ETV Bharat / bharat

अफगानिस्तान में हत्या की खबर झूठी, पत्रकार का ट्वीट-'तालिबान से पिटा हूं पर जिंदा हूं' - journalist killed by Taliban

अफगानिस्तान के प्रमुख मीडिया संस्थान टोलो न्यूज (TOLO News) ने अपने पत्रकार की हत्या कर जानकारी दी, लेकिन पत्रकार ने खुद ट्वीट किया कि वह जिंदा है. तालिबान ने उनकी पिटाई की है लेकिन उनके मारे जाने की खबर झूठी है.

पत्रकार जियार याद खान
पत्रकार जियार याद खान
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 12:11 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 2:05 PM IST

नई दिल्ली : अफगानिस्तान में एक पत्रकार की हत्या की खबर को लेकर संशय बना रहा. पहले अफगानिस्तान के प्रमुख मीडिया संस्थान टोलो न्यूज (TOLO News) ने खबर दी कि उसके पत्रकार जियार याद खान (ziar yaad khan) की हत्या कर दी गई है.

मीडिया संस्थान ने कहा कि जियार याद खान काबुल में बेरोजगारी और गरीबी को लेकर रिपोर्टिंग कर रहे थे, उस दौरान वह तालिबान का शिकार बने हैं. उनके कैमारमैन की भी बुरी तरह से पिटाई की गई है. टोलो न्यूज ने जियार याद की हत्या के संबंध में ट्वीट भी किया. लेकिन टोलो न्यूज की खबर उस समय झूठी निकली जब पत्रकार जियार याद खान (ziar yaad khan) ने खुद ट्वीट किया कि उनकी मौत की जो खबर चल रही है वह झूठी है. वह जिंदा हैं.

ट्वीट
ट्वीट

जियार याद खान ने ट्वीट किया कि 'काबुल के न्यू सिटी में तालिबान ने गनप्वाइंट पर मुझे पीटा. कैमरा, तकनीकी उपकरण और मेरा निजी मोबाइल फोन भी छीन लिया गया है. कुछ लोगों ने मेरी मौत की खबर फैला दी है जो झूठी है.'

पढ़ें- रिपोर्ट में खुलासा : तालिबान ने दानिश सिद्दीकी की बेरहमी से की थी हत्या
गौरतलब है कि इससे पहले पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी (Pulitzer Prize-winning Indian photojournalist Danish Siddiqui ) की अफगानिस्तान में हत्या की खबर आई थी. अमेरिका की एक पत्रिका ने प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया था कि तालिबान द्वारा उनकी पहचान की पुष्टि करने के बाद 'क्रूरता से हत्या' की गई थी. सिद्दीकी (38) अफगानिस्तान में असाइनमेंट पर थे जब वह मारे गए.

नई दिल्ली : अफगानिस्तान में एक पत्रकार की हत्या की खबर को लेकर संशय बना रहा. पहले अफगानिस्तान के प्रमुख मीडिया संस्थान टोलो न्यूज (TOLO News) ने खबर दी कि उसके पत्रकार जियार याद खान (ziar yaad khan) की हत्या कर दी गई है.

मीडिया संस्थान ने कहा कि जियार याद खान काबुल में बेरोजगारी और गरीबी को लेकर रिपोर्टिंग कर रहे थे, उस दौरान वह तालिबान का शिकार बने हैं. उनके कैमारमैन की भी बुरी तरह से पिटाई की गई है. टोलो न्यूज ने जियार याद की हत्या के संबंध में ट्वीट भी किया. लेकिन टोलो न्यूज की खबर उस समय झूठी निकली जब पत्रकार जियार याद खान (ziar yaad khan) ने खुद ट्वीट किया कि उनकी मौत की जो खबर चल रही है वह झूठी है. वह जिंदा हैं.

ट्वीट
ट्वीट

जियार याद खान ने ट्वीट किया कि 'काबुल के न्यू सिटी में तालिबान ने गनप्वाइंट पर मुझे पीटा. कैमरा, तकनीकी उपकरण और मेरा निजी मोबाइल फोन भी छीन लिया गया है. कुछ लोगों ने मेरी मौत की खबर फैला दी है जो झूठी है.'

पढ़ें- रिपोर्ट में खुलासा : तालिबान ने दानिश सिद्दीकी की बेरहमी से की थी हत्या
गौरतलब है कि इससे पहले पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी (Pulitzer Prize-winning Indian photojournalist Danish Siddiqui ) की अफगानिस्तान में हत्या की खबर आई थी. अमेरिका की एक पत्रिका ने प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया था कि तालिबान द्वारा उनकी पहचान की पुष्टि करने के बाद 'क्रूरता से हत्या' की गई थी. सिद्दीकी (38) अफगानिस्तान में असाइनमेंट पर थे जब वह मारे गए.

Last Updated : Aug 26, 2021, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.