ETV Bharat / bharat

Raghuvar Das On Bemetara Visit: झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास बेमेतरा दौरे पर, भूपेश बघेल को बताया कांग्रेस का एटीएम - पीएम मोदी

Raghuvar Das On Bemetara Visit: झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने भूपेश बघेल को कांग्रेस का एटीएम बताया. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने झूठ बोलकर सरकार बनाई है. Bhupesh Baghel ATM of National Congress

Former CM of Jharkhand Raghuvar Das
झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 4:05 PM IST

Updated : Sep 20, 2023, 4:21 PM IST

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास बेमेतरा दौरे पर

बेमेतरा: झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए बेमेतरा पहुंचे. यहां उन्होंने बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम बघेल को राष्ट्रीय कांग्रेस का एटीएम कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार भ्रष्टाचार में संलिप्त है.

दिल्ली दरबार को जाता है पैसा: बुधवार को बेमेतरा में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार दिल्ली दरबार का एटीएम है. ये सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में संलिप्त है. इस सरकार के भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी का आधा पैसा दिल्ली दरबार को जाता है."

सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने लिया झूठ का सहारा: रघुवर दास ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है. सत्ता में आने के लिए कांग्रेसियों ने ताम्रध्वज साहू को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी. वहीं, टीएस सिंहदेव के संबंध में अंबिकापुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री बनाने का सपना दिखाकर वोट लिया. लोगों को गुमराह कर भूपेश बघेल को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया."

छतीसगढ़ में शराब और सट्टेबाजी का कारोबार फल फूल रहा है. छत्तीसगढ़ में बघेल बैंक है. शराब, कोयला के कमीशन का पैसा दिल्ली दरबार पहुंचता है. भ्रष्टाचार का आलम यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का ओएसडी आज जेल में हैं. -रघुवर दास, झारखंड के पूर्व सीएम

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव नाराज, जानिए वजह
TS Singhdeo Taunt on BJP: यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा डबल इंजन सरकार की बात तो छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने इशारे में लगाए बड़े आरोप
Raman Singh Targets Congress: टीएस सिंहदेव ने की पीएम मोदी की तारीफ, अब कांग्रेस सिंहदेव का दबा रही गला, उनसे मंगवा रही माफी: पूर्व सीएम रमन सिंह

बिरनपुर घटना का किया जिक्र: झारखंड के पूर्व सीएम ने बिरनपुर की घटना को लेकर भी बघेल सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बिरनपुर में साहू समाज के सदस्य की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. कांग्रेस ने 50 सालों से जनता को लूटा है. अब समय आ गया है कि बीजेपी को मौका मिले.

झारखंड के पूर्व सीएम ने बेमेतरा में हुई प्रेसवार्ता के दौरान पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने महिला आरक्षण बिल को लेकर भी पीएम मोदी की सराहना की. उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी कि सनातन धर्म आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जवाब देगी कि ये सनातन धर्म क्या है? बता दें कि झारखंड के पूर्व सीएम के बयान पर अब तक कांग्रेस नेताओं की कोई प्रतिक्रिया नहीं सामने आई है.

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास बेमेतरा दौरे पर

बेमेतरा: झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए बेमेतरा पहुंचे. यहां उन्होंने बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सीएम बघेल को राष्ट्रीय कांग्रेस का एटीएम कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार भ्रष्टाचार में संलिप्त है.

दिल्ली दरबार को जाता है पैसा: बुधवार को बेमेतरा में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार दिल्ली दरबार का एटीएम है. ये सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में संलिप्त है. इस सरकार के भ्रष्टाचार, कमीशन खोरी का आधा पैसा दिल्ली दरबार को जाता है."

सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने लिया झूठ का सहारा: रघुवर दास ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है. सत्ता में आने के लिए कांग्रेसियों ने ताम्रध्वज साहू को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी. वहीं, टीएस सिंहदेव के संबंध में अंबिकापुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री बनाने का सपना दिखाकर वोट लिया. लोगों को गुमराह कर भूपेश बघेल को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया."

छतीसगढ़ में शराब और सट्टेबाजी का कारोबार फल फूल रहा है. छत्तीसगढ़ में बघेल बैंक है. शराब, कोयला के कमीशन का पैसा दिल्ली दरबार पहुंचता है. भ्रष्टाचार का आलम यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का ओएसडी आज जेल में हैं. -रघुवर दास, झारखंड के पूर्व सीएम

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव नाराज, जानिए वजह
TS Singhdeo Taunt on BJP: यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा डबल इंजन सरकार की बात तो छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने इशारे में लगाए बड़े आरोप
Raman Singh Targets Congress: टीएस सिंहदेव ने की पीएम मोदी की तारीफ, अब कांग्रेस सिंहदेव का दबा रही गला, उनसे मंगवा रही माफी: पूर्व सीएम रमन सिंह

बिरनपुर घटना का किया जिक्र: झारखंड के पूर्व सीएम ने बिरनपुर की घटना को लेकर भी बघेल सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बिरनपुर में साहू समाज के सदस्य की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. कांग्रेस ने 50 सालों से जनता को लूटा है. अब समय आ गया है कि बीजेपी को मौका मिले.

झारखंड के पूर्व सीएम ने बेमेतरा में हुई प्रेसवार्ता के दौरान पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने महिला आरक्षण बिल को लेकर भी पीएम मोदी की सराहना की. उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी कि सनातन धर्म आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में जवाब देगी कि ये सनातन धर्म क्या है? बता दें कि झारखंड के पूर्व सीएम के बयान पर अब तक कांग्रेस नेताओं की कोई प्रतिक्रिया नहीं सामने आई है.

Last Updated : Sep 20, 2023, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.