ETV Bharat / bharat

Man Eater Tiger Tranquilized: तीसरे आदमखोर बाघ को भी किया गया रेस्क्यू, होगा DNA टेस्ट

नेशनल हाइवे 309 पर पिछले एक साल से 6 लोगों की मौत का कारण बने तीसरे आदमखोर बाघ को भी पकड़ लिया गया है. कॉर्बेट नेशनल पार्क की टीम ने रामनगर वन प्रभाग के साथ मिलकर देर रात इस अभियान को पूरा किया. जिस बाघ को पकड़ा गया है वो एक वयस्क है. इससे पहले इसी क्षेत्र से एक बाघ और बाघिन को पकड़ा जा चुका है.

Corbett Park man eating tiger captured
आदमखोर बाघ पकड़ा गया
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 1:25 PM IST

कॉर्बेट पार्क और रामनगर वन प्रभाग की टीम ने आदमखोर बाघ को पकड़ा.

रामनगर: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित विश्व प्रसिद्घ कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास पिछले एक महीने से बाघों के हमले लगातार हो रहे थे. इनमें से दो बाघों को रामनगर वन प्रभाग की टीम पकड़ चुकी थी और देर रात तीसरे हमलावर बाघ को भी आखिरकार ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है. बता दें कि कॉर्बेट पार्क क्षेत्र के आसपास इन बाघों के हमलों में पिछले एक साल में 6 लोगों की जान जा चुकी है. कई लोग घायल भी हो चुके हैं.

गुरुवार देर रात कॉर्बेट नेशनल पार्क की टीम ने इस वयस्क बाघ को पनोद नाले के पास से तब ट्रेंकुलाइज किया जब ये बाघ सड़क किनारे घात लगाए बैठा था. इस दौरान पशु चिकित्सक हिमांशु पांगती और उनकी टीम ने इस तीसरे आदमखोर बाघ को बेहोशी की डॉट मारकर ट्रेंकुलाइज किया. उसके बाद बाघ को ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा दिया गया. सेंटर में बाघ के सैंपल लिए जाएंगे और उनकी जांच DNA टेस्ट कराया जाएगा. इससे ये पता चल सकेगा कि यह बाघ अब तक कितने लोगों की जान ले चुका है.
पढ़ें- Tiger Attack in Corbett Park: टीम को चकमा दे रहे हमलावर बाघ, हर चाल हो रही फेल

इससे पहले कॉर्बेट पार्क प्रशासन और रामनगर वन प्रभाग की ज्वाइंट टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-309 क्षेत्र के पनोद में मोहान क्षेत्र से एक बाघ और एक बाघिन को भी ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा था. पिछले एक साल से रामनगर से कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर इन बाघों का आतंक था. इस बाघ के पकड़े जाने से वन महकमे को राहत मिली है.

कॉर्बेट पार्क और रामनगर वन प्रभाग की टीम ने आदमखोर बाघ को पकड़ा.

रामनगर: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित विश्व प्रसिद्घ कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास पिछले एक महीने से बाघों के हमले लगातार हो रहे थे. इनमें से दो बाघों को रामनगर वन प्रभाग की टीम पकड़ चुकी थी और देर रात तीसरे हमलावर बाघ को भी आखिरकार ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है. बता दें कि कॉर्बेट पार्क क्षेत्र के आसपास इन बाघों के हमलों में पिछले एक साल में 6 लोगों की जान जा चुकी है. कई लोग घायल भी हो चुके हैं.

गुरुवार देर रात कॉर्बेट नेशनल पार्क की टीम ने इस वयस्क बाघ को पनोद नाले के पास से तब ट्रेंकुलाइज किया जब ये बाघ सड़क किनारे घात लगाए बैठा था. इस दौरान पशु चिकित्सक हिमांशु पांगती और उनकी टीम ने इस तीसरे आदमखोर बाघ को बेहोशी की डॉट मारकर ट्रेंकुलाइज किया. उसके बाद बाघ को ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा दिया गया. सेंटर में बाघ के सैंपल लिए जाएंगे और उनकी जांच DNA टेस्ट कराया जाएगा. इससे ये पता चल सकेगा कि यह बाघ अब तक कितने लोगों की जान ले चुका है.
पढ़ें- Tiger Attack in Corbett Park: टीम को चकमा दे रहे हमलावर बाघ, हर चाल हो रही फेल

इससे पहले कॉर्बेट पार्क प्रशासन और रामनगर वन प्रभाग की ज्वाइंट टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-309 क्षेत्र के पनोद में मोहान क्षेत्र से एक बाघ और एक बाघिन को भी ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा था. पिछले एक साल से रामनगर से कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर इन बाघों का आतंक था. इस बाघ के पकड़े जाने से वन महकमे को राहत मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.