चमोली: आपदा ने जोशीमठ के लोगों की खुशियों पर गहरा असर डाला है. आपदा से पहले जोशीमठ के सिंहधार वॉर्ड के कुंवर परिवार ने अपने बेटे की शादी धूमधाम से अपने ही आशियाने में करने का सपना संजोया था, लेकिन जोशीमठ में भू-धंसाव के चलते कुंवर परिवार के मकान में भी दरारें आ गईं. जिसके बाद आपदा पीड़ित रोहित कुंवर की शादी जोशीमठ के पास पैनी गांव के गढ़ी भवानी मंदिर से संपन्न हुई.
जोशीमठ में भू-धंसाव की घटना से पहले यह शादी जोशीमठ स्थित रोहित कुंवर के घर पर होनी थी, लेकिन जोशीमठ में इन दिनों ध्वस्तीकरण का काम चल रहा है. रोहित कुंवर का घर होटल माउंट व्यू और मलारी इन के ठीक नीचे है. जिसके कारण इस परिवार को 3 जनवरी को अन्य लोगों के साथ राहत शिविर में शिफ्ट किया गया. रोहित कुंवर के घर पर भी दरारें आई हैं और उनका मकान भी अब रहने लायक नहीं बचा है.
कुंवर परिवार का सपना था कि वे अपने बेटे की शादी अपने घर से ही करें. इसके लिए परिवार ने सभी तैयारियां भी कर ली थी, मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था. शादी से एक महीने पहले जोशीमठ से भू-धंसाव की खबरें आने लगी. भू-धंसाव की जद में कुंवर परिवार का मकान भी आ गया. जिसके कारण उन्हें अपने बेटे की शादी सादगी से पैनी गांव के गढ़ी भवानी मंदिर में करानी पड़ी.
कुंवर परिवार जोशीमठ स्थित घर पर दरारें आने के बाद पैतृक गांव सलूड़ गये. वहां से वे शादी के लिए क्षेत्र की आराध्य देवी गढ़ी भवानी मंदिर पहुंचे. दुल्हन मेघा के परिजन भी चमोली कस्बे के पास बौला गांव से हेलंग आकर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर स्थित एक में होटल में रुके. जहां से वह गढ़ी मंदिर तक आए. जिसके बाद रोहित और मेघा दोनों आज शादी के पवित्र बंधन में बंध गए.