ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: दोहरे बस विस्फोट केस में संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया: पुलिस - Two blasts in Udhampur

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बुधवार देर रात और गुरुवार सुबह आठ घंटे में दो विस्फोट हुए थे, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे. विस्फोट के बाद जम्मू क्षेत्र में संदिग्ध वस्तुओं और लोगों पर नजर रखी जा रही है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दोहरे बस विस्फोट केस में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दोहरे बस विस्फोट केस में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Oct 2, 2022, 10:00 AM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दोहरे बस विस्फोट मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बम विस्फोट के बाद से ही संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. बता दें, उधमपुर में बुधवार देर रात और गुरुवार सुबह आठ घंटे में दो धमाके हुए थे. पहला धमाका बुधवार रात उधमपुर में एक पेट्रोल पंप पर खड़ी एक खाली बस में हुआ, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे.

वहीं, दूसरा धमाका उधमपुर शहर में बस स्टैंड पर खड़ी बस में गुरुवार सुबह हुआ. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने बताया कि शहर में इसी तरह के विस्फोट के आठ घंटे बाद यह धमाका हुआ. धमाके की जानकारी लगते ही जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने दोनों स्थलों का दौरा किया और कहा कि विस्फोटों को अंजाम देने के लिए उच्च विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया होगा. पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हुए विस्फोट से बस की छत और पिछला हिस्सा उड़ गया, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

पढ़ें: उधमपुर में आठ घंटे में दो धमाके, स्टिकी बम के इस्तेमाल की आशंका

घटना के बाद उधमपुर में विस्फोट स्थल पर एडीजीपी सिंह ने पत्रकारों से कहा, पहला विस्फोट बुधवार रात लगभग साढ़े 10 बजे एक पेट्रोल पंप के निकट खड़ी बस में हुआ था. दो लोगों को मामूली चोटें आईं थी लेकिन अब वे खतरे से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि दूसरा विस्फोट पुराने बस स्टैंड इलाके में हुआ. सिंह ने कहा कि विस्फोटों की प्रकृति का पता लगाया जा रहा है और मामले की विभिन्न कोणों से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सेना के बम निरोधक दस्ते सहित विभिन्न टीम मामले पर काम कर रही हैं.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दोहरे बस विस्फोट मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बम विस्फोट के बाद से ही संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. बता दें, उधमपुर में बुधवार देर रात और गुरुवार सुबह आठ घंटे में दो धमाके हुए थे. पहला धमाका बुधवार रात उधमपुर में एक पेट्रोल पंप पर खड़ी एक खाली बस में हुआ, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे.

वहीं, दूसरा धमाका उधमपुर शहर में बस स्टैंड पर खड़ी बस में गुरुवार सुबह हुआ. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने बताया कि शहर में इसी तरह के विस्फोट के आठ घंटे बाद यह धमाका हुआ. धमाके की जानकारी लगते ही जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने दोनों स्थलों का दौरा किया और कहा कि विस्फोटों को अंजाम देने के लिए उच्च विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया होगा. पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हुए विस्फोट से बस की छत और पिछला हिस्सा उड़ गया, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

पढ़ें: उधमपुर में आठ घंटे में दो धमाके, स्टिकी बम के इस्तेमाल की आशंका

घटना के बाद उधमपुर में विस्फोट स्थल पर एडीजीपी सिंह ने पत्रकारों से कहा, पहला विस्फोट बुधवार रात लगभग साढ़े 10 बजे एक पेट्रोल पंप के निकट खड़ी बस में हुआ था. दो लोगों को मामूली चोटें आईं थी लेकिन अब वे खतरे से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि दूसरा विस्फोट पुराने बस स्टैंड इलाके में हुआ. सिंह ने कहा कि विस्फोटों की प्रकृति का पता लगाया जा रहा है और मामले की विभिन्न कोणों से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सेना के बम निरोधक दस्ते सहित विभिन्न टीम मामले पर काम कर रही हैं.

Last Updated : Oct 2, 2022, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.