रामनगर: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित विश्व प्रसिद्घ कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास पिछले एक महीने से बाघों के हमले लगातार हो रहे थे. इनमें से दो बाघों को रामनगर वन प्रभाग की टीम पकड़ चुकी थी और देर रात तीसरे हमलावर बाघ को भी आखिरकार ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है. बता दें कि कॉर्बेट पार्क क्षेत्र के आसपास इन बाघों के हमलों में पिछले एक साल में 6 लोगों की जान जा चुकी है. कई लोग घायल भी हो चुके हैं.
गुरुवार देर रात कॉर्बेट नेशनल पार्क की टीम ने इस वयस्क बाघ को पनोद नाले के पास से तब ट्रेंकुलाइज किया जब ये बाघ सड़क किनारे घात लगाए बैठा था. इस दौरान पशु चिकित्सक हिमांशु पांगती और उनकी टीम ने इस तीसरे आदमखोर बाघ को बेहोशी की डॉट मारकर ट्रेंकुलाइज किया. उसके बाद बाघ को ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा दिया गया. सेंटर में बाघ के सैंपल लिए जाएंगे और उनकी जांच DNA टेस्ट कराया जाएगा. इससे ये पता चल सकेगा कि यह बाघ अब तक कितने लोगों की जान ले चुका है.
पढ़ें- Tiger Attack in Corbett Park: टीम को चकमा दे रहे हमलावर बाघ, हर चाल हो रही फेल
इससे पहले कॉर्बेट पार्क प्रशासन और रामनगर वन प्रभाग की ज्वाइंट टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-309 क्षेत्र के पनोद में मोहान क्षेत्र से एक बाघ और एक बाघिन को भी ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा था. पिछले एक साल से रामनगर से कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर इन बाघों का आतंक था. इस बाघ के पकड़े जाने से वन महकमे को राहत मिली है.