जम्मू: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने बुधवार को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए यात्री भवनों के निर्माण की नई परियोजना पर चर्चा की गई.
राजभवन के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने श्रीनगर, जम्मू और रामबन में नए यात्री निवास भवनों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में एसएएसबी (shri amarnathji shrine board) के गणमान्य सदस्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज, पंडित भजन सोपोरी, डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी, डीसी रैना, प्रो. अनीता बिलोरिया, तृप्ता धवन, डॉ. सुदर्शन कुमार, प्रो. विश्व मूर्ति शास्त्री शामिल हुए और अपने बहुमूल्य सुझाव दिए.
सिन्हा ने जम्मू के माजीन में एसएएसबी तीर्थयात्री निवास की नवंबर में आधारशिला रखी थी. 3,200 तीर्थयात्रियों से ज्यादा की क्षमता वाला यात्री निवास रामबन के चंद्रकोट में निर्माणाधीन है जबकि अगस्त में श्रीनगर में 2,800 तीर्थयात्रियों से ज्यादा क्षमता वाले एक और यात्री निवास की आधारशिला रखी गई थी.
यह भी पढ़ें- महबूबा बोलीं- कश्मीर मुद्दा सुलझने तक जारी रहेगा संघर्ष