ETV Bharat / bharat

JK : सब इंस्पेक्टर पर हमला करने वाले आतंकियों की हुई पहचान, डीजीपी बोले- मिलेगा इंसाफ - दिलबाग सिंह

श्रीनगर शहर के बीचोंबीच एक आतंकवादी द्वारा एक पुलिस उपनिरीक्षक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने हमला करने वाले आतंकियों की पहचान कर ली है. जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों ने इस हमले की निंदा की है.

श्रीनगर आतंकी हमला
श्रीनगर आतंकी हमला
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 8:59 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 9:06 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि श्रीनगर में सब इंस्पेक्टर पर हमला करने वाले आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा, यह दुखद है कि एक बहादुर युवा अधिकारी जो अभी भी पुलिसिंग की बारीकियां सीख रहा था, मारा गया. सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और उन्होंने हत्यारों की पहचान कर ली है.

दिलबाग सिंह का बयान

सिंह ने कहा, हमलावरों को जल्द ही कार्रवाई के लिए ले जाया जाएगा. कश्मीर में आतंकवादी मॉड्यूल हैं जो सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमले करते हैं. हमने पहले ऐसे मॉड्यूल को बेअसर कर दिया था, इस मॉड्यूल से भी निपटा जाएगा.

जिला पुलिस लाइन श्रीनगर में पुष्पांजलि समारोह के दौरान डीजीपी दिलबाग सिंह और अन्य वरिष्ठ सुरक्षा और नागरिक अधिकारियों ने शहीद पुलिस अधिकारी को श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के खानयार इलाके में रविवार को एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को एक आतंकवादी ने बेहद करीब से गोली मार दी, जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी ने सब-इंस्पेक्टर को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल सब-इंस्पेक्टर को सौरा के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों ने पुलिस उपनिरीक्षक की हत्या की निंदा की

नेशनल कांफ्रेंस ने ट्वीट किया, 'हम उपनिरीक्षक अर्शिद अहमद की हत्या की कायरना हरकत और निरर्थक हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं. हम कर्तव्य निभाते हुए जान गंवाने वाले जाबांज पुलिस कर्मी के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस कष्ट को सहने की शक्ति मिले.'

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी इस हमले की निंदा की. उन्होंने ट्वीट किया, 'श्रीनगर शहर में हुए कायराना हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के उप निरीक्षक अर्शिद मीर की ड्यूटी के दौरान हुई मौत की खबर सुन दुख हुआ. वादों से युक्त एक युवा जिंदगी, एक और शोक संतप्त परिवार. अल्लाह अर्शिद को जन्नत बख्शें.'

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मृतक पुलिस अधिकारी के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ' खानयार इलाके में आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर पुलिस के उप निरीक्षक अर्शिद अहमद की हत्या की खबर सुनकर दुखी हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले और मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है.'

पढ़ें :- श्रीनगर आतंकी हमला : सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, घटना CCTV में कैद

पीपुल्स कांफ्रेंस ने हत्या की निंदा करते हुए ट्वीट किया, 'हम जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक अर्शिद अहमद पर हुए कायराना आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं. हम शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थना उनके साथ है.'

पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा,'उपनिरीक्षक अर्शिद अहमद शहीद हैं. अल्ला उन्हें जन्नत बख्शें. आतंकवादियों ने एक बार फिर अनाथों की सेना में वृद्धि की है.'

भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने पुलिस उपनिरीक्षक की हत्या की निंदा की और इसे कायराना हरकत करार दिया.

ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि हाताश आतंकवादी अब निहत्थे पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति अहमद की आत्मा की शांति के लिए प्रर्थना की.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि श्रीनगर में सब इंस्पेक्टर पर हमला करने वाले आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा, यह दुखद है कि एक बहादुर युवा अधिकारी जो अभी भी पुलिसिंग की बारीकियां सीख रहा था, मारा गया. सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और उन्होंने हत्यारों की पहचान कर ली है.

दिलबाग सिंह का बयान

सिंह ने कहा, हमलावरों को जल्द ही कार्रवाई के लिए ले जाया जाएगा. कश्मीर में आतंकवादी मॉड्यूल हैं जो सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमले करते हैं. हमने पहले ऐसे मॉड्यूल को बेअसर कर दिया था, इस मॉड्यूल से भी निपटा जाएगा.

जिला पुलिस लाइन श्रीनगर में पुष्पांजलि समारोह के दौरान डीजीपी दिलबाग सिंह और अन्य वरिष्ठ सुरक्षा और नागरिक अधिकारियों ने शहीद पुलिस अधिकारी को श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के खानयार इलाके में रविवार को एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को एक आतंकवादी ने बेहद करीब से गोली मार दी, जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी ने सब-इंस्पेक्टर को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल सब-इंस्पेक्टर को सौरा के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों ने पुलिस उपनिरीक्षक की हत्या की निंदा की

नेशनल कांफ्रेंस ने ट्वीट किया, 'हम उपनिरीक्षक अर्शिद अहमद की हत्या की कायरना हरकत और निरर्थक हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं. हम कर्तव्य निभाते हुए जान गंवाने वाले जाबांज पुलिस कर्मी के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस कष्ट को सहने की शक्ति मिले.'

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी इस हमले की निंदा की. उन्होंने ट्वीट किया, 'श्रीनगर शहर में हुए कायराना हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के उप निरीक्षक अर्शिद मीर की ड्यूटी के दौरान हुई मौत की खबर सुन दुख हुआ. वादों से युक्त एक युवा जिंदगी, एक और शोक संतप्त परिवार. अल्लाह अर्शिद को जन्नत बख्शें.'

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मृतक पुलिस अधिकारी के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ' खानयार इलाके में आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर पुलिस के उप निरीक्षक अर्शिद अहमद की हत्या की खबर सुनकर दुखी हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले और मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है.'

पढ़ें :- श्रीनगर आतंकी हमला : सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, घटना CCTV में कैद

पीपुल्स कांफ्रेंस ने हत्या की निंदा करते हुए ट्वीट किया, 'हम जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक अर्शिद अहमद पर हुए कायराना आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं. हम शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थना उनके साथ है.'

पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा,'उपनिरीक्षक अर्शिद अहमद शहीद हैं. अल्ला उन्हें जन्नत बख्शें. आतंकवादियों ने एक बार फिर अनाथों की सेना में वृद्धि की है.'

भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने पुलिस उपनिरीक्षक की हत्या की निंदा की और इसे कायराना हरकत करार दिया.

ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि हाताश आतंकवादी अब निहत्थे पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने मृतक के परिवार के प्रति अहमद की आत्मा की शांति के लिए प्रर्थना की.

Last Updated : Sep 13, 2021, 9:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.