जींद (हरियाणा) : किसानों ने अपने प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड से एक दिन पहले शनिवार को हरियाणा में जींद जिले के उचाना कलां क्षेत्र में एक पूर्वाभ्यास किया. किसानों का मत है कि इस बार ट्रैक्टर परेड का नेतृत्व महिला किसान करेंगी. यह स्थिति हरियाणा व केंद्र सरकारों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है.
एक किसान ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि कल परेड में लगभग 5000 ट्रैक्टर और 20,000 किसान हिस्सा लेंगे. हम विरोध के लिए तैयार हैं और हमारा विरोध तीन कृषि कानूनों के खिलाफ है. एक किसान ने कि महिलाएं इस विरोध का नेतृत्व कर रही हैं. हम सरकार को दिखाना चाहते हैं कि हम टूटे नहीं हैं. विरोध जारी है.
26 जनवरी को हुई थी हिंसा
इससे पहले 26 जनवरी को प्रदर्शनकारियों ने नई दिल्ली में प्रवेश करने के लिए बैरिकेड्स तोड़ दिए और कई हिस्सों में पुलिस से भिड़ गए थे. किसानों द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली के विरोध के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शनकारियों ने प्रतिष्ठित मुगल काल के स्मारक लाल किले में भी प्रवेश किया था और इसकी प्राचीर से अपने झंडे फहराए थे.
किसान 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले साल तीन नए अधिनियमित कृषि कानूनों के खिलाफ, किसान उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम 2020. मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम 2020 पर किसान अधिकारिता और संरक्षण) समझौता को लेकर किसान नेताओं और केंद्र ने कई दौर की बातचीत की लेकिन गतिरोध बना हुआ है.
सील हुई हरियाणा की सीमाएं
75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) को लेकर हरियाणा पुलिस ने दिल्ली और यूपी से लगते बॉर्डर पर सुरक्षा को बढ़ा दी गई है. पलवल में पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत के आदेश पर जगह-जगह नाके लगाए गए हैं. हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली बॉर्डर पर वाहनों की गहना से चेकिंग की जा रही है. बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 15 अगस्त को फरीदाबाद में तिरंगा फहराएंगे.
यह भी पढ़ें- 75वां स्वतंत्रता दिवस : सुरक्षा के मद्देनजर कई राज्यों में हाई अलर्ट, तलाशी अभियान जारी
दिल्ली में की गई तैयारियां
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर लोकल बसों एवं डीटीसी की बसें 14 अगस्त की रात 12 बजे से 15 अगस्त सुबह 11 बजे तक आईएसबीटी और रिंग रोड के बीच नहीं चलेंगी. वहीं लाल किला, जामा मस्जिद और रेलवे स्टेशन पर खत्म होने वाली बसों को जेएलएन मार्ग, मोरी गेट और बोल्वर्ड रोड पर समाप्त कर दिया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चलती रहेगी. लेकिन मेट्रो स्टेशन की पार्किंग 14 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 15 अगस्त की दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगी.