श्रीनगर : अलगाववादी नेता अशरफ खान सेहराई की मौत के कुछ दिनों बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को उनके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया. कुछ दिन पहले सहराई का जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया था. वह सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत जेल में कैद थे.
परिवार के अनुसार, पुलिस ने दिवंगत अलगाववादी नेता के पुत्र मुजाहिद सेहराई और राशिद सेहराई को श्रीनगर के बघाट इलाके में उनके आवास से गिरफ्तार किया. परिवार के एक सदस्य ने कहा कि कुपवाड़ा के पुलिस कर्मियों ने श्रीनगर पुलिस के साथ दोनों बेटों को हिरासत में लिया और बाद में उन्हें कुपवाड़ा ले गए.
पढ़ें- महाराष्ट्र के पुणे में तेल गोदाम में लगी भीषण आग
हालांकि, पुलिस ने मुजाहिद और राशिद की गिरफ्तारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. लेकिन करीबी अधिकारियों ने दावा किया कि दोनों को उनके खिलाफ छह मई को कुपवाड़ा के टेक्कीपोरा-सोगम (Tekkipora-Sogam) पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया है.
अधिकारी ने कहा कि छह मई को कुछ लोग भड़काऊ नारे लगाते हुए पाए गए. उसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके तहत 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.