लखनऊः अक्सर विवादों में रहने वाला उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड एक बार फिर चर्चा में है. शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिज़वी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष पर माफिया अतीक अहमद के गुर्गों के साथ मिलकर काम करने का गंभीर आरोप लगाया है. आरोप के साथ ही त्यागी ने चेयरमैन अली ज़ैदी के साथ अतीक अहमद के करीबी मोहम्मद जौहर की तस्वीरें भी उजागर की है.
अली ज़ैदी ने हाल ही में अपने एक साल के कार्यकाल का ब्यौरा मीडिया के सामने रखा।. अली ज़ैदी ने इस दौरान वसीम रिज़वी और पूर्व की सरकारों व मंत्रियों पर माफियाओं के साथ सांठगांठ कर काम करने के आरोप लगाए. तत्कालीन चेयरमैन वसीम रिज़वी की शह पर प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद द्वारा इमामबाड़ा पर कब्ज़ा कराने और वहां कांप्लेक्स खड़ा करने की बात कही गई.
चेयरमैन अली ज़ैदी ने लखनऊ में बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी के नाम भी वक्फ की संपत्तियों पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया. हालांकि गुरुवार को जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने मीडिया से अली जैदी की कई तस्वीरें साझा की. त्यागी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा चेयरमैन अली ज़ैदी की माफिया अतीक अहमद के करीबियों और साथियों से गहरे संबंध है.
त्यागी ने कहा कि तस्वीरें झूठ नहीं बोलती और यह तस्वीरें अतीक अहमद के साथी मोहम्मद जौहर की अली ज़ैदी के साथ की है. त्यागी ने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड माफियाओं के साथ मिलकर काम कर रहा है और सरकार को वक्फ एक्ट को खत्म कर के सभी वक्फ संपत्तियों को अपने अधीन कर लेना चाहिए.
ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और मौजूदा चेयरमैन अली ज़ैदी ने कहा कि दर्जनों लोग दिनभर में मेरे साथ तस्वीरें खिंचवाते है. उन्होंने कहा कि वैसे तो वह इस नाम के कई लोगों को जानते है लेकिन अगर कोई अतीक अहमद का करीबी है तो जांच एजेंसियां से इसकी जांच करा ली जाए. अली ज़ैदी ने कहा कि अगर कोई अतीक अहमद का करीबी निकलता है तो मेरे साथ उसके संबंधों की भी जांच करा ली जाए.
ये भी पढ़ेंः UP Municipal Election 2023: दूसरे चरण का मतदान, महापौर प्रत्याशी सीमा प्रधान ने पुलिस पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया