ETV Bharat / bharat

उपराज्यपाल सिन्हा ने आतंकी हमले में घायलों का अस्पताल में हालचाल जाना - उपराज्यपाल सिन्हा ने घायलों का हालचाल जाना

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी जिले में हुए आतंकी हमले के दौरान घायल हुए लोगों का अस्पताल पहुंचकर हालचाल जाना. उन्होंने परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन देने के साथ ही चिकित्सकों से जानकारी ली.

Lieutenant Governor inquired about the injured
उपराज्यपाल ने घायलों के बारे में ली जानकारी
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 9:05 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 9:21 PM IST

देखें वीडियो

जम्मू : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी जिले में आतंकी हमले में घायल हुए नागरिकों का हालचाल जानने के लिए शनिवार को यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल का दौरा किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सिन्हा ने घायलों के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि प्राचार्य, जीएमसी जम्मू, शशि सूदन और अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने उपराज्यपाल को घायलों - सान्वी शर्मा, प्रिंस शर्मा, रोहित शर्मा और पवन कुमार - की स्वास्थ्य स्थिति और उनके इलाज के बारे में जानकारी दी.

प्रवक्ता ने कहा कि सिन्हा ने अस्पताल प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि घायलों को उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल और सहायता प्रदान की जाए. एक जनवरी को राजौरी के धनगरी गांव में कई घरों पर आतंकवादियों के हमले में चार व्यक्तियों की मौत हो गई थी और सात अन्य घायल हो गए थे. आतंकवादियों द्वारा छोड़ा गया एक आईईडी दो जनवरी की सुबह फट गया, जिसमें दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

डब्ल्यू-20 की अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से मुलाकात की - वहीं जी-20 समूह के संगठन डब्ल्यू-20(महिला-20) की भारतीय अध्यक्ष डॉ संध्या पुरेचा ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता के मुताबिक डॉ संध्या पुरेचा ने लैंगिक समानता पर उपराज्यपाल के साथ जी-20 समूह के आधिकारिक दृष्टिकोण और लक्ष्यों को साझा किया.

उपराज्यपाल ने डब्ल्यू-20 को महिला नीत विकास और एक समान और समतापूर्ण समाज को लेकर उसके प्रयासों को केंद्रशासित प्रदेश में सभी सहयोग और समर्थन सुनिश्चित करने का भरोसा दिया. प्रवक्ता के मुताबिक डॉ पुरेचा ने उपराज्यपाल के साथ जी-20 चर्चाओं में लैंगिक समानता संबंधी विचारों को मुख्यधारा में लाने के प्रयासों को भी साझा किया. उन्होंने जी-20 नेताओं की नीतियों और प्रतिबद्धताओं का भी उल्लेख किया जो लैंगिक समानता और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देती हैं.

ये भी पढ़ें - Rajouri Terrorist Attack : उपराज्यपाल समेत इन राजनेताओं ने की निन्दा

देखें वीडियो

जम्मू : जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी जिले में आतंकी हमले में घायल हुए नागरिकों का हालचाल जानने के लिए शनिवार को यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल का दौरा किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सिन्हा ने घायलों के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि प्राचार्य, जीएमसी जम्मू, शशि सूदन और अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने उपराज्यपाल को घायलों - सान्वी शर्मा, प्रिंस शर्मा, रोहित शर्मा और पवन कुमार - की स्वास्थ्य स्थिति और उनके इलाज के बारे में जानकारी दी.

प्रवक्ता ने कहा कि सिन्हा ने अस्पताल प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि घायलों को उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल और सहायता प्रदान की जाए. एक जनवरी को राजौरी के धनगरी गांव में कई घरों पर आतंकवादियों के हमले में चार व्यक्तियों की मौत हो गई थी और सात अन्य घायल हो गए थे. आतंकवादियों द्वारा छोड़ा गया एक आईईडी दो जनवरी की सुबह फट गया, जिसमें दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

डब्ल्यू-20 की अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से मुलाकात की - वहीं जी-20 समूह के संगठन डब्ल्यू-20(महिला-20) की भारतीय अध्यक्ष डॉ संध्या पुरेचा ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता के मुताबिक डॉ संध्या पुरेचा ने लैंगिक समानता पर उपराज्यपाल के साथ जी-20 समूह के आधिकारिक दृष्टिकोण और लक्ष्यों को साझा किया.

उपराज्यपाल ने डब्ल्यू-20 को महिला नीत विकास और एक समान और समतापूर्ण समाज को लेकर उसके प्रयासों को केंद्रशासित प्रदेश में सभी सहयोग और समर्थन सुनिश्चित करने का भरोसा दिया. प्रवक्ता के मुताबिक डॉ पुरेचा ने उपराज्यपाल के साथ जी-20 चर्चाओं में लैंगिक समानता संबंधी विचारों को मुख्यधारा में लाने के प्रयासों को भी साझा किया. उन्होंने जी-20 नेताओं की नीतियों और प्रतिबद्धताओं का भी उल्लेख किया जो लैंगिक समानता और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देती हैं.

ये भी पढ़ें - Rajouri Terrorist Attack : उपराज्यपाल समेत इन राजनेताओं ने की निन्दा

Last Updated : Jan 7, 2023, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.