ETV Bharat / bharat

JioPhone Next : दिवाली से शुरू होगी बिक्री, कितने कमाल का फोन, इतनी कीमत, जानें सब कुछ - मुकेश अंबानी

रिलायंस ने अपनी बहुप्रतीक्षित JioPhone Next की लांचिंग का ऐलान कर दिया है. दिवाली के दिन यानी 4 नवंबर से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. JioPhone Next की कीमत 6499 रुपये रखी गई है. हालांकि ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि इसे आसान किस्तों में भी खरीदा जा सकेगा. इस रिपोर्ट से जानें कैसे JioPhone Next होगा आपका.

Jio
Jio
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 7:42 PM IST

नई दिल्ली : जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) दिवाली से 6499 रुपये में उपलब्ध होगा. यह कीमत हालांकि बिना किस्तों पर फोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए होगी. जियो और गूगल ने शुक्रवार को एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी है.

जियो ने एक बयान में बताया कि ग्राहक किस्तों में भी जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन को खरीद सकते है. ग्राहकों को इसके लिए शुरू में 1999 रुपये देने होंगे और शेष राशि 18 से 24 महीनों की किस्तों में दी जा सकेगी. दोनों कंपनियों ने सयुंक्त बयान में कहा कि ऐसा पहली बार है जब कम कीमत वाले किसी फोन को किस्तों के जरिये खरीदने का विकल्प दिया जा रहा है.

यह विकल्प फोन खरीदने के मूल्य को किफायती और एक आम फोन की कीमत के लगभग बराबर बनाता है. कंपनी के अनुसार इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम चिपसेट पर तैयार किया गया है और देशभर के सभी जियोमार्ट डिजिटल रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि मुझे खुशी है कि गूगल और जियो की टीमें भारतीयों के लिए त्योहारी सीजन के दौरान इस फोन को समय पर लाने में सफल रही हैं. कोविड-19 महामारी के कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियों के बावजूद हम सफल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से 135 करोड़ भारतीयों के जीवन को समृद्ध, सक्षम और सशक्त बनाने के लिए डिजिटल क्रांति की शक्ति में गहरा विश्वास है. पहले हमने ऐसा इंटरनेट के माध्यम से किया था और इस बार हम फिर से स्मार्टफोन के जरिए करेंगे.

यहां से करें खरीददारी

JioPhone Next स्मार्टफोन को नजदीकी Jio Mart Digital रिटेलर्स स्टोर या फिर Jio की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com/Next से रजिस्टर करके खरीदा जा सकेगा. इस फोन को कंपनी द्वारा जारी व्हाट्सऐप नंबर के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है.

कौन-कौन से प्लान उपलब्ध

Always on Plan : इस प्लान में ग्राहक को 18 माह के 350 रुपये और 24 माह के लिए 300 रुपये देने होंगे. ग्राहक को प्लान के साथ 5GB डेटा और 100 मिनट प्रतिमाह वॉयस कॉलिंग मिलेगी.

Large Plan : इसमें 18 माह की किस्त पर 500 और 24 माह की किस्त पर 450 रुपये प्रतिमाह देने होंगे. इस प्लान में 1.5GB डेली डेटा मिलेगा और साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.

XL प्लान : इस प्लान में डेली 2GB मिलेगा. इस प्लान में 18 माह की किस्त के लिए 550 रुपये और 24 माह की किस्त के लिए 500 रुपये प्रतिमाह देने होंगे.

XXL प्लान : इस प्लान में 2.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी. इसमें 18 माह के लिए 600 रुपये और 24 माह के लिए 550 रुपये की प्रतिमाह किस्त देनी होगी.

यह भी पढ़ें-बजाज ऑटो ने लॉन्च किए Pulsar 250 के दो नए मॉडल, जानें कीमत

दो सिम वाला स्मार्टफोन

Jiophone Next में दो सिम स्लॉट दिए गए हैं. इसमें आप किसी भी एक स्लॉट में Jio SIM के अलावा किसी दूसरी कंपनी का SIM भी इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि एक सिम स्लॉट में Jio SIM जरूर डालना पड़ेगा. वहीं डेटा कनेक्शन सिर्फ जियो सिम (JIO SIM) से ही मिलेगा. मतलब यह कि दूसरी कंपनी के सिम को केवल कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे.

नई दिल्ली : जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) दिवाली से 6499 रुपये में उपलब्ध होगा. यह कीमत हालांकि बिना किस्तों पर फोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए होगी. जियो और गूगल ने शुक्रवार को एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी है.

जियो ने एक बयान में बताया कि ग्राहक किस्तों में भी जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन को खरीद सकते है. ग्राहकों को इसके लिए शुरू में 1999 रुपये देने होंगे और शेष राशि 18 से 24 महीनों की किस्तों में दी जा सकेगी. दोनों कंपनियों ने सयुंक्त बयान में कहा कि ऐसा पहली बार है जब कम कीमत वाले किसी फोन को किस्तों के जरिये खरीदने का विकल्प दिया जा रहा है.

यह विकल्प फोन खरीदने के मूल्य को किफायती और एक आम फोन की कीमत के लगभग बराबर बनाता है. कंपनी के अनुसार इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम चिपसेट पर तैयार किया गया है और देशभर के सभी जियोमार्ट डिजिटल रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि मुझे खुशी है कि गूगल और जियो की टीमें भारतीयों के लिए त्योहारी सीजन के दौरान इस फोन को समय पर लाने में सफल रही हैं. कोविड-19 महामारी के कारण वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियों के बावजूद हम सफल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से 135 करोड़ भारतीयों के जीवन को समृद्ध, सक्षम और सशक्त बनाने के लिए डिजिटल क्रांति की शक्ति में गहरा विश्वास है. पहले हमने ऐसा इंटरनेट के माध्यम से किया था और इस बार हम फिर से स्मार्टफोन के जरिए करेंगे.

यहां से करें खरीददारी

JioPhone Next स्मार्टफोन को नजदीकी Jio Mart Digital रिटेलर्स स्टोर या फिर Jio की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com/Next से रजिस्टर करके खरीदा जा सकेगा. इस फोन को कंपनी द्वारा जारी व्हाट्सऐप नंबर के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है.

कौन-कौन से प्लान उपलब्ध

Always on Plan : इस प्लान में ग्राहक को 18 माह के 350 रुपये और 24 माह के लिए 300 रुपये देने होंगे. ग्राहक को प्लान के साथ 5GB डेटा और 100 मिनट प्रतिमाह वॉयस कॉलिंग मिलेगी.

Large Plan : इसमें 18 माह की किस्त पर 500 और 24 माह की किस्त पर 450 रुपये प्रतिमाह देने होंगे. इस प्लान में 1.5GB डेली डेटा मिलेगा और साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.

XL प्लान : इस प्लान में डेली 2GB मिलेगा. इस प्लान में 18 माह की किस्त के लिए 550 रुपये और 24 माह की किस्त के लिए 500 रुपये प्रतिमाह देने होंगे.

XXL प्लान : इस प्लान में 2.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी. इसमें 18 माह के लिए 600 रुपये और 24 माह के लिए 550 रुपये की प्रतिमाह किस्त देनी होगी.

यह भी पढ़ें-बजाज ऑटो ने लॉन्च किए Pulsar 250 के दो नए मॉडल, जानें कीमत

दो सिम वाला स्मार्टफोन

Jiophone Next में दो सिम स्लॉट दिए गए हैं. इसमें आप किसी भी एक स्लॉट में Jio SIM के अलावा किसी दूसरी कंपनी का SIM भी इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि एक सिम स्लॉट में Jio SIM जरूर डालना पड़ेगा. वहीं डेटा कनेक्शन सिर्फ जियो सिम (JIO SIM) से ही मिलेगा. मतलब यह कि दूसरी कंपनी के सिम को केवल कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.