नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले देवेंद्र सिंह राणा के भाजपा में शामिल होने की संभावना है. नेशनल कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा देने के बाद राणा ने कहा कि उनका 'जम्मू घोषणा पत्र' राजनीतिक खाका है. उन्होंने कहा कि वे अपना राजनीतिक करियर जोखिम में डाल कर भी वह पूरी एकाग्रता से जम्मू घोषणा पत्र पर काम करेंगे.
नगरोटा में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा, 'कोई भी शक्ति मुझे इस लक्ष्य से डिगा नहीं सकती है और मैं एकाग्र होकर इसके लिए काम करूंगा, चाहे इससे मेरा राजनीति करियर ही जोखिम में क्यों न पड़ जाए.'
दरअसल, रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू प्रांत के अध्यक्ष रहे राणा ने पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी सुरजीत सिंह सलाथिया के साथ रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. दोनों के दिल्ली में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- नेशनल कॉन्फ्रेंस को जम्मू में बड़ा झटका, दो प्रमुख नेताओं ने पार्टी छोड़ी
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई राणा ने कहा, 'जम्मू घोषणा पत्र जम्मू कश्मीर के सभी क्षेत्रों और उप क्षेत्रों की इच्छा और महत्वकांक्षा के सम्मान के लिए आगे बढ़ने का रास्ता है, जिसमें किसी के साथ राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक प्रभुत्व के आधार पर भेदभाव नहीं होगा.'
(पीटीआई-भाषा)