नई दिल्ली : रविवार को प्रयागराज में हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे जावेद पम्प के घर पर बुलडोजर चलाया गया. भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच जावेद का घर बुलडोजर से गिरा दिया गया. जावेद JNU के छात्र कार्यकर्ता आफरीन फातिमा के पिता हैं. आफरीन जेएनयू में पढ़ाई करती हैं. योगी सरकार की बुलडोजर नीति के खिलाफ और फातिमा के समर्थन में आज जेएनयू में प्रदर्शन किया गया.
साबरमती ढाबा पर शाम 6:00 बजे प्रदर्शन किया गया. जेएनयू के छात्रों ने यूपी पुलिस के साथ-साथ झारखंड पुलिस और मोदी-योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आज के प्रदर्शन में जेएनयू के छात्रों के अलावा बाहर से भी बड़ी संख्या मे लोग आये थे. साबरमती ढाबे पर प्रदर्शन की शुरुआत हुई जो जेएनयू के गेट तक गई.
आफरीन फातिमा ने एंटी CAA प्रोटेस्ट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. वह हिजाब बैन के दौरान भी काफी मुखर रही. जेएनयू छात्रा ने हिजाब बैन के दौरान दक्षिण भारत में कई शहरों का दौरा किया था और प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था. दिल्ली दंगों में साजिश का आरोपी आसिफ इकबाल तनहा भी आफरीन के समर्थन में आ गया है.
ये भी पढ़ें : नूपुर शर्मा मामले पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए. उत्तर प्रदेश में कई जगह प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई. इसके बाद योगी सरकार ने कार्रवाई शूरू की. पुलिस विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिंसा फैलाने वालों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. रविवार को प्रयागराज में हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे जावेद पम्प के घर पर बुलडोजर चला.