ETV Bharat / bharat

J-K: बारामूला के क्रीरी इलाके में लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार - लश्कर आतंकवादी मोहम्मद इकबाल भट

आतंकी के पास से हथियार, गोला-बारूद समेत एक पिस्टल, एक पिस्टल मैगजीन और 7 राउंड पिस्टल गोला बारूद बरामद किया गया.

लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार
लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 9:56 AM IST

Updated : Jul 9, 2022, 10:46 AM IST

श्रीनगर: बारामूला जिले के क्रीरी इलाके से आज सुबह लश्कर-ए-तैयबा का एक हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लश्कर के आतंकी के पास से हथियार, गोला-बारूद समेत एक पिस्टल, एक मैगजीन और 7 राउंड पिस्टल गोला बारूद भी बरामद किया गया है.

पुलिस और सेना की संयुक्त कार्रवाई के दौरान यह आतंकी हाथ लगा. पुलिस ने बताया कि आतंकवादी की पहचान तिलगाम पाईन निवासी मोहम्मद इकबाल भट के रूप में की गई है. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, हाइब्रिड आतंकी आतंकवादी गतिविधियों के लिए रसद सहायता प्रदान करने में सक्रिय रूप से शामिल रहा है और पाकिस्तानी आतंकवादी सैफुल्ला और अबू जरार के संपर्क में था.

  • J&K | Joint parties of Police and Army 29 RR apprehended one hybrid terrorist of LeT outfit in Kreeri area of Baramulla along with arms and ammunitions. One pistol, one pistol magazine, and 7 rounds of pistol ammunition were recovered from him: Police pic.twitter.com/P6eAaXj1tq

    — ANI (@ANI) July 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दे, इससे पहले भी सुरक्षबलों ने हाइब्रिड आतंकियों को धरदबोचा है. पुलिस ने कहा कि यह आतंकी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आईडी हमले को अंजाम देने के लिए रसायन और सामग्री प्रदान करने में शामिल था.

श्रीनगर: बारामूला जिले के क्रीरी इलाके से आज सुबह लश्कर-ए-तैयबा का एक हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लश्कर के आतंकी के पास से हथियार, गोला-बारूद समेत एक पिस्टल, एक मैगजीन और 7 राउंड पिस्टल गोला बारूद भी बरामद किया गया है.

पुलिस और सेना की संयुक्त कार्रवाई के दौरान यह आतंकी हाथ लगा. पुलिस ने बताया कि आतंकवादी की पहचान तिलगाम पाईन निवासी मोहम्मद इकबाल भट के रूप में की गई है. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, हाइब्रिड आतंकी आतंकवादी गतिविधियों के लिए रसद सहायता प्रदान करने में सक्रिय रूप से शामिल रहा है और पाकिस्तानी आतंकवादी सैफुल्ला और अबू जरार के संपर्क में था.

  • J&K | Joint parties of Police and Army 29 RR apprehended one hybrid terrorist of LeT outfit in Kreeri area of Baramulla along with arms and ammunitions. One pistol, one pistol magazine, and 7 rounds of pistol ammunition were recovered from him: Police pic.twitter.com/P6eAaXj1tq

    — ANI (@ANI) July 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दे, इससे पहले भी सुरक्षबलों ने हाइब्रिड आतंकियों को धरदबोचा है. पुलिस ने कहा कि यह आतंकी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आईडी हमले को अंजाम देने के लिए रसायन और सामग्री प्रदान करने में शामिल था.

Last Updated : Jul 9, 2022, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.