जोधपुर. लूणी थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है (Jodhpur accident case exposed). पुलिस ने कहा है कि वह सड़क हादसा नहीं बल्कि षड्यंत्र पूर्वक की गई हत्या है. इस मामले में लूणी थाना पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी शंकर अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि शंकर पटेल, राकेश सुधार, रमेश माली और सोहन पटेल चारों दोस्तों ने मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी (Brother sister brutally murdered in Jodhpur). रमेश माली ने सोमवार को बाइक पर जा रहे रमेश और कविता को जानबूझकर टक्कर मारी, जिसमें दोनों की मौत हो गई. घटना का कारण अनैतिक संबंध बताया गया है. मामले में मुख्य आरोपी शंकर पटेल की गिरफ्तारी के बाद पूरा खुलासा होगा.
डीसीपी गौरव यादव का कहना है कि शंकर ने घटना के बाद अपना मोबाइल बंद कर लिया था. उसकी तलाश के लिए टीमें बनाई गई है. अन्य तीन आरोपी जिसमें एसयूवी चालक रमेश माली को सबसे पहले पकड़ा था, उससे पूछताछ के बाद राकेश सुथार और सोहन पटेल को पकड़ा गया (Brother sister murdered in Jodhpur). तीनों से हुई पूछताछ में सामने आया कि शंकर पटेल की रमेश के साथ आपसी किसी तरह की रंजिश है, जिसके चलते पिछले 1 महीने से क्षेत्र में वह इस बात का प्रयास कर रहे थे कि उसे नुकसान पहुंचाया जाए.
गौरव यादव ने कहा कि सोमवार सुबह रमेश जब कविता को लेकर घर से निकला उस दौरान भी एसयूवी चालक रमेश माली इलाके में तैयार था और राकेश सुधार ने रेकी की थी. जिसके बाद रमेश माली ने कविता और रमेश को बाइक पर जाते हुए जोरदार टक्कर मारी थी, जिसने दोनों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर पटेल समाज के लोग सोमवार से ही मथुरा दास माथुर अस्पताल की मोर्चरी पर धरना लगाकर बैठे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ समाज की मांग है कि दोनों परिवारों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और नौकरी दी जाए.
पढ़ें-जोधपुर में सड़क हादसा, भाई-बहन की मौत...SUV गाड़ी ने मारी दोनों को टक्कर
इसी काम के लिए खरीदी कार- पुलिस ने बताया कि करीब 1 महीने पहले शंकर के सहयोग से यह कार खरीदी गई थी. चारों शख्स एक गैंग बनाकर रहते हैं और इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी है, जिसकी पड़ताल की जा रही है. 1 महीने से लगातार रमेश माली कार लेकर रेकी कर रहा था, लेकिन उनको मौका हाथ नहीं लगा था. सोमवार सुबह जब रमेश पटेल अपनी बहन कविता को लेकर निकला तो सभी ने रमेश माली को कहा कि तैयार रहना. इसके बाद रमेश ने लूणी और सर गांव के बीच बाइक को एसयूवी से उड़ा दिया.
धरना जारी, नौकरी और आर्थिक सहायता की मांग- एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर पटेल समाज के लोग बड़ी संख्या में सुबह से ही एकत्र हो रहे हैं. इनमें पूर्व मंत्री और विधायक भी शामिल हैं. जालोर सांसद देवजी पटेल भी कुछ देर बाद वहां पहुंचेंगे. उनके साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी धरना स्थल पर जाएंगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस ने बड़ी संख्या में जवान तैनात किए हैं. पूर्व विधायक जोगाराम पटेल ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कहा कि हमारी बाकी मांगों को लेकर भी अभी फैसला होना बाकी है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक पुखराज गर्ग भी धरना स्थल पर हैं.