थव्यवस्था सबसे मजबूत है. मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट कहती है, कि अगर कोई आशा की किरण है. तो वह भारत है. विपरीत परिस्थितियों में भी भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत और सबसे मजबूत हैं. इसके बारे में पत्रकार बंधु से मैं अपील करूंगा कि जो कांग्रेस के लोग पढ़ते लिखते नहीं है. उन्हें पढ़ाइए लिखाइए. दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था में जानिए.ऑस्ट्रेलिया का विकास दर 2.2 फीसदी है. जर्मनी 2.6 फीसदी , साउथ कोरिया 4.7 फीसदी है. चीन 4.5 फीसदी है. ब्राजील 4.6 फीसदी है. अमेरिका का विकास दर 5.9 फीसदी है. फ्रांस 6.8 फीसदी है. जबकि भारत का विकास दर 8.7 फीसदी है. ये हमारा विकास है": जेपी नड्डा, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
"मोदी सरकार ने पूरे देश में विकास कार्य किया है. चार करोड़ से ज्यादा गरीबों के मकान बनाए गए हैं. 24 लाख से ज्यादा शौचालय बनाए गए हैं. देश में आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख लोगों को हेल्थ कवर दिया गया है. जबकि छत्तीसगढ़ में 36 लाख लोगों को हेल्थ कवर मिला है. देश भर में 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को नल जल कनेक्शन योजना का फायदा मिला. छत्तीसगढ़ में 22 लाख लोगों को नल जल कनेक्शन मिला है. बिलासपुर के वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी गई. पूरे देश में 23 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू किया गया. देश में आधारभूत संरचना के विकास के लिए 10 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए. दुर्ग और भिलाई को आईआईटी देने का काम किया गया. कांकेर में पैसेंजर ट्रेन की सुविधा दी गई. सरगुजा को हमारी सरकार ने मेडिकल कॉलेज की सौगात दी ": जेपी नड्डा, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
"भ्रष्टाचार के बादशाह हैं भूपेश": जेपी नड्डा ने कहा कि" भूपेश सरकार घोटालों की सरकार है. वह भ्रष्टाचार के बादशाह हैं. प्रदेश में जो भी घपला करता है. वह कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुड़ा हुआ है. इनकी सरकार के अधिकारी भ्रष्टाचार में जेल की यात्रा कर रहे हैं. इनके डिप्टी सेक्रेटरी जेल में है. छत्तीसगढ़ का रेत, बिहार और उत्तर प्रदेश जा रहा है. राज्य में अवैध माइनिंग हो रही है. 10 हजार टन चावल गायब हो गया है. शराब घोटाला हो रहा है. नकली शराब मिल रही है. गौठान में घोटाला है. पंडित दीनदयाल योजनाओं को भूपेश ने अपना लेबल लगा दिया है."
सीएम बघेल ने जेपी नड्डा पर किया पलटवार: सीएम भूपेश बघेल ने जेपी नड्डा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि" बीजेपी अध्यक्ष को पहले अपनी पार्टी बचानी चाहिए. कुछ लोग छत्तीसगढ़ में उनकी पार्टी पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी छत्तीसगढ़ में जो सत्ता वापसी की बात कह रही है. वह सिर्फ अफवाह मात्र है. मेरी जनता से अपील है कि वह इनके इस अफवाह में न आएं"
ये भी पढ़ें |
Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का मेगा शो, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कार्यकर्ताओं का लगा जमावड़ा |
JP Nadda Bilaspur Visit: 24 विधानसभा और 4 लोकसभा सीटों पर कब्जा करने बिलासपुर में जुट रहे भाजपा कांग्रेस के दिग्गज, जानिए यहां का राजनीतिक महत्व |
Rajnath Singh Visit Chhattisgarh: शनिवार को नक्सल प्रभावित कांकेर दौरे पर आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह |
कांग्रेस के किले में सेंध लगाने में जुटी बीजेपी: इस तरह जेपी नड्डा ने बिलासपुर में मोदी सरकार की कई बड़ी सफलताओं का जिक्र किया. उन्होंने एक एक कर मोदी सरकार में किए गए काम को गिनाया. आखिर बिलासपुर में ही जेपी नड्डा ने यह सब बातें क्यों की है. इसका राजनीतिक महत्व भी है. क्योंकि बिलासपुर संभाग छत्तीसगढ़ का एक बड़ा संभाग है. यहां विधानसभा की 24 सीटें हैं. जबकि लोकसभा की चार सीटें हैं. मौजूदा स्थिति की बात करें तो विधानसभा की 24 सीटों में से 13 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. बीजेपी के खाते में सिर्फ 7 सीटें हैं. दो सीटें बीएसपी के पास है. एक सीट जेसीसीजे और एक सीट निर्दलीय के पास है. वहीं लोकसभा की चार सीटों की बात करें तो बीजेपी के पास तीन लोकसभा सीटें हैं. जबकि एक सीट कांग्रेस के पास है. विधानसभा में बिलासपुर संभाग में बीजेपी का कमजोर प्रदर्शन रहा है. जिसे बीजेपी मजबूत करना चाहती है. जबकि लोकसभा में अपने सीटों की संख्या को और बढ़ाने के लिए बीजेपी इस संभाग पर फोकस रख रही है.