गुवाहाटी: ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) के नेता की पीट-पीटकर हत्या के मामले के मुख्य आरोपी नीरज दास उर्फ ‘कोला लोरो’ की बुधवार को मौत हो गई. पुलिस हिरासत से कथित तौर पर भागने की कोशिश के दौरान उसे दुर्घटनावश पुलिस के एक वाहन ने टक्कर मार दी. आसू के नेता अनिमेष भुइयां (28) की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में पिछले दो दिन में दास सहित कम से कम 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जोरहाट के पुलिस अधीक्षक अंकुर जैन ने एजेंसी से कहा, 'पूछताछ के दौरान, दास ने बताया कि मादक पदार्थों की एक खेप आने वाली थी. पुलिस का एक दल उसे पकड़ने के लिए दास के साथ मरियानी जा रहा था, तभी देर रात करीब दो बजे चिनामोर-मरियानी मार्ग पर दास ने वाहन से कूदकर भागने की कोशिश की. इस दौरान तेज रफ्तार से चल रहे पुलिस वाहन ने दुर्घटनावश उसे टक्कर मारी दी. इसके बाद, चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन एक दीवार से जा टकराया और क्षतिग्रस्त हो गया.'
दास और घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया. जैन ने कहा, 'जोरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने दास को मृत घोषित कर दिया. हादसे में तीन पुलिस कर्मी घायल हुए हैं.' एसपी ने मंगलवार को बताया था कि दास एक मादक पदार्थ तस्कर था और पहले भी ऐसे ही एक मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था. दास के खिलाफ कई अन्य मामले भी दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- राजस्थान: जालोर में 70 वर्षीय पुजारी की हत्या
विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जीपी सिंह ने देर रात दो बजबर 29 मिनट पर ट्वीट किया, 'न्यूटन का तृतीय नियम: प्रत्येक क्रिया के समान एवं विपरीत प्रतिक्रिया होती है.' मुख्य आरोपी दास की मौत की खबर फैलने के बाद ही जोरहाट में कई स्थानों पर लोगों ने जश्न मनाया. गौरतलब है कि जोरहाट में सोमवार को एक दुर्घटना को लेकर तीखी बहस के बाद लोगों के एक समूह ने आसू नेता अनिमेष भुइयां (28) को पीट-पीटकर कथित तौर पर मार डाला और इस दौरान दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के समय कई लोग मौजूद थे जिन्होंने पूरी घटना की मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली थी.
पीटीआई-भाषा