ETV Bharat / bharat

जे पी नड्डा ने KCR पर बोला तीखा हमला, तेलंगाना सरकार को बताया करप्शन में अव्वल

author img

By

Published : May 5, 2022, 10:47 PM IST

तेलंगाना में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए केंद्रीय नेता राज्य में लगातार दौरा कर रहे हैं. इसके अलावा राज्य में रैलियों का दौर भी जारी है. गुरुवार को बीजेपी ने महबूब नगर के एमवीएस कॉलेज में जनसभा की, जिसे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने संबोधित किया. अपने भाषण में नड्डा ने तेलंगाना की टीआरएस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया. उन्होंने केसीआर की सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि करप्शन के मामले में तेलंगाना की टीआरएस सरकार पूरे देश में अव्वल है.

JP NADDA Telangana government
JP NADDA Telangana government

हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरुवार शाम महबूबनगर जिले में तेलंगाना के सीएम पर तीखा हमला बोला. उन्होंने राज्य की सिंचाई परियोजनाओं में घोटाले का आरोप लगाते हुए केसीआर की नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार को भ्रष्टाचार में अव्वल करार दिया. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि करप्शन के मामले में करप्शन के मामले में तेलंगाना की टीआरएस सरकार पूरे देश में पहले नंबर पर है. राज्य के भाजपा नेताओं ने दावा किया कि महबूब नगर की जनसभा में पांच जिलों के एक लाख से अधिक लोग और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए.

गुरुवार को तेलंगाना के महबूबनगर जिले में बीजेपी की 'जन्म गोसा-भाजपा भरोसा' रैली हुई. इस रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष संजय बांडी की प्रजा संग्राम यात्रा को सफल बनाने के लिए जनता को धन्यवाद दिया. अपने संबोधन में बीजेपी अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर प्रदेश की सिंचाई परियोजनाओं में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केसीआर की टीआएस सरकार ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट को फैमिली एटीएम बना लिया है. जिसके नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए मगर लोगों को सिंचाई के लिए एक बूंद पानी भी नहीं मिला. उन्होंने मिशन काकातिया और मिशन भागीरथी प्रोजेक्ट में घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि टीआरएस पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति नहीं बल्कि तेलंगाना रजाकार समिति है. उन्होंने केसीआर पर केंद्र की परियोजनाओं का नाम बदलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केसीआर ने प्रधानमंत्री आवास योजना को टू-बेडरूम स्कीम में बदल तो दिया मगर किसी को घर नहीं दिया. उन्होंने सवाल किया कि पिछले आठ साल में कितने लोगों को टू-बेडरूम वाला घर केसीआर ने दिया है.

महबूब नगर के एमवीएस कॉलेज में आयोजित रैली में जेपी नड्डा ने केसीआर की सरकार की आलोचना की.

इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ भी की. नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार देश के 130 करोड़ लोगों को वैक्सीन मुहैया करा रही है. केंद्र सरकार ने दिखा दिया है कि जो पश्चिमी देशों के लिए भी संभव नहीं है, वह नरेंद्र मोदी ने करके दिखाया है. केंद्र सरकार देश भर में 130 करोड़ लोगों को मुफ्त चावल और गेहूं मुहैया करा रही है. आयुष्मान भारत योजना से पूरा देश खुश है, हालांकि केसीआर ने इस स्कीम में शामिल होने से इनकार कर दिया. रैली को केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डीके अरुणा, भाजपा विधायक के रघुनादना राव, इटेला राजमदार, राजा सिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण, सांसद धर्मपुरी अरविंद, सोयम बापूराव, भाजपा नेता मुरलीधर राव ने भी संबोधित किया.

किशन रेड्डी बोले, समय से पहले चुनाव कराएंगे केसीआर : रैली के संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि हार के डर से सीएम केसीआर समय से पहले विधानसभा चुनाव कराना चाहते हैं. उन्हें डर है कि अगर 2023 में चुनाव हुए तो टीआरएस का प्रदेश से सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि महबूबनगर की जनता हमेशा से बीजेपी के साथ रही है. किशन रेड्डी ने कहा कि टीआरएस पार्टी में तेलंगाना के लिए लड़ाई लड़ने वाला कोई नेता नहीं हैं. टीआरएस में अब ऐसे लोग शामिल हैं, जो तेलंगाना का विरोध करने वाली मजलिस पार्टी के साथ मिलकर मोदी सरकार के खिलाफ फर्जी खबरें फैला रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता कालवाकुंतला परिवार के शासन को टाटा-बाय-बाय बोल देगी और तेलंगाना में भगवा ध्वज फहराएगा.

सरकार में आए तो महबूबनगर होगा पालामूर : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय ने कहा कि जब हम तेलंगाना में सत्ता में आएंगे तो ग्रुप-1 की नौकरियों में उर्दू के जरिए नौकरी पाने वालों को हटा देंगे. बंदी संजय ने महबूबनगर जिले का नाम बदलकर पालमूर करने का वादा भी किया. संजय बांडी ने कहा कि मोदी सरकार तेलंगाना को हजारों करोड़ का फंड दे रही है, मगर सरकार करप्शन में लिप्त होकर इसका लाभ लोगों को नहीं दे रही है. उन्होंने गुरुवार को मुस्लिम महिला से शादी करने वाले युवक की सरूरनगर में हत्या का मामला भी उठाया. उन्होंने टीआरएस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि केसीआर सरकार तेलंगाना में मुसलमानों के हमलों का जवाब नहीं दे रही है. उन्होंने राज्य की जनता से भाजपा को एक मौका देने की अपील की.

पढ़ें : पश्चिम बंगाल में बोले अमित शाह, कोरोना की लहर के बाद लागू करेंगे नागरिकता संशोधन कानून

हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुरुवार शाम महबूबनगर जिले में तेलंगाना के सीएम पर तीखा हमला बोला. उन्होंने राज्य की सिंचाई परियोजनाओं में घोटाले का आरोप लगाते हुए केसीआर की नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार को भ्रष्टाचार में अव्वल करार दिया. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि करप्शन के मामले में करप्शन के मामले में तेलंगाना की टीआरएस सरकार पूरे देश में पहले नंबर पर है. राज्य के भाजपा नेताओं ने दावा किया कि महबूब नगर की जनसभा में पांच जिलों के एक लाख से अधिक लोग और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए.

गुरुवार को तेलंगाना के महबूबनगर जिले में बीजेपी की 'जन्म गोसा-भाजपा भरोसा' रैली हुई. इस रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष संजय बांडी की प्रजा संग्राम यात्रा को सफल बनाने के लिए जनता को धन्यवाद दिया. अपने संबोधन में बीजेपी अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर प्रदेश की सिंचाई परियोजनाओं में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केसीआर की टीआएस सरकार ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट को फैमिली एटीएम बना लिया है. जिसके नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए मगर लोगों को सिंचाई के लिए एक बूंद पानी भी नहीं मिला. उन्होंने मिशन काकातिया और मिशन भागीरथी प्रोजेक्ट में घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि टीआरएस पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति नहीं बल्कि तेलंगाना रजाकार समिति है. उन्होंने केसीआर पर केंद्र की परियोजनाओं का नाम बदलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केसीआर ने प्रधानमंत्री आवास योजना को टू-बेडरूम स्कीम में बदल तो दिया मगर किसी को घर नहीं दिया. उन्होंने सवाल किया कि पिछले आठ साल में कितने लोगों को टू-बेडरूम वाला घर केसीआर ने दिया है.

महबूब नगर के एमवीएस कॉलेज में आयोजित रैली में जेपी नड्डा ने केसीआर की सरकार की आलोचना की.

इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ भी की. नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार देश के 130 करोड़ लोगों को वैक्सीन मुहैया करा रही है. केंद्र सरकार ने दिखा दिया है कि जो पश्चिमी देशों के लिए भी संभव नहीं है, वह नरेंद्र मोदी ने करके दिखाया है. केंद्र सरकार देश भर में 130 करोड़ लोगों को मुफ्त चावल और गेहूं मुहैया करा रही है. आयुष्मान भारत योजना से पूरा देश खुश है, हालांकि केसीआर ने इस स्कीम में शामिल होने से इनकार कर दिया. रैली को केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डीके अरुणा, भाजपा विधायक के रघुनादना राव, इटेला राजमदार, राजा सिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष के लक्ष्मण, सांसद धर्मपुरी अरविंद, सोयम बापूराव, भाजपा नेता मुरलीधर राव ने भी संबोधित किया.

किशन रेड्डी बोले, समय से पहले चुनाव कराएंगे केसीआर : रैली के संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि हार के डर से सीएम केसीआर समय से पहले विधानसभा चुनाव कराना चाहते हैं. उन्हें डर है कि अगर 2023 में चुनाव हुए तो टीआरएस का प्रदेश से सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि महबूबनगर की जनता हमेशा से बीजेपी के साथ रही है. किशन रेड्डी ने कहा कि टीआरएस पार्टी में तेलंगाना के लिए लड़ाई लड़ने वाला कोई नेता नहीं हैं. टीआरएस में अब ऐसे लोग शामिल हैं, जो तेलंगाना का विरोध करने वाली मजलिस पार्टी के साथ मिलकर मोदी सरकार के खिलाफ फर्जी खबरें फैला रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता कालवाकुंतला परिवार के शासन को टाटा-बाय-बाय बोल देगी और तेलंगाना में भगवा ध्वज फहराएगा.

सरकार में आए तो महबूबनगर होगा पालामूर : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय ने कहा कि जब हम तेलंगाना में सत्ता में आएंगे तो ग्रुप-1 की नौकरियों में उर्दू के जरिए नौकरी पाने वालों को हटा देंगे. बंदी संजय ने महबूबनगर जिले का नाम बदलकर पालमूर करने का वादा भी किया. संजय बांडी ने कहा कि मोदी सरकार तेलंगाना को हजारों करोड़ का फंड दे रही है, मगर सरकार करप्शन में लिप्त होकर इसका लाभ लोगों को नहीं दे रही है. उन्होंने गुरुवार को मुस्लिम महिला से शादी करने वाले युवक की सरूरनगर में हत्या का मामला भी उठाया. उन्होंने टीआरएस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि केसीआर सरकार तेलंगाना में मुसलमानों के हमलों का जवाब नहीं दे रही है. उन्होंने राज्य की जनता से भाजपा को एक मौका देने की अपील की.

पढ़ें : पश्चिम बंगाल में बोले अमित शाह, कोरोना की लहर के बाद लागू करेंगे नागरिकता संशोधन कानून

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.