ETV Bharat / bharat

डलहौजी में कांग्रेस पर बरसे जेपी नड्डा, कहा- बड़े परिवार में पलने वाले नहीं जान सकते आम आदमी की तकलीफ

चंबा के डलहौजी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी प्रत्याशी डीएस ठाकुर के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा. (JP Nadda election campaign rally in Himachal) (JP Nadda attacks on congress in Dalhousie)

JP Nadda election campaign rally in Himachal
डलहौजी में जेपी नड्डा की रैली .
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 3:59 PM IST

चंबा: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में चंबा के डलहौजी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी प्रत्याशी डीएस ठाकुर के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि बड़े परिवार में पलने वाले आम आदमी की तकलीफ नहीं जान सकते. (Himachal Pradesh Election 2022 ) (JP Nadda election campaign rally in Himachal) (JP Nadda attacks on congress in Dalhousie)

इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि, मोबाइल बनाने में भारत नंबर दो पर पहुंच गया है. आज हमारा देश कोरोना से फ्री हुआ आज देश के लोग मास्क नहीं पहनते. कोरान काला में देश के लोगों की सुरक्षा पीएम ने सुनिश्चित की. उन्होंने कहा कि, पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में परीएम नरेंद्र मोदी आए और उन्होंने ग्यारह करोड़ की किश्त किसानों के खाते में ऑनलाइन डाला. हिमाचल का विकास तब हुआ जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपायी ने हिमाचल को इकोनॉमिक पैकेज दिया था, लेकिन कांग्रेस ने उसे नहीं दिया. पहले हिमाचल स्पेशल कैटेगरी स्टेट था, लेकिन वीरभद्र सिंह ने इसे लागू नहीं किया. बजट के लिए पहले दिल्ली कटोरा लेकर जाना पड़ता था, लेकिन अब वैसी परिस्थिति नहीं है.

हिमाचल में जेपी नड्डा की रैली

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर जयराम दस रुपए लगाते हैं तो मोदी जी 90 रुपए लगाते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी ने डिफेंस और लाहौल को ध्यान में रखते हुए 2002 में अटल टनल का शिलान्यास किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार में इस पर काम नहीं हुआ. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल से हमेशा सौतेला व्यवहार किया है. पिछले पांच सालों में मोदी ने 83,727 करोड़ हिमाचल के विकास के लिए दिए. मोदी सरकार ने हिमाचल को बल्क ड्रग पार्क दिया.

हिमाचल में राज नहीं रिवाज बदलेंगे: इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की तरह हिमाचल में भी इस बार राज नहीं बल्कि रिवाज बदलेंगे.

'कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्यायवाची': जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उनकी सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहता था. कांग्रेस में ऊपर से लेकर नीचे तक या ते जेल में जाने को तैयार हैं बेल पर हैं.

ये भी पढ़ें: Rajnath Singh rally in Himachal: सोलन में राजनाथ सिंह की हुंकार, बोले- कांग्रेस सरकार में रहा भ्रष्टाचार का बोलबाला

चंबा: हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में चंबा के डलहौजी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी प्रत्याशी डीएस ठाकुर के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि बड़े परिवार में पलने वाले आम आदमी की तकलीफ नहीं जान सकते. (Himachal Pradesh Election 2022 ) (JP Nadda election campaign rally in Himachal) (JP Nadda attacks on congress in Dalhousie)

इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि, मोबाइल बनाने में भारत नंबर दो पर पहुंच गया है. आज हमारा देश कोरोना से फ्री हुआ आज देश के लोग मास्क नहीं पहनते. कोरान काला में देश के लोगों की सुरक्षा पीएम ने सुनिश्चित की. उन्होंने कहा कि, पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में परीएम नरेंद्र मोदी आए और उन्होंने ग्यारह करोड़ की किश्त किसानों के खाते में ऑनलाइन डाला. हिमाचल का विकास तब हुआ जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपायी ने हिमाचल को इकोनॉमिक पैकेज दिया था, लेकिन कांग्रेस ने उसे नहीं दिया. पहले हिमाचल स्पेशल कैटेगरी स्टेट था, लेकिन वीरभद्र सिंह ने इसे लागू नहीं किया. बजट के लिए पहले दिल्ली कटोरा लेकर जाना पड़ता था, लेकिन अब वैसी परिस्थिति नहीं है.

हिमाचल में जेपी नड्डा की रैली

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर जयराम दस रुपए लगाते हैं तो मोदी जी 90 रुपए लगाते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी ने डिफेंस और लाहौल को ध्यान में रखते हुए 2002 में अटल टनल का शिलान्यास किया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार में इस पर काम नहीं हुआ. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल से हमेशा सौतेला व्यवहार किया है. पिछले पांच सालों में मोदी ने 83,727 करोड़ हिमाचल के विकास के लिए दिए. मोदी सरकार ने हिमाचल को बल्क ड्रग पार्क दिया.

हिमाचल में राज नहीं रिवाज बदलेंगे: इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की तरह हिमाचल में भी इस बार राज नहीं बल्कि रिवाज बदलेंगे.

'कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्यायवाची': जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उनकी सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहता था. कांग्रेस में ऊपर से लेकर नीचे तक या ते जेल में जाने को तैयार हैं बेल पर हैं.

ये भी पढ़ें: Rajnath Singh rally in Himachal: सोलन में राजनाथ सिंह की हुंकार, बोले- कांग्रेस सरकार में रहा भ्रष्टाचार का बोलबाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.