श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी (SIA) के गठन को रविवार को मंजूरी दे दी गई. एसआईए केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करने की नोडल एजेंसी होगी. आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में प्रशासनिक समिति की बैठक में गृह मंत्रालय के इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. बैठक में उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर, मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता, एवं प्रधान सचिव नीतीश कुमार भी शामिल हुए.
गृह मंत्रालय ने राज्य में एसआईए के गठन के लिए विभिन्न श्रेणियों के तहत नए पद सृजित करने का प्रस्ताव रखा था. विज्ञप्ति के अनुसार, एसआईए के दो डिवीजन होंगे. पहला डिवीजन जम्मू के लिए और दूसरा कश्मीर के लिए होगा. प्रत्येक डिवीजन की अगुवाई एसएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे. प्रशासनिक समिति ने विभिन्न श्रेणियों में 252 पदों के सृजन को अनुमति दी है.
यह भी पढ़ें- देशद्रोही लेख मामले SIA ने द कश्मीर वाला के अंतरिम संपादक से पूछताछ की