ETV Bharat / bharat

टीएमसी ने अपनी विजय मनाने से पहले ही विध्वंस की राजनीति शुरू कर दी : जेपी नड्डा

टीएमसी (TMC) ने विजय मनाने से पूर्व ही विध्वंस की राजनीति शुरू कर दी. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा की पश्चिम बंगाल कार्यकारिणी की बैठक (West Bengal BJP State Executive Meeting) को संबोधित करते हुए कही.

author img

By

Published : Jun 29, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 6:42 PM IST

पश्चिम बंगाल कार्यकारिणी की बैठक
पश्चिम बंगाल कार्यकारिणी की बैठक

नई दिल्ली/कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भाजपा की पश्चिम बंगाल कार्यकारिणी की बैठक (West Bengal BJP State Executive Meeting) को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी (TMC) ने अपनी विजय मनाने से पहले ही विध्वंस की राजनीति शुरू कर दी.

उन्होंने कहा कि चुनाव पुदुचेरी, केरल, तमिलनाडु, असम में भी हुए, लेकिन कहीं भी चुनाव के बाद हिंसा नहीं हुई, क्योंकि वहां टीएमसी नहीं थी. नड्डा ने कहा कि जहां टीएमसी थी, वहां हिंसा हुई है.

भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चु्अल संबोधित करते जेपी नड्डा

कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई घटना भाजपा शासित राज्यों में होती है, तो देश के सारे विपक्षी दल एक होकर तूफान खड़ा कर देते हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल में हिंसा के समय वो कहां गए? कहां गए वो मानवाधिकार की बात करने वाले?. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बेनकाब करना भी हमारी जिम्मेदारी है और हम ये करके रहेंगे.

ये भी पढ़ें - 'राजनीतिक पर्यटक' के रूप में सामने आते हैं विपक्षी दल : नड्डा

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार, टीएमसी और ममता जी ये एक दूसरे के पर्यायवाची हैं. उन्होंने कहा कि जहां टीएमसी और ममता जी होंगी, वहां अराजकता होगी, भ्रष्टाचार होगा.

इससे पहले नड्डा ने राज्य भाजपा कार्यकारिणी की एक बैठक को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए दावा किया कि विपक्षी दल केवल चुनावों के दौरान 'राजनीतिक पर्यटक' के रूप में सामने आते हैं, लेकिन उसके बाद वे कहीं नहीं दिखते. उन्होंने कहा, 'सभी (विपक्षी) दल पृथकवास में रहे जबकि इनमें से कुछ तो आईसीयू में पहुंच गए. केवल भाजपा के सदस्य ही परेशानियों से जूझ रहे लोगों के बीच गए.

नई दिल्ली/कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भाजपा की पश्चिम बंगाल कार्यकारिणी की बैठक (West Bengal BJP State Executive Meeting) को संबोधित करते हुए कहा कि टीएमसी (TMC) ने अपनी विजय मनाने से पहले ही विध्वंस की राजनीति शुरू कर दी.

उन्होंने कहा कि चुनाव पुदुचेरी, केरल, तमिलनाडु, असम में भी हुए, लेकिन कहीं भी चुनाव के बाद हिंसा नहीं हुई, क्योंकि वहां टीएमसी नहीं थी. नड्डा ने कहा कि जहां टीएमसी थी, वहां हिंसा हुई है.

भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चु्अल संबोधित करते जेपी नड्डा

कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई घटना भाजपा शासित राज्यों में होती है, तो देश के सारे विपक्षी दल एक होकर तूफान खड़ा कर देते हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल में हिंसा के समय वो कहां गए? कहां गए वो मानवाधिकार की बात करने वाले?. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को बेनकाब करना भी हमारी जिम्मेदारी है और हम ये करके रहेंगे.

ये भी पढ़ें - 'राजनीतिक पर्यटक' के रूप में सामने आते हैं विपक्षी दल : नड्डा

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार, टीएमसी और ममता जी ये एक दूसरे के पर्यायवाची हैं. उन्होंने कहा कि जहां टीएमसी और ममता जी होंगी, वहां अराजकता होगी, भ्रष्टाचार होगा.

इससे पहले नड्डा ने राज्य भाजपा कार्यकारिणी की एक बैठक को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए दावा किया कि विपक्षी दल केवल चुनावों के दौरान 'राजनीतिक पर्यटक' के रूप में सामने आते हैं, लेकिन उसके बाद वे कहीं नहीं दिखते. उन्होंने कहा, 'सभी (विपक्षी) दल पृथकवास में रहे जबकि इनमें से कुछ तो आईसीयू में पहुंच गए. केवल भाजपा के सदस्य ही परेशानियों से जूझ रहे लोगों के बीच गए.

Last Updated : Jun 29, 2021, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.